Best Platform for Earning YouTube vs Blogging जानिए हिंदी में

नमस्कार दोस्तों , आप सब को पता है की आज के समय में Intrenet से Paise कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन इन सब में Best Platform for Earning kya hai : YouTube vs Blogging ।

आज में आपको यूट्यूब व ब्लागिंग से संबंधित कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिससे आपको समझने में आसान हो जाएगा कि आप यूट्यूब पर जाएं या ब्लॉगिंग पर।

तो आइए दोस्तों जानते है आज के आर्टिकल में : Best Platform for Earning YouTube vs Blogging

Best platform youtube vs blogging

Basic Knowledge : Best Platform for Earning 

YouTube  – एक वीडियो Sharing प्लेटफार्म है जिस पर हम यूनिक वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है।

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको लाइट , कैमरा और एक अच्छा माइक की आवश्यकता होती है।

इसके साथ ही आपके पास बोलने की एक ऐसी स्किल होनी चाहिए जिससे आप लोगों को इंप्रेस कर सकें।

Blogging – ब्लॉगिंग में बिल्कुल इसके अपोजिट होता है न लाइट न कैमरा न माइक और ना ही आपको ऑडियंस के सामने आना होता है ।

आपको सिर्फ अपने विचारों को एक आर्टिकल में लिखकर पब्लिश करना होता है।

Budget ( खर्च )

अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है तो आप उसका उपयोग वीडियो बनाने में कर सकते हैं।

लेकिन आपको एक अच्छे माइक के लिए थोड़े पैसे खर्च करने होंगे ( लगभग 800 ₹ )

Video बनाने के लिए :

  • आप अपने घर के उस कोने में बैठ सकते हैं जहां अच्छी लाइट आ रही हो 
  • आप किसी पार्क में जा सकते हैं 

Blogger : ब्लॉगर की बात करे तो एक कस्टम डोमेन के लिए आपको लगभग 500 रुपए खर्च करने होंगे ।

Worldpress : अगर आप वर्डप्रेस मैं जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सालभर के लगभग 2500 से 2600 रुपए देने होंगे ( होस्टिंग + डोमेन )

Interest

एक पूरा दिन दिल लगाओ अपने आप पर कि आपका इंटरेस्ट किस चीज में है।

बोलने में या लिखना में क्या दुनिया आपको सुने , देखें या फिर आपके लिखे गए आर्टिकल को पढ़ें।

Advanced Knowledge

मतलब की आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आपके पास एक आर्टिकल लिखने की स्किल होनी चाहिए।

जैसे – फुल स्टॉप , कॉमा & बोल्ड , अंडरलाइन व ऑन पेज Seo व कीवर्ड रिसर्च की एडवांस नॉलेज होनी चाहिए ।

YouTube : यूट्यूब में आपको एडिटिंग स्किल आनी चाहिए आपका thumbnail अट्रेक्टिव होना चाहिए जिसे कोई भी देखे तो उसी पर क्लिक करें ।

आपका टाइटल , टैग , डिस्क्रिप्शन यानी की आपको एक तरह से Youtube Seo आना चाहीए 

Daily Blogging

आप यूट्यूब पर जाये या ब्लॉगिंग पर आपको रेगुलर होना पड़ेगा।

अगर आप एक हफ्ते में ब्लॉग पर पांच आर्टिकल या यूट्यूब पर पांच वीडियो डालते हैं तो आपको हर हफ्ते इतना तो करना ही होगा ।

Patience – सब्र रखो

सब्र रखो , अगर आप यूट्यूब जाए या ब्लॉगिंग पर तो बहुत कम चांस होते हैं कि आपकी ग्रोथ जल्दी हो जाए।

अगर आप Paid प्रमोशन करते है अपने यूट्यूब चैनल का या ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का गुगल ads पर , फेसबुक , यूट्यूब , इंस्टाग्राम ads पर ।

तो इसमें आपको रिजल्ट बहुत जल्दी मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको Paisa खर्च करना होगा ।

अगर आप  free में चाहते हो तो मेहनत करते रहो , Result का इंतजार करो , लेकिन मेहनत में कोई कमी नही रहनी चाहीए ।

