IAS Dinesh Kumar Muhal: दूदू के दिनेश कुमार की UPSC में 561वीं रैंक, मरवा गांव में जश्न का माहौल?

IAS Dinesh Kumar Muhal From Marwa Village Dudu Jaipur:- UPSC की परीक्षा भारत भर में सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। हर साल, हजारों लाखों इच्छुक व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए इस कठिन यात्रा पर निकलते हैं। लेकिन इसमें कुछ चुनिंदा लोग ही सफल हो पाते हैं, जो इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हैं।

एक ऐसा ही कारनामा कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिखाया है जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र के मरवा गांव के दिनेश कुमार मुहाल ने जब मंगलवार 23 मई को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल संघ परीक्षा 2022 का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें दूदू क्षेत्र के मरवा गांव के दिनेश कुमार मुहाल ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा आईएस में ऑल इंडिया 561वीं रैंक हासिल की। मरवा गांव के दिनेश कुमार मुहाल एक सामान्य परिवार से आते हैं। दिनेश कुमार ने यूपीएससी में सफलता अपने चौथे प्रयास में हासिल की है।

IAS Dinesh Kumar Muhal

दिनेश कुमार मुहाल ने किया अपने क्षेत्र का नाम रोशन

आईएएस दिनेश कुमार मुहाल ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को सफलता का श्रेय देते हुए अपने गांव के स्कूली शिक्षक रामप्रसाद मीणा, गिरधारी सिंह, सूरज नारायण पहाड़िया, मोहन देवतवाल को अपना आदर्श बताया।

मध्यम परिवार से आने वाले दिनेश कुमार के पिता पोखरमल मुवाल CRPF में कांस्टेबल है वहीं उनकी माता सीता देवी ग्रहणी है। उनके चाचा गिरधारी लाल मुवाल BSF में कांस्टेबल है। दिनेश की छोटी बहन दीपा व छोटा भाई राकेश मुहाल भी वर्तमान में सरकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

IAS Dinesh Kumar Muhal rank
IAS Dinesh Kumar Muhal Rank

IAS Dinesh Kumar Muhal Education | आईएएस दिनेश कुमार शिक्षा

दिनेश कुमार मुहाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने मरवा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरवा में 10वीं कक्षा तक की। इसके बाद वे आगे पढ़ाई 12वीं तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू से और Bsc महाराजा कॉलेज जयपुर में और एम.ए. की पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी से की। इसके बाद upsc की तैयारी के लिए वह दिल्ली चले गए। और अपने कड़ी मेहनत से यूपीएससी के 4th अटेंप्स में सफलता प्राप्त की…..

IAS Dinesh Kumar Muhal: दूदू के दिनेश कुमार की UPSC में 561वीं रैंक, मरवा गांव में जश्न का माहौल?
क्रिकेट प्रेमी आईएएस दिनेश कुमार मुहाल

यह भी पढ़ें:- History of Marwa Village (Marwa Fort) – मरवा गांव का इतिहास

मरवा गांव में जश्न का माहौल

यूपीएससी परीक्षा में दिनेश कुमार की सफलता के बाद मरवा गांव के वर्तमान ग्राम पंचायत मरवा के सरपंच सुखराम गुर्जर, पूर्व सरपंच दातार सिंह, शिवानंद चावला मंत्री राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ, विक्रम सिंह नरूका, परमानंद चावला, वैभव चारण, सुरेंद्र सिंह, गिरधर पारीक, राजेंद्र दाधीच, किशन डोगीवाल, नंदा राम जाट, अमरचंद जाट, सहित अन्य ग्रामीणों ने दिनेश कुमार मुहाल को आईएएस अधिकारी बनने पर बधाई दी।

जयपुर जिले की आखरी ग्राम पंचायत मरवा गांव में दिनेश कुमार मुहाल आईएएस अधिकारी बनने पर गांव में चारों और खुशी का माहौल है इस जश्न पर गांव में मिठाइयां बांटी गई। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं कि दिनेश कुमार न अपनेे क्षेत्र का नाम रोशन किया गौरतलब है, कि इस क्षेत्र में आज तक कोई आईएएस अधिकारी नहीं बन पाया है।

Ias Dinesh Kumar Muhal UPSC Marksheet

आप नीचे दी गई आईएएस दिनेश कुमार मुहाल के यूपीएससी में आएं कुल नंबर यानी की उनकी यूपीएससी मेन्स की मार्कशीट देख सकते है।

Ias Dinesh kumar muhal upsc total marks
Ias Dinesh kumar muhal upsc marksheet
Ias Dinesh Kumar Muhal UPSC CSE 2022 Mains Marksheet | आईएएस दिनेश कुमार मुहाल यूपीएससी 2022 मेन्स मार्कशीट

Leave a Comment