Dainik Bhaskar Subscription : दैनिक भास्कर ऐप फ्री नही रहा, जानें कैसे खरीदें सब्सक्रिप्शन प्लान

Dainik Bhaskar Subscription Plan list: दैनिक भास्कर ने अपना प्रीमियम मेंबरशिप प्लान शुरू कर दिया है यानी की अगर आप दैनिक भास्कर ऐप पर खबर पढ़ते थे, तो इसे पढ़ने के लिए अब आपको Dainik Bhaskar Subscription Plan लेना होगा। शुरुआत में दैनिक भास्कर ने सिर्फ ऐप पर ऑनलाइन ई – पेपर पढ़ने पर शुल्क लागू किया था। लेकिन अब आपको ऐप पर खबरें पढ़ने के लिए भी शुल्क देना होगा।

बिना शुल्क आप दैनिक भास्कर ऐप पर कुछ ही खबरें आप फ्री  पढ़ सकते है। ऐप का पूरा एक्सेस लेने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा आप ये सब्सक्रिप्शन एक माह या फिर सालभर का ले सकते है। आज के लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे की दैनिक भास्कर मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन प्राइस क्या है और दैनिक भास्कर ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने के क्या फायदे है।

Dainik Bhaskar Subscription Plan

Dainik Bhaskar Subscription के फायदे?

अगर आप Dainik Bhaskar ka Subscription Plan लेना चाहते है, तो आपको मिलने वाले फायदें आप नीचे देख सके है…!

• आप दैनिक भास्कर ऐप पर अनलिमिटेड खबरें पढ़ सकते है, बिना सब्सक्रिप्शन के आप दिन की कुछ ही खबरें पढ़ सकते है।

• भास्कर मेंबरशिप प्लान लेने पर आप 11 राज्यों के 270 से अधिक शहरों के ई-पेपर पढ़ सकते है।

• हर हफ्ते अलग-अलग विषयों पर 5 मैगजीन ई-पेपर के रूप में पढ़ सकते हैं।

Dainik Bhaskar membership Profits

• ई-पेपर आप मोबाइल या डेस्कटॉप किसी पर भी पढ़ सकते हैं।

• आप सभी दैनिक भास्कर द्वारा पब्लिक सभी पुराने अखबार व मैगजीन सिर्फ एक क्लिक पर पढ़ सकते है।

• आपको खबरें क्रॉप व डाउनलोड करने की सुविधा दी जायेगी।

आप दैनिक भास्कर मेंबरशिप प्लान लेने के बाद न सिर्फ सभी शहरों के ई-पेपर बल्कि गुजरात व महाराष्ट्र के शहरों के ई-पेपर गुजराती व मराठी भाषा में भी पढ़ सकते है।

• गुजराती में पढ़ने के लिए epaper.divyabhaskar.co.in पर जाएं या दिव्य भास्कर ऐप इंस्टॉल करें।

• मराठी में पढ़ने के लिए epaperdivyamarathi.bhaskar.com पर जाएं या फिर दिव्य मराठी ऐप इंस्टॉल करें।

Dainik Bhaskar subscription plan

Dainik Bhaskar Subscription Price List क्या है?

दैनिक भास्कर मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन के लिए महीने व साल भर के प्लान तैयार किए गए है। आप नीचे दी गई सारणी में दैनिक भास्कर सब्सक्रिप्शन प्लान देख सकते है।

Dainik Bhaskar Subscription Price List

Monthly Price

49 रुपए 
Yearly Price499 रुपए 
  • Dainik Bhaskar Subscription Monthly price:- 49 ₹
    • Dainik Bhaskar Subscription Yearly Price:- 499 ₹

Dainik Bhaskar Subscription Offers – दैनिक भास्कर मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन के लिए अभी 70% छूट का ऑफर चल रहा है, अतः अभी दैनिक भास्कर का मेंबरशिप प्लान महीने का 19 ₹ में वह साल का 149 ₹ में मिल रहा है।

Dainik bhaskar subscription offer

दैनिक भास्कर प्रीमियम मेंबरशिप प्लान कैसे ले सकते हैं?