Earning Source – आय के स्रोत

  • affiliate marketing 
  • Google Adsense 
  • Sponsorship

Affiliate Marketing :

किसी का लिंक अपने वीडियो की डिस्क्रिप्शन मैं या ब्लॉग की पोस्ट में लगाना।

लेकिन आपको Affiliate Marketing का फायदा  तब ही मिलेगा जब आपके पास अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा हो ।

Google Adsense :

गूगल ऐडसेंस या गूगल के अल्टरनेटिव कि ads को अपने ब्लॉगिंग में लगा सकते हैं ।

लेकिन आपको यूट्यूब के लिए गूगल में ही जाना होगा उन्हीं की ads को लगाना पड़ेगा।

Sponsorship :

स्पॉन्सरशिप मिलने के चांस वीडियो में ज्यादा होते हैं आप सब जानते है आजकल वीडियो का ज्यादा जमाना है।

ब्लॉगिंग का भी है लेकिन स्पॉन्सरशिप आपको ब्लॉगिंग पोस्ट की तुलना में यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा मिलेगी।

Best Platform for Earning

  • अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है तो निश्चित रूप से उसमें ज्यादा अर्निग होगी ।
  • ठीक ऐसे ही यदि यूट्यूब में आपके अच्छे खासे व्यूज आ रहे हैं तो उसमें ज्यादा अर्निंग मिलेगी ।
  • आपको intrest किस में है आप किस पर ज्यादा मेहनत कर रहे हैं निश्चित रूप से आपको उसमें ज्यादा अर्निग मिलेगी ।
  • हां यह जरूर हो सकता है की  3 महीने बाद, 6 महीने बाद या 8 महीने बाद लेकिन आपको अर्निग जरूर मिलेगी ।

Intresting Fact

जब आप Blogging पर कोई आर्टिकल लिखते हैं तो वह एक यूनिक आर्टिकल होता है। 

अगर उस आर्टिकल को किसी दूसरी वेबसाइट पर पब्लिश करते है तो यह एक डुप्लीकेट कॉन्टेंट हो जाएगा ।

शॉट वीडियो : youtube

इंस्टाग्राम रील्स , फेसबुक शॉट्स , रोपोसो , मौज आदि आजकल बहुत ही पॉपुलर शॉट वीडियो प्लेटफार्म है।

आप अपना एक शॉट वीडियो इन सब प्लेटफार्म पर upload कर सकते हैं। इसमें कोई भी डुप्लीकेट कॉन्टेंट का इशू नहीं आएगा। मतलब कि मेहनत एक और फायदे अनेक ।

वायरल वीडियो : अगर आपका किसी प्लेटफॉर्म एक वीडियो भी वायरल हो जाता है तो वहां से आपको स्पॉन्सरशिप , एफिलिएट मार्केटिंग या फिर उस नेटवर्क में एड का ऑप्शन जो कि अभी नहीं हो लेकिन आने वाले समय में यदि होता है तो वहां आपको बेनिफिट्स मिलेगा। 

Conclusion

  • Blogging YouTube से ज्यादा प्रॉफिटेबल है इस में आप अपनी उम्मीद से ज्यादा Paisa कमा सकते है एक ब्लॉग पर आपका नियंत्रण रहता है।
  • यूट्यूब पर आपका full Control नही रहता अगर आपने कुछ भी illegal Activities किया तो आपका Channel delete 

किस प्लेटफार्म का चयन करें : Best Platform for Earning Youtube Vs Blogging

हम तो आपसे यहीं कहेंगे की अगर आपके पास समय है तो आप YouTube व  Blogging दोनों शुरू कीजिए।

अगर फिर भी आप अपने intrest अनुसार किसी एक plateform का चयन करते है तो भी आप अच्छा खासा Paisa कमा सकते है

आखरी शब्द

अन्तिम निर्णय लेना आपका काम है मैंने बस आपको थोड़ा गाइड करने की कोशिश की है अपने मन की जरूर सुने ।

उम्मीद करता हूं , दोस्तों की आपको आज का आर्टीकल Best Platform for Earning यूट्यूब vs ब्लॉगिंग आपको Helpful लगा होगा , तो

  • Share करें
  • Comment करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page