10th Class Ki Marksheet : आरबीएसई 10th क्लास बोर्ड की मार्कशीट घर बैठे कैसे मंगवाए ?

Rbse Board 10th Class Ki Marksheet Online Kaise Mangwaye : जब कभी भी आपकी 10th क्लास की मार्कशीट खो जाती या फिर किसी कारण वश आपकी मार्कशीट फट जाती है, तो दोस्तों अब आप अपनी बोर्ड क्लास की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन ऑर्डर करके डाक द्वारा अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

आप अपने घर बैठे राजस्थान बोर्ड की दसवीं क्लास या बारहवीं क्लास की मार्कशीट कैसे मंगवाए या फिर माइग्रेशन कार्ड कैसे मंगवाएं ? इसी से बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारा आज का लेख शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

RBSE Board 10th Class Ki Marksheet Online kaise Mangwaye ?

अगर आप भी RBSE Board की 10th Class की मार्कशीट डाक के द्वारा अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने घर बैठे डाक के द्वारा बस कुछ ही दिनों में अपनी 10वीं कक्षा की डुप्लीकेट मार्कशीट अपने घर मंगवा सकते हैं।

RBSE Board 10th Class Ki Marksheet Online Order Process In Hindi

1st Step:- आप सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर या अपने लैपटॉप में कोई भी एक ब्राउज़र खोल लें।

2nd Step:- अब ब्राउज़र में सर्च करें – RBSE – इसके तुरंत बाद आपके सामने राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट आ जायेगी उसे ऑपन करें। या आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिये गये link पर क्लिक करें – 10th Class ki Marksheet Order Website – क्लिक करें

3rd Step :- वेबसाइट ऑपन होने के बाद आपके सामने Rbse Board की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा – नीचे दिए गये एक स्क्रीनशोर्ट की तरह।

10th Class Ki Marksheet

4th Step :- इस होम पेज पर अब आपको “Duplicate Document And Correction” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। (जो की ऊपर वाले मेनू बार में होगा)

इसके बाद आप “Online Applicaton for Duplicate Documents and fees Payments for Correction” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

10th Online applicaton for duplicate documents and fees payments for correction

5th Step :- इसके बाद आप Feel Application Form For Duplicate Document ऑप्शन पर क्लिक करें।

10th Online applicaton for duplicate marksheet

इसके बाद आपके सामने एक Application Form ऑपन होगा, इसे भरे और Save करें।

इस फॉर्म में आपको अपनी Personal Details, 10th Marksheet Details, Contact Details & Address Details दर्ज करनी हैं।

Rbse 10th Class Duplicate Marksheet Order Website link – क्लिक करें

Rbse 10th class Marksheet online order form

6th Step :- इस फॉर्म को भरने के बाद आप अपने Application फॉर्म का Preview देख सकते है।

जिसमें आप यह पता कर सकते हैं, कि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियां सही है या नहीं अगर यह सभी जानकारियां सही है तो आप अब पैमेंट भुगतान ऑप्शन पर क्लिक करें।

Hindi Diwas: जानें क्यों, कब और कैसे मनाया जाता है हिंदी दिवस

7th Step :- आपको RBSE Board 10th Class Ki Marksheet Online Mangwane के लिए 300 रूपये का भुगतान करना होगा। यह भुगतान आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।

8th Step :- जब आपका भुगतान जैसे हो सफल हो जायेगा, आपके सामने एक Challan Status आ जायेगा। इसे आप अपने मोबाइल फोन या फिर अपने कंप्यूटर में प्रिंट करके रख या फिर स्क्रीनशॉर्ट लेकर रख लीजिए एल क्योंकि यह आपके आगे काम आ सकता है।

आखरी शब्द

उम्मीद करते हूं ,दोस्तों की आप सब ने Rbse Board 10th Class Ki Marksheet Online Order Karana जान लिया होगा। अगर आपको अब भी किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप नीचे कमेंट कर हमे जरूर बताएं।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आज का हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ताकि वह भी जान सके की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, राजस्थान से 10th Class Ki Marksheet Online Order karke kaise मगवातें है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page