Dhruv Rathee Biography : नमस्कर दोस्तों, आज के लेख हम बात करने वाले है, ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने यूट्यूब पर भारतीय राजनीति के संदर्भ में वीडियो बनाकर लाखों करोड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह अपने विडियोज के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों की आलोचना कर एक लोकतंत्र, स्वतंत्रता, तर्कवाद और आलोचनात्मक सोच के प्रगतिशील मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।
दोस्तों में बात कर रहा हु – भारतीय यूट्यूबर, व्लॉगर और सोशल मीडिया कार्यकर्ता ध्रुव राठी की जो सामाजिक, राजनीतिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर अपने YouTube वीडियोज के लिए जाने जाते हैं।
वह अपने Knowledge and at The Point बात करने के तरीके के कारण आज उनको पूरे भारत में एक प्रसिद्ध यूट्यूबर के रूप में पहचान मिली है।
तो आइए दोस्तों आज के लेख में जानने का प्रयास करते है यूट्यूबर ध्रुव राठी के व्यक्तिगत व्यावसायिक जीवन के बारे में विस्तार से… Dhruv Rathee Biography in Hindi: ध्रुव राठी जीवन परिचय इन हिंदी – ध्रुव राठी परिवार, आयु, जीवनी, शिक्षा, आय नेटवर्थ और यूट्यूब करियर के बारें में….
Telegram channel | Join |

Dhruv Rathee Biography in Hindi (ध्रुव राठी जीवन परिचय)
ध्रुव राठी की जीवनी – ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को भारत के हरियाणा राज्य के रोहतक में एक जाट परिवार में हुआ था। तब उसके माता पिता की उम्र करीब 24-25 साल थी, उनकी माता एक टीचर वह उनके पिता एक इंजिनियर थे।
वर्तमान में धुव्र राठी की पहचान एक YouTuber & Vlogger के तौर पर की जाती है, वह पर्यावरण, एजुकेशनल, अर्थशास्त्र, समाज, इतिहास व समकालीन राजनीति जैसे विभिन्न विषयों पर वीडियो बनाते रहते है।
ध्रुव राठी की पृष्ठभूमि मैकेनिकल व रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियरिंग से है, क्योंकि उन्होंने मास्टर्स कॉलेज की डिग्री हासिल की थी। लेकिन उसका जुनून अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में है जिसमें उसने दूसरी स्नातक डिग्री के लिए अध्ययन किया है और ध्रुव राठी का कहना हैं, उन्हें वास्तव में यात्रा करना व वीडियो बनाना बहुत पसंद है।
ध्रुव राठी का कहना है कि वह Hariyanvi भाषा इतनी अच्छी नहीं बोल पाते है, जितनी की वह Hindi भाषा बोल सकते है।
Dhruv Rathee Family (ध्रुव राठी का परिवार)
Dhruv Rathee Family : इंटरनेट पर ध्रुव राठी के परिवार के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं है, क्योंकि अभी तक उन्होंने अपने परिवार के बारे में कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है, लेकिन एक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि उनकी माता एक टीचर और उनके पिता एक इंजिनियर थे।
ध्रुव राठी का कहना है कि उन्हें बचपन अपने परिवार के साथ काफी ट्रैवल करने को मिला, श्रीनगर की बर्फ से राजस्थान जैसलमेर के रेगिस्तानों तक काफी यात्राएं की इसका कारण बताते हैं कि उनके नानाजी BSF में नौकरी करते थे इसलिए उनकी समय समय पर अलग अलग जगह पोस्टिंग होती रहती थी।

