GT Vs CSK Highlights 2023 – चेन्नई वर्सेस गुजरात आईपीएल फर्स्ट मैच हाइलाइट्स

GT Vs CSK Highlights 2023 – आईपीएल 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस व चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुजरात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं गुजरात-टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।

GT Vs CSK Playing-XI 2023

चेन्नई सुपर किंग्स – प्लेइंग इलेवन :- डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हैंगरगेकर

गुजरात टाइटन्स – प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल

GT Vs CSK Match Summary

आईपीएल 2023 के पहले इस मुकाबले में 2 सलामी बल्लेबाजों के बीच जंग में रुतुराज गायकवाड़ पर शुभमन गिल भारी पड़े। गिल की पारी से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले मैच में 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत कर दी है। पिछले 10 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की यह 9वीं जीत थी। उसने अब तक सिर्फ एक मैच गंवाया है।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम के लिए एक तरफ अकेले ऋतुराज गायकवाड थे तो दूसरी तरफ बाकी बल्लेबाज गायकवाड़ ने जहां 50 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली तो चेन्नई के बाकी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए 71 गेंदों में 78 रन ही जोड़ पाए।

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी में 9 छक्के जड़े, जबकि बाकी बल्लेबाज चार छक्के जड़ पाये। अगर आइपीएल के पिछले तीन सत्रों में पहले मुकाबलों की बात करें तो गायकवाड़ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। साल 2020 में उन्होंने पहले मैच में पांच, 2021 में 20 और 2022 में सिर्फ 2 रन ही बनाए थे,

लेकिन शुक्रवार को जब यह सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरा तो पहली गेंद से ही जता दिया कि वह बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरे है। गिरते विकेटों के बीच ऋतुराज ने चेन्नई की पारी की रफ्तार को धीमे नहीं पड़ने दिया। उन्होंने 11वें ओवर तक चेन्नई का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया और जब तक वह क्रीज पर थे, तब लग रहा था चेन्नई की टीम आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर लेगी।

चेन्नई के लिए जो काम रुतुराज ने किया, वही काम गुजरात के लिए शुभमन ने किया शानदार फार्म में चल रहे शुभमन ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। एक ओर विकेट गिरते रहे, लेकिन शुभमन गिल ने आक्रामक शाट खेलना जारी रखा। उन्होंने 36 गेंदों में 63 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया और बाकी कसर विजय शंकर, राहुल तेवतिया ओर राशिद खान जैसे बल्लेबाजों ने पूरी कर दी।

आइपीएल के नए नियम इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करते हुए चेन्नई ने मैच की शुरुआत से ही तुषार देशपांडे को उतारा। उन्होंने गिल का विकेट लिया, लेकिन चार ओवर में 51 रन भी लुटाये।

GT Vs CSK Highlights IPL 2023

गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की…!

शुभमन गिल – 63 (36) | राशिद खान – 2/26
ऋतुराज गायकवाड़ – 92 (50) | राजवर्धन हैंगरगेकर – 3/36

ऋतुराज गायकवाड़ – 92 (50) | मोईन अली – 23 (17)
राशिद खान – 2/26 | मोहम्मद शमी – 2/29

Gujarat Titans Score – 182/5 (19.5)

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के 16वें सीजन में जीत से शुरुआत कर दी है। टीम ने चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में 4 बॉल रहते 5 विकेट से हराया। यह गुजरात टाइटंस की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत है।

चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाये। 179 रनों का टारगेट गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

पहला विकेट:- रिद्धिमान साहा आउट 25 रन 16 बॉल : डेब्यू कर रहे हंगरगेकर ने 4थें ऑवर की 5वीं बॉल पर साहा को शिवम दुबे के हाथों कैच करवाया।

दूसरा विकेट :- साई सुदर्शन आउट 22 रन 17 बॉल | 10वें ऑवर की तीसरी बॉल पर हेंगरगेकर ने साई सुदर्शन को धोनी के हाथों कैच करवाया।

तीसरा विकेट:- हार्दिक पंड्या 8 रन 11 बॉल पर | 13वें ऑवर की पहली बॉल पर रवीन्द्र जडेजा ने हार्दिक पंड्या को क्लिन बोल्ड किया।

चौथा विकेट :- शुभमन गिल आउट 63 रन 36 बॉल | 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने शुभमन गिल को ऋतुराज गायकवाड के हाथों डीप मिडविकेट के हाथों कैच करवाया।

पांचवां विकेट :- विजय शंकर आउट 27 रन 21 बॉल | 17वें ऑवर की आखरी बॉल पर हेंगरगेकर ने विजय शंकर को सैंटनर के हाथों कैच करवाया।

Chennai Super Kings Score – 178/7 (20)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉन्वे तीसरे ही ऑवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 17 बॉल में 4 चौकों व 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए।

पावर प्ले के आखिरी ही ओवर में मोईन राशिद खान की बॉल पर आउट हो गए। जिसके बाद टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर अपना पावरप्ले खत्म किया था।

ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। वहीं मोइन अली ने 23 रन और मध्य क्रम पर शिवम दुबे ने 19 व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 14 रन बनाये। इस प्रकार चेन्नई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान व अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।

पहला विकेट – डेवोन कॉन्वे 1 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

दूसरा विकेट:- छठे ऑवर की 5वीं बॉल पर राशिद खान ने मोइन अली को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच करवाया। (मोइन अली आउट – 23 रन 17 बॉल )

तीसरा विकेट :- आठवें ऑवर की चौथी गेंद पर राशिद खान ने बेन स्टोक्स को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। (बेन स्टोक्स आउट – 7 रन पर 6 बॉल )

आईपीएल 2023 की पहली फिफ्टी। ऋतुराज गायकवाड़ द्वारा मात्र 23 गेंदों में फिफ्टी…! यह उनके IPL करियर का 11वां अर्धशतक हैं।

GT Vs CSK Highlights 2023

चौथा विकेट :- अंबाती रायुडू आउट 12 रन 12 बॉल – जोश लिटिल ने 13 वें ओवर की 5वीं बॉल पर क्लीन बोल्ड किया…!

पांचवां विकेट :- ऋतुराज गायकवाड आउट 92 रन 50 बाल पर | 18वें ऑवर की पहली गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने गायकवाड को शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया।

छठा विकेट:- जडेजा आउट 1 रन 2 बाल पर | 17वें ओवर की 4थीं बॉल पर रवींद्र जडेजा को अल्जारी जोसेफ ने विजय शंकर के हाथों कैच करवाया..!

सातवां विकेट :- शिवम डूबे आउट 19 रन 18 बाल | 18वें ऑवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने राशिद खान के हाथों कैच करवाया।

धोनी द्वारा लास्ट ओवर में मारा गया सिक्स देखिए….!

Leave a Comment

You cannot copy content of this page