Dhruv Rathee Biography | यूट्यूबर ध्रुव राठी का जीवन परिचय हिंदी में?

Dhruv Rathee Biography : नमस्कर दोस्तों, आज के लेख हम चर्चा करेंगे, ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने यूट्यूब पर भारतीय राजनीति सामाजिक मुद्दों और एजुकेशन वीडियो बनाकर करोड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अपने यूट्यूब विडियोज के माध्यम से वह जटिल मुद्दों और समस्याओं को सरलीकृत स्पष्टीकरण प्रदान करने का प्रयास करता है। दोस्तों में बात कर रहा हु- भारत में सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक ध्रुव राठी (Dhruv Rathee – Indian YouTuber and Vlogger) की जो अपने यूट्यूब वीडियोज के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

अपने Knowledge and at The Point बात करने के तरीके के कारण आज ध्रुव को पूरे भारत में एक शानदार यूट्यूबर के रूप में पहचान मिली है, अगर आप भी यूट्यूबर ध्रुव राठी के फैन हो उनके विडियोज देखते हो और उनके बारे में जानना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह हो, इस लेख में हमने ध्रुव राठी का जीवन परिचय, उनके परिवार, जाति, करियर, पत्नी, विवाद, इनकम उनके यूट्यूब चैनल के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है। तो अंत तक जरूर पढे ध्रुव राठी की बायोग्राफी..

Dhruv Rathee Biography in Hindi

Dhruv Rathee Biography in Hindi (ध्रुव राठी जीवन परिचय)

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को भारत के हरियाणा राज्य के रोहतक में एक जाट परिवार में हुआ था। उस  दौरान उनके माता पिता की उम्र तकरीबन 24-25 साल थी, उनकी मां एक अध्यापक और उनके पिता एक इंजिनियर थे। वर्तमान में धुव्र राठी की पहचान एक यूट्यूबर और व्लॉगर के तौर पर की जाती है, वह खुद को एक YouTube शिक्षक कहलाना पसंद करता है।

ध्रुव राठी की पृष्ठभूमि मैकेनिकल व रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियरिंग से रही है, उन्होंने मास्टर्स कॉलेज की डिग्री हासिल की थी। लेकिन उसका जुनून अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में है जिसमें उसने दूसरी स्नातक डिग्री के लिए अध्ययन किया है। राठी का कहना हैं, उसे वास्तव में अलग अलग जगह की यात्रा करना वीडियो बनाना बहुत पसंद है। वह Hariyanvi भाषा इतनी अच्छी नहीं बोल पाते है, जितनी की वह Hindi भाषा बोल सकते है।

Dhruv Rathee Family (ध्रुव राठी का परिवार)

इंटरनेट पर ध्रुव राठी के परिवार के बारे में अभी तक कोई अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, उन्होंने अपने परिवार के बारे में कुछ खास जानकारी उजागर नहीं की है, उनके एक यूट्यूब वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी माता एक टीचर और उनके पिता एक इंजिनियर थे।

Dhruv rathee Family photo
Dhruv Rathee Biography in Hindi

ध्रुव राठी का कहना है कि उन्हें बचपन में अपने परिवार के साथ काफी यात्रा करने को मिला, उन्होंने श्रीनगर की बर्फ से राजस्थान जैसलमेर के रेगिस्तानों तक काफी यात्राएं की इसका कारण ये बताते हैं कि उनके नानाजी BSF में नौकरी करते थे इसलिए उनकी समय समय पर अलग अलग जगह पोस्टिंग होती रहती थी।

कुछ सालों बाद Dhruv Rathee Ka Parivar रोहतक से दिल्ली रहने लगता है, उनके पिता को दिल्ली में एक अच्छी जॉब ऑफर की जाती है। साल 2003 में उनके पिता को और भी अच्छी जॉब ऑफर की जाती है और वह मलेशिया के Kuala Lumpar शहर में शिफ्ट हो जाते हैं लेकिन वह, उनकी माता व उनका भाई दिल्ली में ही रहते लेकिन साल में एक बार वे मलेशिया अपने परिवार के साथ जाते रहते थे।

Dhruv rathee father photo
बचपन में ध्रुव राठी अपने पिता के साथ

Dhruv Rathee Wife (ध्रुव राठी वाइफ)