आप Dhruv Rathee Instagram अकाउंट पर उनकी दादी और गर्लफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरे देख सकते है।

वहीं कुछ सालों बाद ध्रुव राठी का परिवार रोहतक से दिल्ली रहने लगता है इसका कारण वह बताते हैं कि उनके पिता को दिल्ली में एक अच्छी जॉब ऑफर की जाती है।

साल 2003 में ध्रुव राठी के पिता को और भी अच्छी जॉब ऑफर की जाती है मलेशिया के Kuala Lumpar शहर में और उनके पिता वहां शिफ्ट हो जाते हैं लेकिन वह, उनकी माता व उसका भाई दिल्ली में ही रहते लेकिन साल में एक बार वह मलेशिया अपने परिवार के साथ जाते थे। यहीं उनकी पहली विदेश यात्रा थी।
Dhruv Rathee Girlfriend: ध्रुव राठी की गर्लफ्रेंड जर्मनी से है उसका नाम “जूली”है आप ध्रुव राठी और जूली के फोटोज शॉर्ट्स वीडियोज इनके दूसरे यूट्यूब चैनल यानी Dhruv Rathee Vlogs या Dhruv Rathee Instagram पर देख सकते हैं।

Dhruv Rathee Girlfriend Juli Instagram Account link: juli_lbr
Dhruv Rathee Wife: ध्रुव राठी ने अपनी गर्लफ्रेंड जूली (Juli lbr Dhruv Rathee Wife) से जो की जर्मनी से थी उन्होंने अभी हाल में शादी की है।

ध्रुव राठी शिक्षा | Dhruv Rathee Education
ध्रुव राठी स्कूल में एक औसत दर्जे के छात्र रहें वही उन्होंने 12th क्लास में 85% अंक प्राप्त किए। ट्वेल्थ क्लास के बाद ध्रुव राठी ने अलग-अलग कॉलेजों के टेस्ट दिये, उन्होंने NDA का एग्जाम भी दिया। वहीं मणिपाल यूनिवर्सिटी, आईआईटी के लिए जेईई के लिए भी टेस्ट दिए लेकिन कोई भी रैंक उनकी अच्छी नहीं रही ताकि उन्हें एडमिशन मिल सकें।
इसका बाद ध्रुव राठी के माता पिता ने उसके लिए इंडिया से बहार कॉलेज में पढ़ाई के लिए विचार विमर्श किया और अंत में जर्मनी को चुना। और अगस्त 2012 में करीब 17 साल की उम्र में ध्रुव राठी जर्मनी में शिफ्ट गये। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए।
ध्रुव राठी की जर्मनी में पढ़ाई – Dhruv Rathee Education in Germany
• Graduation in mechanical engineeering : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक साल 2015 में
• Master in renewaable engineeering : नवीनीकरण ऊर्जा इंजीनियरिंग में परास्नातक
ध्रुव राठी हाइट (Dhruv Rathee Height)
• A Young and Handsome Boy
• ध्रुव राठी की प्यारी सी स्माइल मासूम चेहरा व उनके बोलने का अंदाज किसी को भी आकर्षित कर सकता है।
• Dhruv Rathee Height लगभग 185-186 सेंटीमीटर है जो कि लगभग 6 फुट 1 इंच है।
• Dhruv Rathee Weight करीब 70 किलो है।
• आंखो & बालो का रंग काला
Dhruv Rathee Favourite: ध्रुव राठी की पसंदीदा चीजें
Dhruv Rathee Hobbies |
|
पसंदीदा टीवी चैनल | एनडीटीवी (ndtv) |
पसंदीदा पत्रकार | रवीश कुमार |
पसंदीदा एक्टर |
|
पसंदीदा प्रिंट मीडिया |
|
पसंदीदा ऑनलाइन वेबसाइट्स |
|
Dhruv Rathee YouTube Career
ध्रुव राठी आज यूट्यूब पर एक पत्रकार की तरह काम कर रहे हैं जहां वह डाटा के साथ फैक्ट्स को लोगों के सामने रखने की कोशिश करते हैं।
