Best Apps of 2021 : Google Play Award | इस साल के सर्वश्रेष्ठ ऐप्स : नमस्कार दोस्तों, साल का आखिरी महिना यानी की दिसम्बर शुरू हो चुका है ओर Google ने Google Play Store पर अपने Best Application 2021 घोषणा कर चुका हैं. इस साल नंबर वन का ताज “Bitclass” ने जीता हैं वहीं Clubhouse को “यूजर चॉइस ऐप ऑफ द ईयर” का अवार्ड मिला है।
“Bitclass” App का नाम सुनकर आपका दिमाग जरूर चकरा गया होगा और लग रहा हो कि BGMI (Battlegrounds Mobile India) कहां गया तो निराश न हों दोस्तों, क्योंकि उसको भी अवार्ड मिला है. लेकिन Gamening Categary में.
Google ने इस साल 2021 मे अपनी अवार्ड कैटेगरी में टैबलेट ऐप | वॉच ऐप ओर टैबलेट गेम्स को भी जोड़ा है.
आज हम आपको Google Awards में चुने गए कुछ खास ऐप्स के बारें में बात करेंगे जो की शायद आपके लिए भी उपयोगी साबित हो सकते. आप सब को पता है की हर एक अवार्ड जीतने वाले ऐप आपके काम के हों ये जरूरी तो नहीं. पर एक नज़र आपको उन ऐप पर जरूर डालनी चाहिए शायद आपके काम आ जाए । तो आइए जानते हैं : Best Apps of 2021: Google Play Award | इस साल के सर्वश्रेष्ठ ऐप्स Best Apps of 2021 : आज की हमारी लिस्ट में इस ऐप को पहले नंबर तो होना ही था क्योंकि जब एक तरफ Online Learning के लिए ऐप्लिकेशन का रेला लगा हुआ है फिर चाहे वह BYJU’S हो, या Vedantu. लेकिन गूगल बेस्ट ऐप की नंबर वन रैंक में एक दूसरे ऐप का होना चौकाने वाला हो सकता है. नाम से परे जाकर जब हमने इस ऐप को देखा तो पता चला कि Bitclass app Online Class Room से कहीं बढ़कर है. यह तमाम तरह के जीवन उपयोगी कोर्स ऑफर करता है. उदाहरण के लिए Bitclass app करियर या बिजनेस से जुड़े कोर्स जैसे कि प्रोडक्ट मैनेजमेंट, हेशटैग ट्रेंड्स या इंटीरियर डिजाइन. लाइफ स्टाइल, डांस, हेल्थ एंड फिटनेस और मनोरंजन दोनों के लिए कोर्स ही कोर्स उपलब्ध करवाता है. फीस भी मात्र 199 रुपये से शुरू होती है तो आप इसमें रुचि रखते हो तो एक बार ट्राई करने में कोई हर्ज नहीं है. Truecaller के इस ऐप पर सबकी नजर पहले से थी तो इसको अवॉर्ड मिलने पर हैरानी नहीं होनी चहिए. Truecaller app अपने Spam Protection व Calluar ldentification के लिए जाना पहचाना जाता है. यह ऐप अपनों की Safty को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. जो की इस ऐप के नाम से भी पता चलता है यह ऐप मुसीबत वाली स्थिति में आपकी Locatiom का पता करने हों या चाहें अलर्ट भेजना हों या फिर सहायता मांगना हो तो यह ऐप काम आएगा. Truecaller का मानना है कि, मुसीबत में जिंदगी बचाने के लिए उनकी तरफ से यह ऐप अलग से लॉन्च किया गया है. हॉटस्टेप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमें ट्यूटोरियल, पॉडकास्ट, शॉप और भी इवेंट शामिल हैं फन या मजे वाली कैटेगरी में अवार्ड पाने वाले इस ऐप से आप Online Dance सीख सकते हैं.ऐप की Theme भी रखी गई है “Step up your Dance Game”. इस ऐप में डांस सीखने के लिए कई तरीके हैं जैसे कि – सेक्शन व्यू. स्पीड कंट्रोल. हिप-हॉप, ओपन और बॉलीवुड से लेकर जैज तक. और जैसे कि किसी गेम में लेवल होते हैं, वैसे ही इसमें भी Beginners, Intermediate and Advanced लेवल हैं. अगर दोस्तों आपको किसी क्लास में जाकर डांस सीखने का मन नहीं हो तो आप इस ऐप को एक बार आजमा सकते हैं. Sarva एक Yoga & Meditation app है. रोजाना काम आने वाली (Yoga & Meditation app to help you get fit, relax and sleep better ) कैटेगरी में इस ऐप ने अवार्ड जीता है. इस को आप ₹ 499 में Trial Book करा सकते हैं. इस ऐप पर आपको Personal Training मिलेगी और फिटनेस गोल व योग करने के तरीको के साथ 200 कोर्स भी. कोर्स की फीस 549 रुपये महीने से शुरू होती है लेकिन अगर एक साल का सबसक्रिप्शन लेते है तो यह आपके लिए 140 रुपये प्रति महीने तक आ सकता है. Houzz App – Home Design & Remodel जो की टैबलेट कैटेगरी में अवार्ड जीतने वाला ऐप है यह आपके घर के Interior & Exterior डिजाइन में मदद कर सकता है. इस ऐप के माध्यम से आप अपने घर के हर कमरे के मुताबिक आप एक आइडिया चुन सकते हैं जैसे: कि किचन, बेडरूम, बाथरूम, लिविंग रूम. फिर प्रोफेसनल्स हायर कर सकते हैं. इस ऐप पर Complete Project के भी वीडियो उपलब्ध होते हैं जिससे आपको 3D की जगह असली अनुभव मिल सकता है. इस तरह के प्रोफेशनल्स वैसे तो आप ऑनलाइन भी हायर कर सकते हैं, लेकिन Houzz – Home Design & Remodel App सिर्फ होम Decor पर ध्यान देता है. Best For Good Categary (इस कैटेगरी का मतलब ऐसे ऐप से है जो कुछ अच्छा करते हैं) में अवॉर्ड जीता है Speechify ऐप ने. इस app से आप स्क्रीन पर आने वाले टेक्स्ट जैसे की Pdf, Book, File, Email या कोई Online Artical को तेज आवाज में सुन सकते हैं. यदि आपको भी शब्दों के उच्चारण में दिक्कत आती है तो उसको दूर करने के लिए यह बेहतरीन ऐप है. आप किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके भी अपलोड कर सकते हैं जिसको ये ऐप पढ़ सकता है. गूगल प्ले अवार्ड Best Apps of 2021 तो बहुत सारे ऐप को मिला है लेकिन जितना हमें समझ आया उससे लगता है की इस बार उसमें जलवा “Work From Home & Fitness से संबंधित apps का ही रहा है. और इनकी एक ही वजह बताई जा रही है : कोरोना का समय। मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स & रोजमर्रा की अनिवार्यताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स : Best Apps of 2021 : Google Play Award व्यक्तिगत विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स & अच्छे के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स टेबलेट के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स & पहनने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धी खेल & बेस्ट गेम चेंजर्स & बेस्ट इंडी गेम्स बेस्ट पिक अप एंड प्ले & टेबलेट के लिए सर्वश्रेष्ठ खेलWhatsapp Channel Telegram channel Bitclass
Guardians from Truecaller
Hotstep
Sarva
Houzz
Speechify
Google Award Best of 2021 Game in India