ध्रुव राठी की वाइफ जर्मनी से है उसका नाम “जूली” है। आप ध्रुव राठी और उनकी पत्नी Juli के फोटोज और वीडियोज इनके दूसरे यूट्यूब चैनल यानी Dhruv Rathee Vlog या फिर Dhruv Rathee Instagram Account पर देख सकते हैं। (Juli lbr Insta Link)

Dhruv Rathee girlfriend photo
Dhruv Rathee Girlfriend ( छवि स्रोत : Instagram )

24 नवंबर, 2021 को ध्रुव राठी ने अपने लंबे समय के साथी Juli lbr से ऑस्ट्रिया के विएना में शादी की थी। यह शादी एक निजी समारोह में आयोजित की गई जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। ध्रुव राठी और जूली की पहली मुलाकात जुलाई 2014 में हुई थी।

Dhruv Rathee Wife Photo
Dhruv Rathee Wife Photo

ध्रुव राठी वाइफ भी इंस्टाग्राम पर 255k फॉलोअर्स के साथ काफी लोकप्रिय हैं उसके पास जर्मन नागरिकता है. जुली के माता-पिता और उनके परिवार के नाम के बारें में अभी तक कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।

ध्रुव राठी शैक्षणिक योग्यता क्या है?

ध्रुव राठी स्कूली शिक्षा के दौरान एक औसत दर्जे के छात्र रहें उन्होंने 12th कक्षा 85% अंकों के साथ पास की। ट्वेल्थ के बाद ध्रुव राठी ने अलग-अलग कॉलेजों के टेस्ट दिये, NDA Exam भी दिया। उसने मणिपाल यूनिवर्सिटी, आईआईटी के लिए जेईई के लिए भी टेस्ट दिए लेकिन उनकी कोई भी रैंक अच्छी नहीं रही जिससे उन्हें एडमिशन मिल सकें।

ध्रुव के पेरेंट्स ने उसे इंडिया से बहार कॉलेज की पढ़ाई के लिए विचार विमर्श किया और अंत में जर्मनी को चुना। और अगस्त 2012 में करीब 17 साल की उम्र में ध्रुव राठी जर्मनी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए शिफ्ट हो गये।

ध्रुव राठी जर्मनी में पढ़ाई – Dhruv Rathee Education in Germany

Graduation in mechanical engineeering : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक साल 2015 में

• Master in renewaable engineeering : नवीनीकरण ऊर्जा इंजीनियरिंग में परास्नातक

ध्रुव राठी आयु ऊंचाई (Dhruv Rathee Age Height

Dhruv Rathee Childhood photo

• ध्रुव राठी की वर्तमान आयु करीब 30 साल है।

• ध्रुव राठी की स्माइल मासूम सा चेहरा व उनके बोलने का अंदाज किसी को भी आकर्षित कर सकता है।

• Dhruv Rathee Height लगभग 185-186 सेंटीमीटर है जो कि लगभग 6 फुट 1 इंच है।

• Dhruv Rathee Weight करीब 70 किलो है।

• आंखो & बालो का रंग काला

Dhruv Rathee Hobbies (ध्रुव राठी पसंदीदा चीजें)

Hobbiesपुस्तके पढ़ना, फिल्मे देखना, फोटोग्राफी, यात्रा करना, तैराकी, मार्शल आर्ट
पसंदीदा टीवी चैनलएनडीटीवी (ndtv)
पसंदीदा पत्रकाररवीश कुमार
पसंदीदा एक्टरआमिर खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन
पसंदीदा प्रिंट मीडियाहिंदुस्तान टाइम्स, द इंडियन, एक्सप्रेस द हिंदू
पसंदीदा ऑनलाइन वेबसाइट्स

logical india, wire.in, Newsloundry

Dhruv Rathee Career (ध्रुव राठी करियर)

जर्मनी में मास्टर कोर्स पूरा करने के बाद ध्रुव ने मैकेनिकल डिज़ाइन इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया। लेकिन बाद में सामाजिक मुद्दों और राजनीति में उनकी गहरी रुचि के कारण वह एक YouTuber बनने का चयन किया।

