CET Senior Secondary level Exam 2023 : यहां देखें राजस्थान सीईटी सेकेंडरी-लेवल परीक्षा तारीख

CET Senior Secondary level Exam 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार यानी की 4 फरवरी से सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा राजस्थान के 11 जिलों में 4, 5 व 11 फरवरी को 6 पारियों में आयोजित करवाई जायेगी।

सीईटी परीक्षा की पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, वह दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 से शाम के 6:00 बजे तक रखा गया है। सीईटी के लिए 7 विभागों में 17 हजार पदों के लिए प्रदेश-भर में 16 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में CET पात्रता परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपनी परीक्षा के एक दिन पहले व एक दिन बाद अपना एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा कर सकते है।

राजस्थान में पहली बार CET Senior Secondary Level परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है, ऐसे में जो भी उम्मीदवार CET की परीक्षा में शामिल नहीं होगा। वह भविष्य में होने वाली परीक्षाएं जैसे की – वन-पाल, छात्रावास-अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड-II, जमादार ग्रेड-II व कॉन्स्टेबल की भर्तियों में पात्र नहीं होगा।

CET Senior Secondary Level Exam 2023 : गाइडलाइन

सीईटी परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई ड्रेस कोड का सभी उम्मीदवारों को पालना करना होगा। जो भी अभ्यर्थी ड्रेस कोड का पालन नहीं करेगा उसे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

सीईटी परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल-बॉक्स, कोई प्लास्टिक-पाउच, कैल्कु-लेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन-ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां या व्हाइट-नर परीक्षा हॉल में नही ला सकता है।

इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों को 1½ घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करना होगा अन्यथा परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

CET Senior Secondary Level Exam 2023 Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

• सबसे पहले आप RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करे – Link

• अब वेबसाइट के होमपेज पर ‘Admit Card’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

CET Senior Secondary level Exam 2023

• अब आपको एडमिट कार्ड ऑप्शन में ‘COMMON ELIGIBILITY TEST (SENIOR SECONDARY LEVEL) – 2022’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

• इसके बाद “Get Admit Card” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

• अब अपना आवेदन नंबर, जन्म दिनांक व केपचा दर्ज कर Get Admit Card पर क्लिक करें।

CET Senior Secondary level Exam 2023

• अब आपको अपना CET Admit Card 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करे और प्रिंट आउट निकाले।

About FAQs : CET Senior Secondary level Exam 2023

• सीईटी में आने वाले अंकों को सार्वजनिक किया जायेगा। इस परीक्षा में किसी तरह के कोई पासिंग-नंबर नहीं होंगे। सिर्फ किसी पद विशेष की भर्ती के समय इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आपको आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

• सेट परीक्षा की वैधता एक साल के लिए रहेगी। ऐसे में अभ्यर्थी एक बार परीक्षा देने के बाद एक साल तक उन्हीं प्राप्त अंकों के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।

• सीईटी परीक्षा में बैठने के लिए किसी तरह की कोई सीमा नहीं तय नही की गई है, उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार सीईटी परीक्षा दे सकते हैं।

• सीईटी के लिए आयु व अन्य मापदंड के संबंध में राज्य में पहले से चल रहे आरक्षण के नियम ही लागू होंगे।

• सीईटी केवल एक पात्रता परीक्षा होगी, इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति को नौकरी देने के लिए आयोग मजबूर नहीं है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page