Ind vs Aus T20 LIVE Match: 3 मैचों की T20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का काफी रोमांचक होने वाला है… ऐसा हम इस लिए बोल रहे हैं क्योंकि पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जिस तरह से 209 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज़ मे 1-0 से बढ़त बना ली है। तो अब है बारी भारतीय टीम की जहाँ उन्हें सीरीज़ को बराबरी पर लाने के लिए मेहमान टीम को आज का मुकाबला हराना होगा।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |

इस सीरीज़ का दूसरा मैच नागपुर के मैदान पर खेला जायेगा, यहाँ की Pich से तेज़ गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनरों को भी काफी मदद मिल सकती है। भले ही इस मैच में संकटों के बादल छाए हुए हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इंद्र भगवान अपनी दया इस आज के मुकाबले पर बनाए रखें और आज के मैच में हमे बारिश नहीं देखने को मिले।
वहीँ रोहित शर्मा का चलना इस मुकाबले में काफी अहम होगा वहीं विराट कोहली को भी इस मुकाबले से रन बनाने होंगे। वहीँ गेंदबाज़ी अभी तक भारतीय टीम के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है। भुवि, हर्षल व उमेश भी काफी महंगे साबित हो रहे हैं।
मैच | T20 मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2022 |
तारीख & समय | 20 व 23 सितंबर 2022 | 7 बजे |
स्थान | 1St T20 – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन इस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, चंडीगढ़ 2nd 20 – विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, जामथा, नागपुर |
ऐसे में इस मुकाबले में बुमराह टीम में शामिल होने के लिए फिट बताएं जा रहे है। वहीँ ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने अपनी टीम को जीतने में अबतक अहम किरदार निभाया है।
ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या भारत आज का मैच को जीतकर सीरीज़ 1-1 की बराबरी कर पाये गी या फिर मेहमान टीम जीत के साथ सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमायेगी?
खैर जो भी हो लेकिन ये तो तय है कि आज का IndVsAus मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने वाला है और वही ग्राउंड पर बैठे दर्शकों को या फिर घर पर देख रहे भारतीय समर्थकों को काफी आनंद देने वाला है। तो दोस्तों तैयार हो जाइए आज के मैच का पूरा मज़ा उठाने के लिए।
अगर आप आज का Ind vs Aus T20 Match Free में देखना चाहते है। तो यह प्रकिया अपनाए।
Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान से देखे – Ind vs Aus T20 Live Match
अगर आप Jio का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है तो ये आप के लिए बहुत ही बढ़िया है क्योंकि जिओ अब अपने हर रिचार्ज पर दे रहा Jio TV, Jio Cinema व Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन तो आप अगर अपना जिओ रिचार्ज कर रहे है तो अपना जिओ प्लान देख लीजिये।
और जिस Plan में Jio TV, Jio Cinema और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिखे उसका रिचार्ज कर लीजिये और इसके बाद आप India vs Australia T20 Live Match free देख सकते है।
Airtel Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान से देखे – Ind vs Aus T20 Live Match
जिओ की तरह एयरटेल भी अपने ग्रहाको के लिए अपने रिचार्ज प्लान के साथ हॉटस्टार का प्लान दे रहा है जिसका रिचार्ज करके आप हॉटस्टार पर भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव फ्री में देख सकते है ।
Ind vs AusT20 Live Match Free Main Dekhe, इन Apps व Talegram Link के माध्यम से
आपको गूगल पर बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिनकी सहायता से आप भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया लाइव फ्री मैच देख सकते है लेकिन ये जरुरी नहीं की ये आप अच्छे से काम करे जैसे की- पीकाशो ऐप।
वही आपको टेलीग्राम पर भी ऐसे बहुत सारे link मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया म फ्री में देख सकते हैं। आप टेलीग्राम में सर्च करे:- Ind vs Aus T20 Live Match Link – क्लीक करें