आज उनका यूट्यूब की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, यूट्यूब पर वह एक पत्रकार की तरह काम कर रहे हैं जहां वह डाटा के साथ फैक्ट्स को लोगों के सामने रखने का प्रयास करते हैं। ये सब शुरू हुआ 2014 के भारतीय आम चुनाव के आस पास जब Social Media पर बहुत सारी फेक पोस्ट की भरमार थी।

कई लोगों द्वारा फोटोज और वीडियो एडिटिंग करके फेक न्यूज़ फैलाई जा रही थी। तब से ध्रुव राठी प्रयास कर रहें हैं की लोगों के सामने फेक न्यूज का सच सामने लाया जाए, साल 2014 में उन्होंने अपना Youtube Channel बनाया, उस समय वह अपने यूट्यूब चैनल पर फोटोग्राफी संबंधी वीडियोज अपलोड किया करते थे।

अक्टूबर 2014 में ध्रुव राठी ने राजनीति विषय पर अपना पहला यूट्यूब वीडियो बनाए जिसमें बीजेपी की आलोचना की गई। Bjp Exposed : lies Behind the bullshit इस वीडियो पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं और अच्छे खासे व्यूज मिले।

इसके बाद ध्रुव राठी ने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एक के बाद एक वीडियो बनाते चले गए उन्हें बार बार ट्रॉल भी होना पड़ा, तो कई लोगों द्वारा उनके वीडियोज को काफी पसंद भी किया जाने लगा। इस प्रकार  सरकार के कार्यों व उनकी नीतियों में कमी निकालना उसके वीडियोज का मुख्य टॉपिक बन गया। यूट्यूबर के साथ साथ Dhruv Rathee Blogger भी है – वह द प्रिंट डिजिटल मीडिया में अपना आर्टिकल लिखते है।

Dhruv Rathee Youtube Channel

वर्तमान समय में ध्रुव राठी के 3 मुख्य यूट्यूब चैनल है, जो की कुछ प्रकार है:- (Dhruv Rathee, Dhruv Rathee Vlog, Dhruv Rathee Shorts) आगे ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल के डायरेक्ट लिंक दिए गए हैं..

1. ध्रुव राठी पहला यूट्यूब चैनल -“Dhruv Rathee” : ध्रुव राठी का यह मुख्य यूट्यूब चैनल है जिसपे वह अपने वीडियोस के माध्यम से सरल भाषा में राजनीतिक मुद्दों को उठाने और उन्हें विश्लेषण करने के लिए अच्छे खासे लोकप्रिय हैं

इससे यह तो स्वाभाविक है कि वह अपने दर्शकों को काफी प्रभावित कर पाते हैं। इसीलिए उनके यूट्यूब चैनल को अब तक 1 करोड़ 39 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है (नवंबर 2023)

ध्रुव राठी अपने मुख्य यूट्यूब चैनल पर 587 से भी ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके हैं।

2. ध्रुव राठी का दूसरा यूट्यूब चैनल -“Dhruv Rathee Vlogs” : ध्रुव राठी का ये एक अन्य यूट्यूब चैनल है, जिसमें वह सिर्फ अपनी यात्राओं से संबंधित वीडियोज अपलोड करते रहते हैं, इस चैनल को 22 लाख से भी ज्यादा लोगों ने ज्वाइन कर रखा है इस पर करीब 200 से ज्यादा विडियोज अपलोड है।

3. ध्रुव राठी का तीसरा यूट्यूब चैनल – “Dhruv Rathee Shorts” : ये यूट्यूब चैनल ध्रुव राठी ने हाल ही में बनाया है जिस पर वह नॉलेजबल शॉट वीडियो अपलोड करते रहते हैं। इस चैनल को करीब 25 लाख से भी अधिक लोगो ने सब्सक्राइब कर रखा है, यहां आपको करीब 230 से भी अधिक शॉर्ट वीडियो देखने को मिलेंगे।

Dhruv Rathee New Youtube Chennal 

ध्रुव राठी ने अब हिंदी के अलावा अब 5 और भारतीय भाषाओं में अपने नए YouTube चैनल लॉन्च कर दिए हैं। यह 5 भाषाएं हैं: तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ और मराठी। आप नीचे सभी चैनल के लिंक देख सकते है।

