Dhanteras Gold Buy Tips In Hindi: धनतेरस पर सोना खरीदना है तो, इन बातों का ख्याल रखें

Dhanteras Gold Buy Tips In Hindi: धनतेरस व दिवाली आने वाली हैं, हर साल की तरह इस साल भी समृद्धि की कामना के साथ दिवाली की तैयारियां बड़े ही जोर शोर से चल रही है। वहीं आप सब को पता है की धनतेरस के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं कई लोग इस दिन सोना खरीदकर निवेश की औपचारिक शुरुआत भी करते हैं।

इस साल भी दीपावली उत्सव 10 नवंबर धनतेरस से शुरू हो रहा है। धनतेरस दोपहर 12.35 के बाद शुरू होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे तक रहेगी। इस कारण धनतेरस की खरीदारी 10 और 11 नवबंर यानी शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन शुभ मानी गई है।

Dhanteras Gold Buy Tips In Hindi
Dhanteras Gold Buy Tips In Hindi

कई लोग इस सोच के साथ सोना खरीदते है कि उनके बुरे समय में वे इसका उपयोग कर सकेंगे। लेकिन आपका खरीदा सोना खरा न हो तो आपकी यह सोच चिंता में बदल सकती है, वही यदि आपका कम शुद्धता वाला हो तो आपको इसको बेचने पर बहुत ही कम भाव पर मिलेंगे। वहीं आप ऐसे सोने को बैंक या कहीं अन्य जगह गिरवी रखकर लोन भी नहीं ले सकते है।

सोना की 24 कैरेट और 18 कैरेट की कीमत में अंतर

आपको बता दे दोस्तों की 24 कैरेट सोने में ओर 18 कैरेट सोने की कीमत में लगभग 25 प्रतिशत का अंतर होता है। अगर हम वर्तमान में यानी की जयपुर 09 नवंबर 2023 को 24 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो यह करीब 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था वही 18 कैरेट सोने के भाव करीब 45,000 रूपये थे। इस अंतर से आपको यह जरूर समझ आया होगा की सोना खरीदने से पहले आपको उसकी शुद्धता जांच करने जैसी बुनियादी बातों का जरूर ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानते है, दोस्तों अब की धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान अवश्य रखें: Dhanteras Gold Buy Tips In Hindi

Dhanteras Gold Buy Tips In Hindi | धनतेरस गोल्ड खरीदने के टिप्स

सर्टिफाइड सोना ही खरीदें

हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें जिसपर बीआईएस यानी की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क लगा हुआ हो व इसके साथ में प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क ज्वैलर का मार्क व मार्किंग की डेट भी अवश्य जांच लें।

सोने की कीमते क्रॉस चेक करें

हमेशा सोने का सही वजन व खरीदने के दिन उसकी कीमत कई स्रोतों प्रसिद्ध वेब साइट्स के द्वारा जैसे की India Ballion and Jewelers Association से या किसी अन्य भरोसेमंद वेबसाइट से जरूर जांच करें। सोने का भाव हमेशा 24 कैरेट • 22 कैरेट • 18 कैरेट के हिसाब से अलग अलग रहते है।

कैश पेमेंट नही करें और बिल लेवें

सोना खरीदते समय कैश में भुगतान बड़ी गलती साबित हो सकती है। आपका Upi यानी की Bhim App या डिजिटल बैंकिंग के जरिये भुगतान करना अच्छा रहता है। यदि आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं हमेशा यह जरूर ध्यान रखें कि भुगतान के बाद बिल लेना कभी ना भूलें। यदि आपने ऑनलाइन ऑर्डर किया ही तो Pakaging जरूर चेक करें।

हमेशा भरोसेमंद ज्वेलर से सोना खरीदें

सोने में ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका यहीं है, कि सोना हमेशा भरोसेमंद ज्वेलर से ही खरीदें, हमेशा ऐसे ज्वेलर्स से खरीदे जो की Tax जैसे वैधानिक अनिवार्यता का सही तरीके से पालन करते हों।

रिसेलिंग पॉलिसी अवश्य जान लें

कई लोग सोने को निवेश की तरह देखते हैं, तो दोस्तो ऐसे में आपके लिए यह जरूरी है, कि आपको सोने की Resale Value के बारे में पूरी जानकारी हो वहीं इसके साथ ही संबंधित ज्वेलर की Buyback Policy पर भी स्टोर कर्मचारियों से अवश्य बात कर लें। क्योंकि कुछ दुकानदार दुबारा सोना खरीदते समय सोने के रुपये में से कुछ हिस्से की कटौती करते कर लेते है।

सोने की बनवाई – 3 से 30% तक हो सकती है

गहने खरीदते समय सोने की बनावट का चार्ज जरूर ध्यान में रखें मशीन से तैयार गहनों का बनावट चार्ज 3 से 25 प्रतिशत होता है। वहीं शुद्ध सोने के सिक्कों की बनावट चार्ज सबसे कम होता है। वहीं कुछ सुनार सोने के गहनों की बारीक डिजाइन वाले गहने भी तैयार करते हैं। इनकी बनवाई 30 प्रतिशत तक हो सकती है। इस मामले में मोल भाव की गुंजाइश भी रहती है।

यह भी पढ़ें:- Dhanteras History Hindi: जानें क्या है धनतेरस की पौराणिक कथा

Leave a Comment

You cannot copy content of this page