Amul Milk Price Per Litre: आज का अमूल दूध का भाव प्रति लीटर

Amul Milk Price Per Litre | अमूल मिल्क प्राइस रेट पर लीटर: अमूल ने अमूल दूध के दाम 3 रूपये लीटर पर फिर बढ़ा दिए हैं। गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव ने बताया कि नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही हैं। अब Amul Gold की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, Amul Taaza की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, वहीं अमूल गाय के दूध की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर तय की गई है।

Amul milk price

 

 

अमूल दूध की कीमत बढ़ाने का कारण क्या है?

अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने का कारण बताया की -‘ऑपरेशन व प्रोडक्शन की कुल लागत में वृद्धि के कारण दूध के दाम बढ़ाये जा रहे हैं। पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत लगभग 20 प्रतिशत बढ़ चुकी है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि इनपुट लागत में बढ़ने के कारण उनकी मेंबर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में इस बार 8 से 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Amul Milk Price Per Litre: आज का अमूल दूध का भाव प्रति लीटर

अमूल द्वारा की गई वृद्धि के साथ अब फुल क्रीम अमूल मिल्क प्राइस प्रति लीटर अब 66 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

Amul Milk Price Per Litre Today 
प्रोडक्ट्सरेट
अमूल गोल्ड66₹/ लीटर
भैंस का दूध70₹/ लीटर
गाय का दूध55₹/ लीटर

पिछले 10 महीने में 12 रुपये महंगा हुआ : अमूल दूध

पिछले दस महीनों में अमूल दूध के दाम 12 रुपये तक बढ़े हैं। इससे पहले करीब 7 साल तक अमूल दूध के दाम नहीं बढ़े थे। दूध की कीमतों में अप्रैल 2013 व मई 2014 के बीच 8 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। चूंकि गर्मियों में दूध का उत्पादन घट जाता है, इस वजह से दुग्ध कंपनियों को पशुपालकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में अमूल दूध की कीमतों में और वृद्धि की आशंका है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page