Bulli Bai app kya hai | इससे जुड़ा विवाद क्या है ?

Bulli Bai App : नमस्कार दोस्तों, नए साल की शुरुआत में जो शब्द इंटरनेट कि दुनिया में छाया रहा वह शब्द है Bulli Bai यह सोशल मीडिया पर खास तौर पर ट्विटर पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों के साथ यह लिखा था कि आपकी आज की Bulli Bai यह रही ! Bulli Bai app Vivad kya hai !

इसके साथ ही कई सारे हैशटैग भी trend करने लगे जैसे की •> # Bulli Bai # बुल्ली डिल्स # सुल्ली डील्स # बुल्ली ऐप

तो आइए दोस्तों आज जानते है की यह Bulli Bai App Vivad  kya hai | इससे जुड़ा विवाद क्या है ओर क्यों महिलाएं इस ऐप का विरोध कर रही है ?

Bulli Bai App विवाद क्या है

Controversy Bulli Bai App Vivad | विवाद क्या है : यह एक मोबाइल Application है जिसमे Muslim महिलाओं की Online बोली लगाने का दावा किया जाता है की इस बुली बाई पर खासकर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें शेयर की जाती है और उनके बदले पैसे की मांग की जाती है।

इस Bulli Bai App पर साइबर अपराधी किसी मुस्लिम महिला सेलिब्रिटी अदाकारा या पत्रकार की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से चुराते हैं और उन तस्वीरों को आपत्ति जनक तस्वीरों में बदल कर शेयर Bulli Bai App पर शेयर करते है.

Bulli Bai app kya hai | इससे जुड़ा विवाद क्या है ?
Bulli Bai app kya hai | इससे जुड़ा विवाद क्या है ?

क्या Bulli Bai app Play Store पर उपलब्ध है

नही , Bulli Bai app Google प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है यह ऐप GitHub Platform पर उपलब्ध है ?

GitHub kya hai : GitHub क्या है ?

GitHub Platform : GitHub यानी की गिटहब यह एक Online Platform है जो की Software बेचता है. जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म प्रोडक्ट व अन्य सामान वह Olx गाड़ी बेचने का काम करते है। वसे ही गिटहब सॉफ्टवेयर बेचने का काम करता है ?

गिटहब दुनिया का सबसे बड़ा ओपन-सोर्स डेवलपर कम्युनिटी प्लेटफॉर्म है जहां उपयोगकर्ता अपनी परियोजनाओं और कोड को दूसरों को देखने, संपादित करने और ट्वीक करने के लिए अपलोड करते हैं।

यानी कि किसी सॉफ्टवेयर निर्माता ने GitHub Platform पर अपना सॉफ्टवेयर बनाकर महिलाओं के बारे में टिप्पणी या खरीद बिक्री करने वाला ऐप बनाया यानी कि Bulli Bai app बनाया था ?

Bulli Bai App ko Banaya gya tha : Bulli Bai App को November 2021 में बनाया गया था और दिसंबर में इसे Update किया गया था.

क्या यह घटना पहली बार थी ?

नही, Bulli Bai App को लेकर उठा यह विवाद, पिछले साल के जुलाई में आये Sulli Deals के जैसा ही, जिसमें लगभग 90 मुस्लिम महिलाओं को Online Sales के लिए रखा गया था.

Sulli Deals शब्द का मतलब •> कहा जाता है की खासकर मुस्लिम महिलाओं को बुली, अपमानित या चिडाने के लिए Sulli Deals शब्द का उपयोग किया जाता है.

यह एक अपमानजनक शब्द है पिछले साल जुलाई , 2021 में Sulli Deals के नाम से कई ट्विटर पर कई Screenshort भी Share किए गए थे.

दिल्ली पुलिस ने इस घटना के कुछ दिनों बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और कहा था कि उसने GitHub को Notice भेजा था – जिसने वेबसाइट की मेजबानी की थी – उनसे विवरण मांगा। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

Bulli Bai App में गिरफ्तार लोग !

Bulli Bai App के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है वह महज 21 साल का राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है उसका नाम नीरज विश्नोई है वह एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट है.

नीरज विश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम राज्य के जोराहट से गिरफ्तार किया है क्योंकि नीरज अपने माता पिता के साथ असम में हो रहता है ? वह इसके पिता असम में एक दुकान चलाते है ?

अब तक Bulli Bai App Vivad में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है •> Niraj Vishnoi • Sweta Singh • Vishal jha

इससे पहले उत्तराखंड से स्वेता सिंह को वह विशाल झा ओर मयंक रावल को गिरफ्तार किया है ?

यह भी जानिए !

अश्लील सूचना का प्रकाशन & Section 67 या धारा 67

धारा 67 क्या है : जो कोई भी प्रकाशित या प्रसारित करता है या इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित करने का कारण बनता है, कोई भी सामग्री जो अश्लील है या उत्साहजनक होने की अपील करती है या यदि उसका प्रभाव ऐसा है जो लोगों को नीचा और भ्रष्ट करने के लिए प्रेरित करता है

उसे इस धारा के तहत • पांच साल तक की सजा और जुर्माना जो की एक लाख रुपये तक हो सकता है.

शिकायत करने पर •> Sections of IPC के तहत मामला दर्ज

153A (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के प्रतिकूल कार्य करना)

153बी (आरोप, राष्ट्रीय एकता के प्रतिकूल अभिकथन)

295(ए) (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य)

354डी (पीछा करना)

354ए (यौन उत्पीड़न) और

509 (शब्द, हावभाव या किसी महिला की लज्जा का अपमान करने का कार्य) दर्ज किया गया है।

Cert-In

साइबर सुरक्षा घटनाओं और इससे संबंधित खतरों की निगरानी के लिए नोडल एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (Cert-In) को घटना की जांच करने और Cyber Cell के साथ समन्वय करने के लिए “a high level committee” बनाने के लिए कहा गया है।

उम्मीद हैं दोस्तों की आपको हमारा आज का आर्टिकल Bulli Bai App Vivad kya hai | इससे जुड़ा विवाद क्या है जानकारीपूर्ण लगा होगा. कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page