सबसे पहले दैनिक भास्कर ऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। आप आगे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप भास्कर ऐप डाउनलोड कर सकते है:- Dainik Bhaskar Download Link)

दैनिक भास्कर ऐप पर मोबाइल से लॉगिन करें व अपना शहर चुनें। इसके बाद होमपेज के ऊपर दिए गए ई-पेपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

• अब प्रीमियम मेंबरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

• अब अपनी पसंद के प्लान का चुनाव करें (1माह या सालभर)

• अब पाएं प्रीमियम बटन पर क्लिक करें।

• अब पेमेंट मोड का चुनाव कर भुगतान करें, भुगतान सफलता – पूर्वक पूरा होने पर आप दैनिक भास्कर ऐप के प्रीमियम वाले फायदे का लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़ें – Ludo Supreme Gold Account Delete कैसे करें ?

FAQs: अक्सर पूछे जानें सवाल जवाब

सवाल : दैनिक भास्कर ई-पेपर फ्री में कैसे पढ़ें?

जवाब – दैनिक भास्कर ऐप पर नये पाठकों के लिए ही सिर्फ दिन में कुछ ही खबरें और 7 दिनों का फ्री ई – पेपर पढ़ने का ट्रायल है, उसके बाद आपको प्रीमियम मेंबरशिप लेनी होगी। उसके बाद आप भास्कर ऐप का पूरा एक्सेस ले सकते है।

सवाल: क्या आप भारत के बाहर से दैनिक भास्कर ई-पेपर सब्सक्रिप्शन वाले सकते है?

जवाब – हां, आप सब्सक्रिप्शन ले सकते है यदि आपके पास भारतीय मोबाइल नंबर है। याद रखें आप भारतीय मोबाइल नंबर के अलावा किसी अन्य मोबाइल नंबर से मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते है।

सवाल: अगर आपको दैनिक भास्कर ई-पेपर सब्सक्रिप्शन लेने में कोई समस्या आ रही है तो क्या करें ?

जवाब – अगर आपको दैनिक भास्कर मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है या आपके मन में कोई और सवाल है तो आप दैनिक भास्कर कांटेक्ट नंबर यानी की उनके ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर संपर्क नंबर/ दैनिक भास्कर ईमेल आईडी: [email protected]

10 thoughts on “Dainik Bhaskar Subscription : दैनिक भास्कर ऐप फ्री नही रहा, जानें कैसे खरीदें सब्सक्रिप्शन प्लान”

  1. क्या एक बार 149 रू. का मेम्बर बनने पर हर साल पैसा अपने आप कट जाएगा ?

    Reply
    • ये आप पर निर्भर करेगा कि आप हर साल के सब्सक्रिप्शन प्लान अपने आप जारी रखना चाहते है या नही….

      आपको पेमेंट के समय ऑप्शन नजर आयेगा उसपे आप टिक कर सकते है…

      आप हर साल अपना प्लान बदल सकते है महीने या सालभर का उसके लिए हर बार आपको पेमेंट करना होगा।

      Reply
    • आसान है मैंम, आप अपने दैनिक भास्कर ऐप के प्रोफाइल में जाइए और पहले से लॉगिन मोबाइल आईडी को logout करे और फिर अपने नए मोबाइल नंबर से फिर से लॉगिन करें और कुछ जरूरी प्रक्रिया व लोकेशन का चयन कर आप ऐप का उपयोग फिर से कर सकते है……

      अगर आप को ज्यादा कुछ समझ नहीं आये तो आप अपना भास्कर ऐप अनस्टॉल करके, फिर से डाउनलोड करें और अपने नए नंबर से आईडी बना सकते है…..

      लेकिन याद रखें यदि आपने अपनी पुराने लॉगिन आईडी से दैनिक भास्कर के सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद रखे है तो वो आपको आपके नए नंबर से फिर से खरीदने होंगे।

      Reply
  2. I want yearly subscription of Dainik Bhaskar (physical copy) at pune please inform how to get the same. Kindly inform my mobile -7306689638

    Reply
  3. दैनिक भास्कर की प्रीमियम सदस्य ऑफलाइन कैसे बन सकते हैं

    Reply

Leave a Comment

You cannot copy content of this page