Atiq Ahmed Murder Video: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का लाइव मर्डर, देखें वीडियो

Atiq Ahmed Murder Video : माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना तब हुई जब पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। घटना के दौरान पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक अहमद से सवाल जवाब कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आये ओर अतीक अहमद के सिर में गोली मार दी गई।

अतीक अहमद मर्डर स्टोरी…

समय रात करीब साढ़े दस बजे का था उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस अस्पतालले जा रही थी। दोनों जीप से उतरे ही थे कि मीडियाकर्मीयों ने सवाल जवाब करने शुरू कर दिए। अतीक से उसके बेटे असद के बारे में मीडिया कर्मियों ने सवाल शुरू कर दिए।

जवाब में अतीक अहमद के मुंह से निकला ‘असद के जनाजे में भी नहीं ले गए। इसके बाद अशरफ के मुंह से निकला ‘गुड्डू मुस्लिम…… कि इसी बीच एक युवक नजदीक आया ओर उसने अतीक अहमद की कनपटी पर पिस्टल लगाने के साथ ही गोली चला दी। पलक झपकते ही 2 अन्य युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी, जब तक मौजूद पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते, पहली गोलीबारी का शिकार हुए अतीक अहमद और अशरफ दोनों जमीन पर पड़े तड़प रहे थे।

भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद तीनों हमलावरों ने जय श्री राम का नारा लगाया और हाथ खड़े कर सरेंडर कर दिए..!

घटना के तनाव को भांपते हुए तत्काल पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया। अतीक के मुहल्ले चकिया समेत शहर के पुराने इलाकों में तत्काल आरएएफ तैनात कर दी गई…!

Atiq Ahmed Murder Video
ये तस्वीर अतीक अहमद की हत्या से तुरंत पहले की है

कौन थे अतीक के हमलावर

तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी व अरुण मौर्य हैं। हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया था। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। उनसे हथियार बरामद किए गये हैं।

• बांदा निवासी लवलेश तिवारी

• पुराना हमीरपुर निवासी सनी

• कासगंज निवासी अरुण मौर्या

तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल लाया गया था

अतीक अहमद व अशरफ को कोर्ट ने 13 से 17 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। वहीं 13 अप्रैल की रात से ही पुलिस व ATS ने पूछताछ शुरू की दी थी। पूछताछ करीब 23 घंटे तक चली थी। दोनों से करीब 200 सवाल पूछे गये

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में अतीक अहमद ने कबूल किया था कि वह पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेता रहा है, जेल से उसने एक ISI एजेंट को फोन किया था। वहीं, अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश का भी जुर्म कबूल किया था।

बताया जाता है की पूछताछ के दौरान अतीक अहमद गिड़गिड़ाता रहा। वह अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा। इसी दौरान 14 तारीख की शाम को अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद अतीक व अशरफ को एक ही हथकड़ी में प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था।

घटना के बाद जांच कमेटी का निर्देश

हमले के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी जी से मिलने पहुंचे। सीएम ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया। वह बैठक के बाद सीएम योगी ने 3 सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है।

वहीं प्रयागराज में धारा 144 लागू और इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिंक टीम व स्पेशल वेपन्स ऐंड टैक्टिक्स टीम पहुंची हैं। वहीं प्रयागराज के संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page