यह सब शुरू हुआ था साल 2014 के आम चुनाव के आसपास जब Social Media पर बहुत सारी फेक पोस्ट की भरमार हो रही थी बहुत सारे लोगों द्वारा Photoes और Video Editing करके फेक न्यूज़ फैला रहे थे।
तब से Dhruv Rathee प्रयास कर रहें हैं की लोगों के सामने Fake news का सच सामने लाया जाए।
# Dhruv Rathee Youtube Channel
जर्मनी में मास्टर कोर्स पूरा करने के बाद ध्रुव राठी ने मैकेनिकल डिज़ाइन इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया। लेकिन बाद में सामाजिक मुद्दों और राजनीति में उनकी गहरी रुचि के कारण वह एक सफल YouTuber बन गए।
ध्रुव राठी ने साल 2014 में अपना Youtube Channel बनाया, उस समय वह अपने यूट्यूब चैनल पर फोटोग्राफी संबंधी वीडियोज अपलोड किया करते थे, लेकिन इन वीडियोज पर उन्हें व्यूज काफी कम मिलते थे।
अक्टूबर 2014 में ध्रुव राठी ने राजनीति विषय पर अपना पहला यू – ट्यूब वीडियो बनाए जो की वह बीजेपी के खिलाफ बताया जाता था। Bjp Exposed : lies Behind the bullshit इस वीडियो पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं और अच्छे खासे व्यूज मिले।
इसके बाद ध्रुव राठी ने बीजेपी के खिलाफ एक के बाद एक वीडियो बनाते चले गए इसके कारण से कहीं बार उन्हें ट्रॉल भी होना पड़ा, वहीं कई लोगों द्वारा उनके वीडियोज को काफी पसंद भी किया जाने लगा।
इस प्रकार ध्रुव राठी का सरकार के कार्यों व उनकी नीतियों में कमी निकालना इनकी वीडियोज का मुख्य टॉपिक बन गया।
यूट्यूबर के साथ साथ Dhruv Rathee Blogger भी है – वह द प्रिंट डिजिटल मीडिया में अपना आर्टिकल लिखते है।
Dhruv Rathee Youtube Channel Name
वर्तमान समय में ध्रुव राठी ने 3 Youtube Channel बना रखें है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है-
- DhruvRathee
- Dhruvratheevlog
- Dhruv Rathee Shorts
1. Dhruv Rathee Youtube Channel : ध्रुव राठी अपने यूट्यूब वीडियोस में सरल भाषा में राजनीतिक मुद्दों को उठाने और उन्हें विश्लेषण करने के लिए अच्छे खासे लोकप्रिय हैं
इससे यह तो स्वाभाविक है कि वह अपने दर्शकों को काफी प्रभावित करते हैं। इसीलिए उनके यूट्यूब चैनल को अब तक 1 करोड़ 22 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है (अगस्त 2023)
ध्रुव राठी ने अपने मुख्य यूट्यूब चैनल पर 560 से भी ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके हैं Dhruv Rathee YouTube Channel Name : Dhruv Rathee
2. Dhruv Rathee Vlogs Youtube Channel: ध्रुव राठी ने एक और यूट्यूब चैनल बना रखा है, जिसमें वह सिर्फ अपनी यात्राओं से संबंधित वीडियोज अपलोड करते रहते हैं, इस चैनल को 19 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है, उनके इस यूट्यूब चैनल का नाम है: Dhruv Rathee Vlogs
• Dhruv Rathee Shorts Youtube Channel: ये यूट्यूब चैनल ध्रुव राठी ने हाल ही में बनाया है जिस पर वह नॉलेज- बल शॉट वीडियो अपलोड करते रहते हैं इस यूट्यूब चैनल का नाम है – Dhruv Rathee Shorts
ध्रुव राठी के इस यूट्यूब चैनल को भी 23 लाख से भी अधिक लोगो ने सब्सक्राइब कर रखा है और इस यूट्यूब चैनल पर आपको करीब 230 से भी अधिक शॉर्ट वीडियो देखने को मिलेंगे।
