Hosting Renew Kaise Kare – अपने मोबाइल फोन से

Hosting Renew kaise kare – नमस्कार दोस्तों, क्या आपने अपनी Website को किसी Hosting Platform पर Host किया हैं, क्या अब आपको Web Hosting Expire होने वाले ईमेल आने लगे है, तो आपका Hosting प्लान जल्द समाप्त होने वाला है।

यदि आप अपनी वेबसाइट को सुचारू रूप से चलाना व अपने उसी डोमेन को रखना चाहते तब तो आपको अपनी Web Hosting या Domain को Renew करना ही होगा।

Hosting Renew kaise kare

अगर आपको नही पता की आप Hosting Renew Kaise kare व Domain Renew Kaise kare तो आज का हमारा लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा क्योंकि आज हम चर्चा करने वाले है, एक आसान से तरीके की जिससे आप अपने मोबाइल फोन से अपनी Hosting Renew Kar Sakte है, इसलिए आज के आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Web Hosting Renew kaise kare

आज हम सभी बात कर रहे है, Web Hosting Renew के बारे में तो जाहिर सा बात है, दोस्तों की आपने भी अपने वेब होस्टिंग प्लेटफार्म को अच्छे से परख लिया होगा। की वह कैसी सर्विस दे रही है।

मैंने Hostinger Web Hosting से शुरुआत की थी जो को शुरूआती ब्लॉगर के लिए काफी अच्छा विकल्प माना जाता है। क्योंकि यह एक अच्छी सर्विस देता है वह भी कम पैसों में।

अन्य होस्टिंग प्लेटफार्म के व Hostinger ki Hosting आपको शुरुआत में काफी कम पैसे खर्च करने पर ही मिल जाती है। मैंने भी पहली बार Hostinger ki Web Hosting को कई ऑफर ओर विशेष छूट के साथ खरीदा था। शायद आपने भी ऐसा ही किया होगा।

लेकिन अब आपकी Web Hosting व Domain Name एक्सपायर हो रहे हैं और आप इसे दोबारा Renew करवाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे, की अब आपको इसके Renew पर पहले से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।

क्योंकि इस बार Renew करने पर आपको कोई विशेष छूट नहीं दी जायेगी इसलिए आपको वेब होस्टिंग के द्वारा बताए गए Plan के अनुसार ही पैसा देना होगा।

Hosting Renew Discount कैसे पाए

शायद आपको पता हो लेकिन बताया जाता हैं, कोई भी Web Hosting Platform Renewal पर कोई Discount नही देता है। लेकिन एक तरीका बताया जाता है, Web Hosting Renew में विशेष छूट का यह तरीका शायद आपके लिए उपयोगी साबित हो। यह तरीका कुछ इस प्रकार –

जब आपकी Web Hosting एक्सपायर होने वाली हो तब आप किसी दूसरी वेब होस्टिंग के Plan देखें। ओर उनकी अपनी Web Hosting से तुलना करें।

(याद रखें: आप उसी Hosting Platform से तुलना करे जो की अच्छी Hosting, Security व अन्य सुविधाएं प्रदान करवाती हो )

अब अपनी Hosting प्रोवाइडर को एक ईमेल करें, की वह होस्टिंग प्लेटफार्म कम खर्च में एक अच्छी सर्विस दे रही है। इससे आप अपनी अपनी होस्टिंग प्लेटफार्म बदलने का विचार कर रहें। आप कुछ इस Hosting Provider को ईमेल लिख सकते है।

नमस्ते,

जैसा कि आप जानते हैं, मेरी Hosting Ka Renew होने वाला है और मुझे (अन्य होस्टिंग कंपनी का नाम) पर #% की छूट मिल रही है, और मैं कुछ पैसे बचाना चाहता हूँ। अगर मैं आपके साथ अपनी वर्तमान होस्टिंग को नवीनीकृत करता हूं तो नवीनीकरण के लिए मुझे अधिक पैसे खर्च होंगे।