  1. Tamil – youtu.be/61GruDVjkUI
  2. Telugu – youtu.be/B1DMhQGwdv8
  3. Bengali – youtu.be/72MMlOk3xvY
  4. Kannada – youtu.be/yMnjLWQj9p4
  5. Marathi – youtu.be/2Tp-E48_SdU

Dhruv Rathee Youtube Income (ध्रुव राठी यूट्यूब कमाई)

ध्रुव राठी यूट्यूब इनकम को लेकर अभी तक अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। कई ऑनलाइन वेबसाइट अनुसार ध्रुव राठी मंथली यूट्यूब इनकम सिर्फ़ अपने मुख्य यूट्यूब चैनल से करीब 50 लाख से 55 लाख ₹ आंकी गई हैं।

ध्रुव राठी के मुख्य यूट्यूब चैनल पर अब हर एक वीडियो पर करीब 5 मिलियन व्यूज आसानी से आ जाते है, अगर उनके वायरल वीडियो की बात करें तो उस पर 15 से 18 मिलियन तक व्युज जाते है।

फिर भी अभी तक ध्रुव राठी की कमाई की कोई सटीक जानकारी नही मिल पाई है, इसके कमाई की मुख्य स्रोत की बात की जाएं तो ध्रुव राठी YouTube से ओर Brand Sponsorships से अच्छा खासा पैसे कमाते हैं।

अगर हम ध्रुव राठी के अन्य आय के स्त्रोत की बात करें तो वे अपने “ऑनलाइन कोर्स से, ध्रुव राठी ऐप से, पॉडकास्ट से, Dw व नेटफ्लिक्स से जुड़कर और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी कमाई करते है।

आप नीचे ध्रुव राठी की तीनों यूट्यूब चैनल की महीने भर की सिर्फ ads की कमाई देख सकते है, जो की उनके मंथली व्यूज के अनुसार अनुमानित है।

ध्रुव राठी यूट्यूब कमाई – Dhruv Rathee Monthly Youtube Income

यूट्यूब चैनलमंथली इनकम 
Dhruv Rathee50 से 55 लाख रुपए
Dhruv Rathee Vlogs8 से 10 लाख रूपये
Dhruv Rathee Shorts4 से 6 लाख रूपये 

आप एक अनुमान लगा सकते है की ध्रुव राठी अपने तीनो यूट्यूब चैनल से सिर्फ ad से 60 से 70 लाख महीना भर का कमाते है। यदि हम उनके ब्रांड प्रमोशन की बात करें तो वह हर एक प्रमोशन का 20 से 30 लाख रुपए लेते है और महीने में वह 2 से 3 ब्रांड प्रमोशन आराम से कर लेते है।

इसके अलावा ध्रुव राठी के अपने ऑनलाइन कोर्सज से भी अच्छा खासा पैसा कमाते है। उनके अब तक 3 कोर्स आ चुके है जो की कुछ इस प्रकार है : (टाइम मैनेजमेंट | चैट जीपीटी | ध्रुव राठी यूट्यूब ब्लूप्रिंट)

ध्रुव राठी के कोर्सेज की प्राइस करीब 5 से 7 हजार तक है, ये सभी कोर्स Dhruv Rathee academy पर उपलब्ध है आप वहां विजिट कर और जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अगर ध्रुव राठीे के अपने ऐप, इंस्टाग्राम और अन्य वेबसाइट के साथ की गई कमाई को जोड़ा जाएं तो वह एक महीने के करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए कमाते है (ध्यान रहें ये ध्रुव राठी की कमाई का सटीक आंकड़ा नही ये एक अनुमान है, उनकी कमाई इससे भी ज्यादा हो सकती है या इससे कम, उनकी कमाई के अन्य बहुत से स्रोत भी हो सकते है जिनकी हमें कोई जानकारी नहीं है) 

खास बात ये भी है की ध्रुव राठी है अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने वीडियोज क्वालिटी, कॉन्टेंट रिसर्च और अपनी टीम पर खर्च करते है। उनकी टीम में 10 से 15 लोग शामिल है।

यह भी पढ़ें:- Dr. Vikas Divyakirti Biography | जानें डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का पूरा जीवन परिचय और कुछ रोचक बातें

Dhruv Rathee Twitter & अन्य अकाउंट

यूट्यूबलिंक
इंस्टाग्रामलिंक
फेसबुकलिंक
वेबसाइटलिंक

FaQ: ध्रुव राठी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न…

प्रश्न: ध्रुव राठी कौन है और वह कहां रहते हैं? 