Dhruv Rathee Net Worth (ध्रुव राठी की कमाई)
Dhruv Rathee Youtube Income: ध्रुव राठी ने अपनी कमाई को लेकर अभी तक कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है। एक रिपोर्ट अनुसार Dhruv Rathee Youtube Monthly Income सिर्फ़ यूट्यूब मुख्य चैनल से लगभग 50 लाख से 55 लाख रुपये बताई गई हैं।
ध्रुव राठी के मुख्य यूट्यूब चैनल पर अब हर एक वीडियो पर करीब 5 मिलियन व्यूज आसानी से आ जाते है, अगर उनके वायरल वीडियो की बात करें तो उस पर 15 से 18 मिलियन तक व्युज जाते है।
अभी तक ध्रुव राठी कमाई की कोई सटीक जानकारी नही मिल पाई है, अगर हम उनके कमाई की मुख्य स्रोत की बात करें वह यूट्यूब ads और ब्रांड स्पॉन्सरशिप से अच्छा खासा पैसे कमाते हैं।
अगर हम ध्रुव राठी के अन्य आय के स्त्रोत की बात करें तो वे अपने “ऑनलाइन कोर्स से, ध्रुव राठी ऐप से, पॉडकास्ट से, Dw व नेटफ्लिक्स से जुड़कर और अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से भी कमाई करते है।
आप नीचे ध्रुव राठी की तीनों यूट्यूब चैनल की महीने भर की सिर्फ ads की कमाई देख सकते है, जो की उनके मंथली व्यूज के अनुसार अनुमानित है।
ध्रुव राठी की यूट्यूब कमाई – Dhruv Rathee Youtube Monthly Income
Youtube Channal | Monthly Income |
Dhruv Rathee | 50 से 55 लाख रुपए |
Dhruv Rathee Vlogs | 8 से 10 लाख रूपये |
Dhruv Rathee Shorts | 4 से 6 लाख रूपये |
तो दोस्तों आप मान सकते है की ध्रुव राठी अपने तीनो यूट्यूब चैनल से सिर्फ ad से 60 से 70 लाख एक महीना का कमाते है। यदि हम उनके ब्रांड प्रमोशन की बात करें तो वह हर एक प्रमोशन का 20 से 30 लाख रुपए लेते है और महीने में वह 3 से 4 ब्रांड प्रमोशन आराम से कर लेते है।
इसके अलावा ध्रुव राठी के ऑनलाइन कोर्स टाइम मैनेजमेंट पर अब तक 1500+ लोगों ने ज्वाइन कर चुके है। (1 कोर्स प्राइस करीब 5000₹) उन्होंने 2 से 3 ऑनलाइन कोर्स जारी किए है।
इसके अलावा ध्रुव राठीे अपने ऐप, इंस्टाग्राम और अन्य वेबसाइट के साथ किए गए काम की कमाई जोड़ी जाएं तो वह एक महीने के करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए कमाते है (ये ध्रुव राठी की कमाई का सटीक आंकड़ा नही ये एक अनुमान है, उनकी कमाई इससे भी ज्यादा हो सकती है या कम, उनके कमाई के अन्य बहुत से स्रोत हो सकते है जिनकी किसी को जानकारी नहीं है)
इसके अलावा ध्रुव राठी अपने वीडियोज क्वालिटी, कॉन्टेंट रिसर्च पर और अपनी टीम पर अच्छा खासा पैसा खर्च करते है।
Dhruv Rathee Twitter Instagram Accounts
Youtube | |
Dhruv Rathee Website |
तो उम्मीद करते है दोस्तों की आपको ध्रुव राठी पर आज का ये लेख – Dhruv Rathee Biography in Hindi | ध्रुव राठी जीवनी और उनसे जुड़ी रोचक जानकारियां काफी पसंद आई होगी।
अगर आप भी ध्रुव राठी के विडियोज को पसंद करते है उनके हर एक वीडियो को देखते है या उनसे जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी रखते है जिसे आप हमारे इस लेख में अपडेट करवाना चाहते है तो हमे नीचे कमेंट कर जरूर बताएं…
Very nice
Nice post