Gram Panchayat Population & Sarpanch नाम कैसे जानें ?

नमस्कार दोस्तों , आज के आर्टिकल मै जानने वाले हैं कि आप कैसे जान सकते है : अपनी Gram Panchayat Population & Sarpanch Name • अपने गांव की जनसंख्या  • अपने गांव की कुल वोटिंग • अपने गांव का सरपंच नाम व गांव में वार्ड संख्या ओर भी अन्य जानकारियां आप प्राप्त कर सकते है.

Gram Panchayat Population & Sarpanch नाम कैसे जानें ?

आप अपने स्मार्ट फोन से बस कुछ ही मिनटों में. अगर आप यह सब जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़े।

आइए दोस्तों जानते है अपने गांव व पंचायत की जनसंख्या : Gram Panchayat Population & Sarpanch Name कैसे जानें |

अपने ग्राम पंचायत की जनसंख्या कैसे जाने ?

1St •> Gram Panchayat Population Srapanch Name जानने के लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए गुगल पर सर्च करें : ejalshakti.gov.in  

या सीधे लिंक के माध्यम से वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे •> क्लिक करें

2nd •> क्लिक करते ही वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। इसमें आपको Rural Population वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

Gram Panchayat Population & Sarpanch Name kaise Jane
वेबसाइट होमपेज

 3rd •> Click करते ही Next Page Open होगा जो भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की जनसंख्या बता रहा होगा।

4th •> अब आपको इस पेज के ऊपर दिए गए सभी Option मेंं अपनी Details भरनी है.

Village Population & Sarpanch Name details

जैसे की – आपको कोन से वर्ष की जनसंख्या जाननी है , आपका राज्य , जिला , ब्लॉक , पंचायत ओर आपका गांव यह सब डिटेल्स भरने के बाद क्लिक करें ।

5th •> Show पर क्लिक करते ही आपके गांव की जनसंख्या की डीटेल्स आ जाएगी जैसे की –

Village Population website

  1. आपकी पंचायत मै कितने गांव है
  2. एससी • एसटी • जनरल की जनसंख्या
  3. ओर कुल जनसंख्या 

आइए दोस्तो जानते है कि आप कैसे जान सकते है की aapke ganw ka Sarpanch kon hai • Sarpnach Name kya hai kaise jane.

Apne Ganw ka Sarpanch kon hai Kaise Jane : अपने गांव का सरपंच कोन है कैसे जाने ?

यह सब जानने के लिए आपको निर्वाचन आयोग (Election commission) की वेबसाइट पर जाना होगा। जो की प्रत्येक राज्यों की अलग-अलग होती है इसलिए आप जिस राज्य से हो आपको उस राज्य कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा।

मै  Rajasthan निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह सब Details प्राप्त कर सकता हूं क्योंकि में राजस्थान से हूं ।

1st Step : अगर आप भी राजस्थान से हो तो State Election Commission, Rajasthan की वेबसाइट ओपन करें या फिर आप नीचे दी गई इस लिंक के माध्यम से भी इस वेबसाइट पर जा सकते हो।  अभी वेबसाइट पर जानें के लिए क्लिक करें •> GramPanchayatDetails 

2nd Step : लिंक पर क्लिक करते ही निर्वाचन आयोग राजस्थान के Gram Panchayat Details का एक पेज ओपन होगा ।

Village Population & Sarpanch Name details

इसमें आपको डिटेल्स भरनी है जैसे – चुनाव कब हुए । आपका जिला ।आपकी पंचायत समिति ओर आपकी ग्राम पंचायत 

3rd Step : Details भरने के बाद आपको Submit पर क्लीक करना है इसके बाद आप बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते है । जैसे की –

  1. सरपंच पद के लिए कितने नामांकन हुए
  2. सरपंच पद के लिए कितने चुनाव लडे
  3. विजेता सरपंच 
  4. विजेता वार्ड पंच

Statistics for Nomination : नामांकन के आंकड़े

Statistics for Nomination पर क्लिक करते हैं ही उन सभी कैंडिडेट की लिस्ट बताई जाएगी.

जिन्होंने सरपंच के चुनाव के लिए आवेदन किया व जिन्होंने आवेदन वापस लिया उनकी एक लिस्ट बताई जाएगी।

Contesting Sarpanch : चुनाव लड़ रहे सरपंच

Contesting Sarpanch में उन सभी सरपंच Candidates की List व Details बताई जायेगी जो चुनाव लड़ रहे हैं जैसे –

  • Name Of GramPanchayat 
  • Category Of GramPanchayat 
  • Contesting Candidate name
  • Name Of Contesting Candidate Father/Husband Of
  • Contesting Candidate Gender 
  • Martial Status
  • Category of Candidat Education Status 
  • Contesting Candidate Occupation
  • Age & Children
  • Total Value of Capital Assets (Land,Building,Jewellary & etc.)
  • Mobile No. & E-mail Address

Winner Sarpanch • विजेता सरपंच

अगर आप Winner Sarpanch पर क्लिक करते हैं। तो आप इसमें यह जान पाएंगे की 

  • आपके गांव का सरपंच कोन है
  • आपके गांव में वोट कितने है
  • कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई 
  • सेकंड नंबर पर कोन रहा
  • विजेता कितने वोटो से जीता
  • ओर भी अन्य जानकारियां जैसे – Total No.Of Contesting Candidate Total Electorate Votes , Total Polled Votes , Rejected Votes , Total Valid Votes , Poll % , Winner Candidate Name , Vote Secure By Winner , Runnerup Candidate Name , Vote Secure By Runnerup , Nota Vote

Winner Ward panch : विजेता वार्ड पंच

अगर आप Winner Ward Panch पर क्लिक करते हैं तो आप इसमें यह जान पाएंगे कि आपकी Gram Panchayat मै कितने वार्ड है.

ओर वार्ड पंच के चुनाव में कोन कोन कैंडिडेट्स थे कितने वोट मिले ओर कोन कोन से वार्ड पंच विजेता रहे ।

तो उम्मीद है, दोस्तो की आपको हमारा आज का आर्टिकल Gram Panchayat Population & Sarpanch Name kaise Jane अच्छा लगा होगा. अगर आपको हमारा आर्टिकल उपयोगी लगा हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page