Dainik Bhaskar Subscription Plan list: दैनिक भास्कर ने अपना प्रीमियम मेंबरशिप प्लान शुरू कर दिया है यानी की अगर आप दैनिक भास्कर ऐप पर ई-पेपर पढ़ते थे, तो इसे पढ़ने के लिए अब आपको Dainik Bhaskar Subscription Plan लेना होगा। आप सब्सक्रिप्शन एक माह या फिर सालभर का ले सकते है। आज के लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे की दैनिक भास्कर मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन प्राइस क्या है, वह सब्सक्रिप्शन लेने के क्या फायदे है।
Dainik Bhaskar Subscription लेने के क्या फायदे है
अगर आप Dainik Bhaskar ka Subscription Plan लेते है, तो आपको मिलने वाले फायदें आप नीचे देख सके है।
• भास्कर मेंबरशिप प्लान लेने पर आप 11 राज्यों के 270 से अधिक शहरों के ई-पेपर पढ़ सकते है।
• हर हफ्ते अलग-अलग विषयों पर 5 मैगजीन ई-पेपर के रूप में पढ़ सकते हैं।
• ई-पेपर आप मोबाइल या डेस्कटॉप किसी पर भी पढ़ सकते हैं।
• आप सभी दैनिक भास्कर द्वारा पब्लिक सभी पुराने अखबार व मैगजीन सिर्फ एक क्लिक पर पढ़ सकते है।
• आपको खबरें क्रॉप व डाउनलोड करने की सुविधा दी जायेगी।
आप दैनिक भास्कर मेंबरशिप प्लान लेने के बाद न सिर्फ सभी शहरों के ई-पेपर बल्कि गुजरात व महाराष्ट्र के शहरों के ई-पेपर गुजराती व मराठी भाषा में भी पढ़ सकते है।
• गुजराती में पढ़ने के लिए epaper.divyabhaskar.co.in पर जाएं या दिव्य भास्कर ऐप इंस्टॉल करें।
• मराठी में पढ़ने के लिए epaperdivyamarathi.bhaskar.com पर जाएं या फिर दिव्य मराठी ऐप इंस्टॉल करें।
Dainik Bhaskar Subscription Price List क्या है
दैनिक भास्कर मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन के लिए महीने व साल भर के प्लान तैयार किए गए है। आप नीचे दी गई सारणी में दैनिक भास्कर सब्सक्रिप्शन प्लान देख सकते है।
- Dainik Bhaskar Subscription Monthly price:- 49 ₹
- Dainik Bhaskar Subscription Yearly Price:- 499 ₹
दैनिक भास्कर मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन के लिए अभी 70% छूट का ऑफर चल रहा है, अतः अभी दैनिक भास्कर का मेंबरशिप प्लान महीने का 19 ₹ में वह साल का 149 ₹ में मिल रहा है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |

दैनिक भास्कर प्रीमियम मेंबरशिप प्लान कैसे ले सकते हैं
• दैनिक भास्कर ऐप पर मोबाइल से लॉगिन करें व अपना शहर चुनें। इसके बाद होमपेज के ऊपर दिए गए ई-पेपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब प्रीमियम मेंबरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब अपनी पसंद के प्लान का चुनाव करें (1माह या सालभर)
• अब पाएं प्रीमियम बटन पर क्लिक करें।
• अब पेमेंट मोड का चुनाव कर भुगतान करें, भुगतान सफलता – पूर्वक पूरा होने पर आप दैनिक भास्कर ऐप के प्रीमियम वाले फायदे का लाभ उठा सकते है।
FAQs: About Dainik Bhaskar Premium Membership Plan
प्रश्न:- दैनिक भास्कर ई-पेपर फ्री में कैसे पढ़ें?
उत्तर - दैनिक भास्कर के नये पाठकों के लिए 7 दिनों का फ्री ई - पेपर पढ़ने का ट्रायल है, उसके बाद आपको प्रीमियम मेंबरशिप लेनी होगी। उसके बाद आप भास्कर ई-पेपर पढ़ सकते है।
प्रश्न:- क्या आप भारत के बाहर से दैनिक भास्कर ई-पेपर सब्सक्रिप्शन वाले सकते है?
उत्तर- हां, आप ले सकते है यदि आपके पास भारतीय मोबाइल नंबर है। याद रखें आप भारतीय मोबाइल नंबर के अलावा किसी अन्य मोबाइल नंबर से मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते है।
प्रश्न:- अगर आपको दैनिक भास्कर ई-पेपर सब्सक्रिप्शन लेने में कोई समस्या आ रही है तो क्या करें ?
उत्तर: अगर आपको दैनिक भास्कर मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है या आपके मन में कोई और सवाल है तो आप दैनिक भास्कर कांटेक्ट नंबर यानी की उनके ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते हैं।
दैनिक भास्कर ईमेल आईडी - [email protected]
क्या एक बार 149 रू. का मेम्बर बनने पर हर साल पैसा अपने आप कट जाएगा ?
नही, अगले साल के सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए आपका पेमेंट अपने आप नही कटेगा।
आप हर साल अपना प्लान बदल सकते है महीने या सालभर का उसके लिए हर बार आपको खुद पेमेंट करना होगा।
Mughe dusre number se apne phone m Bhaskar app login krna h kse krte h please help me
आसान है मैंम, आप अपने दैनिक भास्कर ऐप के प्रोफाइल में जाइए और पहले से लॉगिन मोबाइल आईडी को logout करे और फिर अपने नए मोबाइल नंबर से फिर से लॉगिन करें और कुछ जरूरी प्रक्रिया व लोकेशन का चयन कर आप ऐप का उपयोग फिर से कर सकते है……
अगर आप को ज्यादा कुछ समझ नहीं आये तो आप अपना भास्कर ऐप अनस्टॉल करके, फिर से डाउनलोड करें और अपने नए नंबर से आईडी बना सकते है…..
लेकिन याद रखें यदि आपने अपनी पुराने लॉगिन आईडी से दैनिक भास्कर के सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद रखे है तो वो आपको आपके नए नंबर से फिर से खरीदने होंगे।
unable to subscribe yearly e paper.
I want yearly subscription of Dainik Bhaskar (physical copy) at pune please inform how to get the same. Kindly inform my mobile -7306689638
I want yearly subscription of Dainik Bhaskar (physical copy) at pune please inform how to get the same
दैनिक भास्कर सदस्य बनना है
दैनिक भास्कर की प्रीमियम सदस्य ऑफलाइन कैसे बन सकते हैं