Aarogya Mela Jaipur 2023 : चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन – जयपुर में 20 से 23 अप्रेल तक?

Aarogya Mela Jaipur 2023 – आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा, राजस्थान सरकार द्वारा व पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर में 20 से 23 अप्रेल तक 4 दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन किया जायेगा।

आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर जितेंद्र सिंह कोठारी ने कहा कि सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस मेले का गुरुवार 20 अप्रेल 2023 को आयुष राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग उद्घाटन करेंगे…!

वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में उप महानिदेशक आयुष मंत्रालय भारत सरकार श्री सत्यजीत पॉल व आयुष विभाग की शासन सचिव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी।

Aarogya Mela Jaipur 2023 | चार दिवसीय मेले का आयोजन

चार दिवसीय इस मेले में आयुष चिकित्सा से संबंधित पांचों पद्धतियों आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग व प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क उपचार व परामर्श तथा निःशुल्क दवा वितरण भी किया जायेगा।

इसके अतरिक्त राष्ट्रीय आरोग्य मेले में स्वास्थ्य विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, आयुष उद्योग प्रदर्शनी, नि:शुल्क नाड़ी परीक्षण, पंचकर्म चिकित्सा विज्ञान, प्रकृति परीक्षण, पाक रसायन विज्ञान, विभिन्न औषधीय वनस्पति की जानकारी, मेला स्थल पर योग का सजीव प्रदर्शन, दांत निकालने के लिए जालंधर बंध पद्धति का प्रशिक्षण जैसे आयोजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

मेले में आगंतुकों के मनोरंजन के लिए राज्य के विभिन्न राजकीय और निजी आयुष कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

जयपुर में चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेला प्रतिदिन प्रातः 9ः30 बजे से शाम 6ः00 बजे तक चलेगा…!

Leave a Comment

You cannot copy content of this page