लेकिन अगर मैं अपनी वेबसाइट को अन्य होस्टिंग प्लेटफार्म पर ले जाता हूं, तो मैं इससे कुछ पैसे बचा सकता हूं। मैं उम्मीद कर रहा था कि मुझे अपने वेब होस्टिंग नवीनीकरण पर छूट मिल सकती है, क्योंकि मैं आपके साथ रहना पसंद करूंगा।

धन्यवाद, आपका नाम

यह सब करने पर आपको उनका Response जरूर मिलेगा, चाहे वह ऑफर किसी विशेष छूट का हो या उनके द्वारा बताए गए किसी कारण का

अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते है, तो आइए अब हम यह जान लेते है, की अपनी Web Hosting Renew Kaise Kare इसके बारे में जानकारी हमने नीचे विस्तार से बताई है।

याद रखें: अगर आपने Hostinger के अलावा कोई ओर Web Hosting खरीद रखी तो उसका Renewal Process लगभग एक जैसा ही रहता है। आप बस Renewal लिंक पर क्लिक करें या ऑफिशियल Hosting वेबसाइट पर जाए | अपने प्लान की अवधि सलेक्ट करें ओर भुगतान करें। तो आइए दोस्तों जानते होस्टिंग रिन्यू की प्रोसेस विस्तार से।

Hostinger Web Hosting Renew kaise kare

Step 1st – अपनी Hostinger Web Hosting Renew करने के लिए आप सबसे पहले Hostinger की Official Website पर जाये उसे ओपन कर ओर Login करें।

या आप डायरेक्ट जानें के लिए आपको जीमेल पर मिले Renewal लिंक पर क्लिक करें।

या आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Hostinger Website Link > https://www.hostinger.in/

Step 2nd – यदि आपको पासवर्ड याद नही भी तो आप अपनी ईमेल आईडी से भी लॉगिन हो सकते है।

Step 3rd – login करते ही Hostinger ka Homepage ऑपन होगा। अब आप अपनी Hosting Renew – H पैनल के ऑर्डर Renew ऑप्शन से व Menu बार के Billing ऑप्शन से आसनी से कर सकते है।

Hosting Renew kaise kare Hostinger homepage

लेकिन अब आप क्लिक करें अपनी Web Hosting के Manage ऑप्शन पर।

Step 4th – Manage पर क्लिक करते ही होस्टिंगर का एक H पैनल ओपन होगा इसमें आपको Order के Renew ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Hostinger h panel Hosting Renew kaise kare

Step 5th – Renew पर क्लिक करते ही आपके सामने Billing Period का ऑप्शन ओपन होगा कि आप कितने महीने या साल की सर्विस लेना चाहते हैं।

Hosting Renew kaise kare billing-period-hosting

Step 6th – Plan Period Salect करते ही आपको भुगतान की जाने वाली राशि व कब तक Renew किया जायेगा वह तारीख बताई जायेगी।

इसके बाद Choose Payment Method पर क्लिक करें।और अब आपको आपको भुगतान की जाने वाली कुल राशि बताई जाएगी टैक्स सहित।

Hosting renew payment

Step 7th – अब Payment के लिए आगे बढ़े और अपना पेमेंट Method का चयन करें। ओर Payment की प्रोसेस पूरी करें। Payment का सफलतापूर्वक भुगतान के बाद आपकी Hosting Renew कर दिया जायेगा। अब कंफर्मेशन के लिए आप अपनी वेब होस्टिंग की एक्सपायरी डेट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Best Platform for Earning YouTube vs Blogging जानिए हिंदी में

आप Hostinger ke Menu बार के Billing ऑप्शन से Hosting Renew व  अपना Domain Name Renew या कोई अन्य Service भी Renew कर सकते है।

आखरी शब्द

उम्मीद है, दोस्तों की ऊपर बताये गए तरीका से की Hostinger Hosting Renew kaise kare को फॉलो करके आप सभी ने अपनी Hosting Renewal ki Process पूरी की होगी।

हमने आपको आज के लेख में Web Hosting Renew Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं, फिर भी आपको यदि अपनी Hosting Renew करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है। तो हमें नीचे कॉमेंट कर जरूर बताए।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page