ध्रुव राठी एक शैक्षिक YouTuber हूं जो भारत और दुनिया के सामने आने वाले महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक, एजुकेशन और पर्यावरणीय मुद्दों पर वीडियो बनाते है। वह कहां रहता है इसकी कोई सटीक जानकारी नही है। वह अपना अधिकांतः समय अलग अलग जगहों देशों की यात्रा करने वीडियो और व्लॉग बनाने में बिताता है।

प्रश्न : ध्रुव राठी ने अपना यूट्यूब चैनल कब शुरू किया?

ध्रुव राठी ने साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। नवंबर 2023 तक उनके यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ 38 लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं।

प्रश्न: ध्रुव राठी का पहला यूट्यूब वीडियो कौनसा है?

वीडियो बनाने में उसकी रुचि बचपन से रही है, जब वह 19 साल के थे तब उन्होंने अपना पहला वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड किया था, लेकिन समाचार और राजनीति में उनकी रुचि 2011 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद ही हुई।

प्रश्न : ध्रुव राठी किस प्रकार के वीडियो बनाते हैं?

ध्रुव राठी राजनीति, तथ्य-जाँच, पर्यावरण मुद्दे , एजुकेशन और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विषयों पर अपने विडियोज में चर्चा करते हैं। वह जटिल मुद्दों पर डेटा आधारित विश्लेषण के माध्यम से अपने दर्शकों को शिक्षित करते हैं। 

प्रश्न : ध्रुव राठी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं?

ध्रुव राठी का कहना है उसकी किसी भी राजनीतिक दल के प्रति कोई निष्ठा या वफ़ादारी नहीं है; वह हमेशा निष्ठा तर्कसंगतता, स्वतंत्रता, समावेशिता, राष्ट्र के लिए प्रगति और अखंडता के मेरे मूल्यों के साथ है। फिर भी उनका नाम आम आदमी और कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ा जाता हैं।

प्रश्न : ध्रुव राठी का अब तक का सबसे वायरल वीडियो कौन सा है? उस पर कितने व्यूज हैं?

ध्रुव राठी का अब तक का सबसे वायरल और चर्चित वीडियो The Dictator? जो हाल ही में आया है इसमें बताया गया है कि “कैसे भारत तानाशाही बनने की ओर बढ़ रहा है” यह वीडियो पर अब तक सिर्फ यूट्यूब पर 2 करोड़ 70 लाख से अधिक बार देखा गया।

प्रश्न: ध्रुव राठी से संपर्क कैसे करें?

कोई भी ध्रुव राठी से संपर्क उनके ईमेल आईडी या उनके सोशल मीडिया अकाउंट से से कर सकता है.. (Dhruv Rathee Contact : [email protected])

प्रश्न : ध्रुव राठी सोशल मीडिया अकाउंट?

ध्रुव राठी यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं। वह यूट्यूब के साथ साथ इंस्टाग्राम ट्विटर और फेसबुक पर भी अच्छी खासी फ्रेंड फॉलोविंग रखते है। ध्रुव राठी के सभी सोशल मीडिया अकाउंटस के लिंक ऊपर बताए गए है। आप उनके माध्यम से उनसे जुड़ सकते है।

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने पूरा प्रयास किया है, आपको ध्रुव राठी का जीवन परिचय (Dhruv Rathee Biography in Hindi) के बारे में जुड़ी हर एक जानकारी बताने का फिर भी अगर इनसे जुडी कोई भी अन्य जानकारी रह गई है जो आपके पास हो तो हमे जरूर बताएं। हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे और आपको आज का यह लेख कैसे लगा कॉमेंट कर जरूर बताएं।

2 thoughts on “Dhruv Rathee Biography | यूट्यूबर ध्रुव राठी का जीवन परिचय हिंदी में?”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page