Google Adsense ke liye Apply kab kare ?

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक नए ब्लॉगर हैं और आप google Adsense ke लिए अप्लाई की सोच रहें है तो आज की हमारी पोस्ट Google Adsense ke liye Apply kab kare आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है,

अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपको यह जानकारी जरूर होना चाहिए की Google Adsense के लिए Apply करने के सही समय कब है आज के हमारे आर्टिकल में हम पूरी जानकारी के साथ बताने वाले है की अपनी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के कितने दिन बाद या कितने पोस्ट के बाद Adsense के लिए apply करें. तो आइए दोस्तों जानते की Google Adsense ke liye Apply kab kare वो भी आसान शब्दों में.

About Google Adsense

Adsense Kya hai : Adsense एक Advertising साइट होती है. यह Google की एक Services हैं जो की ads पर क्लीक करने के पैसे देती है आप इन Ads को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या ऐप्स पर लगा सकते है.

Google Adsense ke liye Apply kab kare

इन ads का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे Visiters यानी की बहुत सारा ट्रैफिक आए. ओर यह तभी आएगा जब आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारी मेहनत करोगे. क्योंकि क्योंकि गुगल Adsense के नियम बहुत शख्त हैं ओर गुगल Adsense के साथ कुछ भी गलत उपयोग करने पर आपकी गुगल एडसेंस आईडी ब्लॉक कर दी जायेगी.

New Blogger Adsense

एक ब्लॉग बनाने के बाद क्या करना चाहिए यह हर कोई जानता है लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं वो अपने ब्लॉग पर दो तीन आर्टिकल पब्लिश करते हैं और फिर उसके बाद Google Adsense ke liye Apply कर देते है, जिसकी कारण उन्हें Google Adsense ka Approval नहीं मिल पता.

यह गलती हर एक नए ब्लॉगर के साथ होती है जो की जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में यह सब करते है. लेकीन दोस्तों आपको यह गलती बिल्कुल नही करनी है.

क्योंकि आप सब को पता हैं दोस्तों की बिना मेहनत किए कोई भी पैसा नही कमा सकता की, अगर आप भी ब्लॉग से अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग पर ध्यान देना होगा उसके लिए बहुत सारी मेहनत करनी ही होगी. तभी जाकर आप एक सफल ब्लॉगर बन पाओगे.

इसे भी पढ़ें :- Youtube बनाम Blogging कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म 

तो आइए दोस्तों अब जानते हैं की आपको अपने ब्लॉग पर किस प्रकार मेहनत करनी है. बस आज के हमारे आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़े.

Blog बनाने के बाद Adsense के लिए Apply कब करे ?

1.Traffic

अपने Blog पर Adsense ads लगाने के लिए आपके ब्लॉग अच्छा खासा ट्रैफिक आना चाहिए यानी की कम से कम 300 + विजिटर प्रतिदिन. ओर यह ट्रैफिक भी अधिकतर ऑर्गेनिक होना चाहिए यानी की अधिकांशतः Google Search से आए विजिटर। ( डायरेक्ट लिंक या शेयर से नही)

अगर आपके पास इससे भी कम ट्रैफिक आता है और हो सकता आपको इससे Adsense approval मिल जाए लेकीन आप इस से पैसे नहीं कमा सकते क्योंकि जहां ट्रैफिक नही वहां पैसा नहीं.

2.Content

यह सबसे ज्यादा Important ध्यान देने वाला विषय हैं दोस्तों कि आप अपने ब्लॉग पर क्या लिख रहें हो यानी की Content.
उस Content की क्वालिटी क्या है और उसमें कितने शब्द लिख रहे हो. अगर आपने ब्लॉग पर High क्वालिटी कॉन्टेंट 20 से 25 Post भी पब्लिश कर दिया तो आप एडसेंस के लिए आराम से अप्लाई करवाते है.

3.Copyright Content

यह एक बहुत ही अच्छी बात है की आप ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अच्छी अच्छी जानकारी देकर उनकी हेल्प कर रहे है.
लेकीन यह बहुत गलत बात है की आप दूसरों का Content चोरी करके अपने ब्लॉग में पब्लिश कर रहे है

अगर आप ऐसा कर रहें है तो आपको गुगल एडसेंस कभी नहीं मिलेगा. अगर आपने ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद यह किया तो भी आप पैसे नही कमा सकते. आपके ब्लॉग से ads हटा दिए जायेंगे।

4.Author talent

ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बाद जब आप गुगल Adsense के लिए आवेदन करते है तो आपका ब्लॉग Review में चला जाता है कुछ दिनों के लिए इसका मतलब की आपका ब्लॉग को गुगल Adsense टीम ने चेक करती है कि Blog ke admin का Talent कैसा हैं यानी की आर्टिकल लिखने की सही जानकारी है या नहीं. वह ब्लॉग अपने ब्लॉग पर कितना काम कर रहा है.

5.Bounce Rate

बाउंस रेट इसका मतलब होता है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Visitor कितने समय तक रुक रहें है ओर यह आपके द्वारा लिखे गए आर्टीकल व आपके ब्लॉग की डिजाइन पर ही निर्भर करता है की आप एक विजिटर को अपने ब्लॉग पर कितने समय तक रोक सकते है

जब आप अच्छे और आकर्षित करने वाले आर्टिकल लिखोगे तो आपके Traffic में वृद्धि होगी और आपको जल्द Adsense अप्रूवल मिलेगा और अच्छे खासे पैसे भी.

6.Blog design

Google Adsense apply करने से पहले अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन जरूर करें. Blog की Simple ही होनी चाहिए यानी कि जब कोई Visitor आपके ब्लॉग पा आए तो वह असानी से आपके द्वारा लिखे गए आर्टीकल को पढ़ सके.

Create Page : इसका जरूर ध्यान रखें ब्लॉग पर एडसेंस में अप्लाई करने से पहले – About me, Contact Us, Privacy Policy, पेज जरूर बनाए और अपने ब्लॉग पर अच्छे से सेट करें.

8.Seo

अपने Blog को Adsense apply करने पहले Blog को Search engine में सबमिट जरुर करें. जैसे – Google , Bing, Yahoo , जिससे आपका ब्लॉग Search Engine में दिखना शुरु हो जाए।

मुझे उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारी आज की जानकारी Google Adsense ke liye Apply kab kare अच्छी लगी होगी. नीचे कमेंट कर जरूर बताएं.

Leave a Comment

You cannot copy content of this page