FIFA World Cup Winners List :- फीफा विश्व कप दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है, इसका आयोजन हर चार साल में किया जाता है। इस टूर्नामेंट में केवल टॉप 32 राष्ट्रीय टीमें ही शामिल होती हैं। इस बार FIFA World Cup 2022 का आयोजन कतर देश में 20 नवंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक किया जा गया। यह फीफा वर्ल्ड कप 2022 का 22वां संस्करण था
इस बार कतर देश मेजबानी कर रहा है फीफा वर्ल्ड कप का यह अब तक का पहला शीतकालीन विश्व कप रहा है, क्योंकि इस बार इस टूर्नामेंट के आयोजन की इस तरह से योजना बनाई गई ताकि खिलाड़ियों को कतर के चिलचिलाती उच्च तापमान से बचाया जा सकें।
तो आइए दोस्तों अब जानते है आज ले लेख में FIFA World Cup Winners List 1930 से 2022 तक ? यानी की अब तक फीफा वर्ल्ड किस किस देश ने जीता है और कितनी बार जीता है। वहीं फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन कब कब वह किस किस देश में हुआ तो आइए दोस्तों जानते है ?
- पहली बार फीफा वर्ल्ड कप उरुग्वे में साल 1930 में खेला गया था। सभी फीफा वर्ल्ड कप विजेताओं में से ब्राजील के पास सबसे अधिक फीफा विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड है, लेकिन पहला विश्व कप उरुग्वे ने जीता था, जो संयोग से मेजबान भी था। उरुग्वे ने साल 1930 में अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था
- साल 1982 में फीफा वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली टीमों में विस्तार पर निर्णय लिया गया, वहीं साल 1998 में वर्तमान 32 टीमों के प्रारूप को अपनाया गया।
- वहीं साल 2013 में, 48 टीम विश्व कप में शामिल करने की बातचीत शुरू हुई थी, जिसने जनवरी 2017 में एक निर्णय की ओर अग्रसर किया जिसमें पुष्टि की गई कि साल 2026 में फीफा वर्ल्ड कप में 48 टीमें फाइनलिस्ट होंगी।
साल 1942 व 1946 को छोड़कर द्वितीय विश्व युद्ध के कारण 1930 से हर 4 साल में एक बार फीफा विश्व कप आयोजित किया जा रहा है, जो की इस साल 2022 फीफा विश्व कप इस टूर्नामेंट का 22वां संस्करण बन गया है। अब तक इन वर्षों में 8 अलग अलग फीफा वर्ल्ड कप विजेता रहे हैं, आप 9 कह सकते है यदि आप पश्चिम जर्मनी व जर्मनी को अलग-अलग देशों के रूप में गिनते हैं, ब्राजील ने इसे फीफा वर्ल्ड कप 5 बार जीता है, जो की किसी भी देश द्वारा सबसे अधिक है। आप नीचे सभी फीफा वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची : FIFA World Cup Winners List देख सकते है।
FIFA World Cup Winners List : फीफा वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची
Telegram channel | Join |



Qatar Fifa World Cup 2022 Winner Team : Argentina
फीफा वर्ल्ड का 22वां संस्करण के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 में अर्जेंटीना ने रविवार को फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। इस मैच में तय समय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर रही थी।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- Telegram Link
वहीं Extra Time के बाद यह मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद Penalty Shootout से फैसला हुआ। इस फाइनल मैच में मेसी ने 2 गोल किये। वहीं, फ्रांस के लिए Kylian Mbappe ने 3 गोल कर हैट्रिक जमाई।
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले उसे साल 1986 में कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल फीफा वर्ल्ड कप का तीसरा खिताब है। वहीं अर्जेंटीना साल 1978 में पहली बार फीफा वर्ल्ड चैंपियन बना था।
Rituraj 7 Sixes Video : ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़े: ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। फ्रांस साल 2018 में चैंपियन बनी थी। वहीं फ्रांस दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूट – आउट में हारा है। इससे पहले वह साल 2006 में इटली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में Penalty Shootout में हार था।