Berojgari Bhatta Attendance Form Kaise Bhare – बेरोजगारी उपस्थिति प्रमाण पत्र भरते समय ज़रूर ध्यान रखें ?

नमस्कार दोस्तों अगर आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं, तो आज का हमारा लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। जो की Rajasthan Berojgari Bhatta Attendance form kaise bhare पर लिखा गया है।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भत्ता पाने वालों के लिए अपलोड किए जाने वाले उपस्थिति प्रणाम पत्र के दिशा निर्देश में कुछ बदलाव किए हैं। यह बदलाव इस लिए किए गए हैं ताकि कोई व्यक्ति फर्जी रूप उपस्थिति प्रमाण पत्र अपलोड कर बेरोजगारी भत्ता नहीं ले सके।

तो आइए जानते हैं आज के लेख में विस्तार से की आप कैसे राजस्थान बेरोजगारी भत्ता उपस्थिति फॉर्म बिल्कुल सही तरीके से भर सकते हैं ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। और आपको प्रत्येक महीने अपना बेरोजगारी भत्ता मिलता रहे।

Berojgari Bhatta Attendance form kaise bhare

आपको पता होगा कि अगर आपका बेरोजगारी भत्ता एक बार किसी कारण से बंद कर दिया जाता है तो आप इसे फिर से पुनः चालू कराना बहुत ही मुश्किल हैं।

इसलिए हमेशा अपने बेरोजगारी भत्ते के उपस्थिति प्रमाण पत्र को सही तरीके से भरकर ही अपनी Sso id पर अपलोड करें ! सही तरीका जानने के लिए आज का हमारे लेख बेरोजगारी भत्ता इंटर्नशिप उपस्थिति प्रमाण पत्र भरने की प्रक्रिया को अंत तक जरूर पढ़ें।

Berojgari Bhatta Internship उपस्थिति प्रमाण पत्र भरते समय ज़रूर ध्यान रखें ?

1. बेरोजगारी उपस्थिति प्रमाण पत्र Upload करते समय Official format में Upload करे जो कि Sso ID पर उपलब्ध हैं।

( आप नीचे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी ऑफिशियल प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं )

2. अपने उपस्थिति प्रमाण पत्र पर दिनांक हमेशा जैसे की “01-जून-2022” फॉर्मेट में लिखें।

Berojgari Bhatta Attendance

3. अगर आप कोई छुट्टी लेते है तो अनुपस्थिति दिवस कुछ इस प्रकार लिखे जैसे मेने 4 दिन की छुट्टी की तो में कुछ इस प्रकार लिखूंगा – चार दिवस (04)

नोट: अगर आपने महीने में कोई भी छुट्टी नही की है तो कुछ इस प्रकार लिखे – शून्य दिवस (00) 

4. उपस्थिति प्रमाणपत्र पर कार्यालयाध्यक्ष हस्ताक्षर मय मोहर व तिथि और कार्यालयाध्यक्ष का नाम व मोबाइल नंबर लिखें। जैसे की नीचे दिए गए तस्वीर में लिखा गया है।

Berojgari Bhatta Attendance form

5. Dispatch No. And Date लिखना अनिवार्य है.

6. उपस्थिति प्रमाणपत्र पर कटिंग और ओवरराइटिंग की अनुमति नहीं है।

7. अपने इंटरशिप उपस्थिति प्रमाणपत्र को हमेशा PDF फॉर्मेट में ही अपलोड करें। ( Pdf Size 100 Kb से कम नही हो ओर 2 Mb से ज्यादा नही होना चाहिए  )

8.अपना बेरोजगारी उपस्थिति प्रमाणपत्र को 1 से 5 तारीख तक अपनी Sso आईडी पर अपलोड करें !

जानें राजस्थान बेरोजगारी भत्ते के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

1. प्रतिमाह 1 से 5 तारीख तक ही विभाग परिवर्तन किया जायेगा।

2. परिवर्तन केवल 30 किमी. से ज्यादा दूरी होने पर ही किया जायेगा।

3. परिवर्तन के लिए जिला रोजगार अधिकारी की सहमति आवश्यक होगी।

4. परिवर्तन केवल पिछले माह की उपस्थिति प्रमाण पत्र अपलोड करने तथा साथ मे लाने पर ही (प्रतिमाह 1 से 5 तारीख तक ही) किया जाऐगा।

5. उपस्थिति में किसी भी प्रकार की कांट-छांट होने / Whitner Pen से Edit करने पर भत्ता तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाऐगा।

6. आशार्थी द्वारा SSO ID पर चढ़ाई गई अनुपस्थिति दिनो की संख्या एवं विभाग द्वारा दी गयी उपस्थिति में अंतर आने पर भी भत्ता तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाऐगा।

7. लगातार 1 माह अनुपस्थित होने पर नियमानुसार भत्ता बंद कर दिया जाऐगा।

8. उपस्थिति प्रमाण पत्र SSO ID पर उपलब्ध Format में ही अपलोड करना होगा।

9. Monthwise / माह की 1 से 28/30/31 तारीख की ही उपस्थिति अपलोड करनी होगी।

10. जो कार्यालय आशार्थी को आवंटित हुआ है उस कार्यालय के अलावा किसी अन्य कार्यालय की उपस्थिति दर्ज करवाने पर उसका भत्ता तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जायेगा ।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ते व इंटर्नशिप फॉर्म डाउनलोड की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए आर्टिकल को जरूर पढ़े – Berojgari Bhatta Internship form Download | ज्वाइनिंग व उपस्थिति प्रमाण पत्र डाउनलोड करें ?

Leave a Comment

You cannot copy content of this page