Atiq Ahmad News : अतीक अहमद को मारने की 4 वजहें जो बताती हैं, हत्या के पीछे दुश्मन या फिर कोई अपना

Atiq Ahmad News In Hindi: माफिया अतीक अहमद ने साल 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान एक पत्रकार से कहा कि उसका एनकाउंटर होगा या पुलिस मारेगी, या फिर कोई अपनी बिरादरी का सिरफिरा। अब 19 साल बाद पुलिस कस्टडी में अतिक को हत्या हुई, तो ये बयान दोबारा सुखियों में हैं।

3 युवकों ने अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने के बाद तुरंत सरेंडर कर दिया। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी व अरुण मौर्य बताए जाते है। लेकिन अब तक इस हत्या का उद्देश्य पता नहीं चल पाया है। लेकिन मीडिया में Atiq अहमद की हत्या के 4 संभावित कारण बताए जा रहे है।

Atiq Ahmad News In Hindi
अरुण मौर्य, सनी और लवनेश तिवारी फोटो

अतीक अहमद व अशरफ की हत्या के 4 संभावित कारण हो सकते है जो काफी चर्चा में है.…

किसी पुरानी दुश्मनी के चलते किसी ने अतीक अहमद हत्या करवाई हो ?

मात्र 17 साल की उम्र में अतीक अहमद पर हत्या का पहला केस साल 1979 में दर्ज हुआ था। तब से लेकर अब तक अतीक अहमद के खिलाफ जबरन वसूली, जमीन हड़पने, अपहरण करने ओर हत्या सहित करीब 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे।

करीब पूरे यूपी में अतीक अहमद की दबंगाई प्रभावशाली रही है। इससे उनके दुश्मनों की कोई कमी नहीं रही…!

वहीं उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस अतीक अहमद पर तेजी से कार्रवाई कर रही थी। ऐसे में अतीक अहमद का कुनबा बिखरा हुआ व शूटर्स भागे हुए थे…!

ऐसे में संभावना जताई जा सकती है की : किसी पुराने दुश्मनी के लिए बदला लेने का ये समय बिल्कुल ठीक था और उसने अतीक अहमद व अशरफ की हत्या करवा दी हो…!

Atiq Ahmed Murder Video : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का लाइव मर्डर, देखें वीडियो

अतीक अहमद से पूछताछ में किसी और के पर्दाफाश होने का खतरा बन रहा हो ?

बताया जा रहा है की ई डी ने बुधवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उसके करीबियों के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस छापेदारी के दौरान करीब 84.68 लाख कैश, 60 लाख के गोल्ड डायमंड, ज्वेलरी, 2.85 करोड़ के कागजात जब्त किये।

इसके अलावा अतीक अहमद के लखनऊ में बने करीब 47 लाख कीमत के मकान को भी जब्त किया गया। वहीं अतीक अहमद की करीब 100 बेनामी संपत्तियां भी जब्त है।

वहीं अतीक अहमद व अशरफ काफी दिनों से जेल में थे। उनके 4 बेटे भी जेल में हैं। इसके बावजूद इनका आपराधिक कारोबार का धंधा चल रहा था।

ऐसे में संभावना जताई जाती है की : अतीक अहमद के किसी साथी को पर्दाफाश होने का खतरा रहा हो। इसी डर के कारण उसने शूटर्स को सुपारी देकर अतीक की हत्या करवाई हो।

उमेश हत्याकांड में फरार किसी साथी ने हत्या करवाई हों।

राजूपाल मामले में गवाही देने वाले उमेशपाल की हत्या 24 फरवरी 2023 को प्रयाग राज में 7 शूटर्स ने की, उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनमें से 4 का एनकाउंटर कर दिया। लेकिन तीन शूटर्स अब भी पुलिस से फरार हैं। इनके नाम कुछ इस प्रकार है: साबिर, गुड्‌डू मुस्लिम ओर अरमान।

अतीक व अशरफ की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फरार साबिर, गुड्‌डू मुस्लिम या अरमान में से किसी ने शूटर्स के जरिए अतीक की हत्या करवा दी हो, ताकि पुलिस प्रेशर में आ जाये।

वही हत्या के बाद माहौल भी ऐसा बन गया है की राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई है। ऐसे में पुलिस अब इन फरार शूटर्स का एन काउंटर करने से बचेगी। यानी की फरार शूटर्स को इससे फायदा मिल सकता है।

धार्मिक लड़कों ने सुर्खियों में आने के लिए हत्या करवाई हो…

अतीक व अशरफ की हत्या करने वाले तीनों युवकों ने हत्या के बाद धार्मिक नारे लगाये। ये तीनों आरोपी धार्मिक कटुवादी हो सकते हैं। ऐसी हत्या के जरिये शायद सुर्खियों बटोरना चाहते हो, हीरो बनना चाहते हों…!

इसकी वजह ये हो सकती है कि अतीक अहमद को लगातार मीडिया कवरेज मिल रहा था। ऐसे में अतीक अहमद की हत्या करने वालों को भी मीडिया कवरेज मिले।

मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में भी ये बात सामने आई है, वे बड़े माफिया बनना चाहते हैं इसीलिए अतीक अहमद व अशरफ की हत्या की है…!

आरोपियों ने कहा कि कब तक छोटे शूटर बने रहेंगे, बड़ा माफिया बनना है, इसलिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page