India Vs New Zealand 2nd T20 Match : भारत वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 मैच 2023

India Vs New Zealand 2nd T20 Match 2023:- भारत वर्सेज न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज शाम 7 बजे से लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहला मैच हार चुकी है।

Ind Vs Nz 2nd T20 Match 2023

India vs New Zealand 2023 2nd T20 Match Details

Date & Time – 29 January 2023 | 07:00 Pm

Ground – Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 11 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज नहीं हारी है। अगर भारत आज का मैच हारती है, तो भारत की टी-ट्वेंटी में नंबर-1 रैंकिंग भी खतरे में पड़ जायेगी।

Ind Vs Nz 2nd T20 Match 2023

अगर हम भारत वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच हार जीत के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक बराबर का मुकाबला रहा है, दोनों टीमों ने अब तक आपस में 23 टी-ट्वेंटी मैच खेले हैं। इनमें 10 भारत ने व 10 न्यूजीलैंड की टीम ने जीते हैं, वह दोनों टीमों के बीच 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।

Ind Vs Nz 2nd T20 Match 2023 – वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट

अगर हम आज खेले जा रहे मैच के ग्राउंड की बात करे तो भारत ने यहां 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज का मैच जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें:- India Vs Nz 1st T20 2023 : भारत वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें

वहीं आज लखनऊ का मौसम साफ व तापमान 11 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी, क्योंकि इस मैदान पर 5 मैचों में से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं। वहीं इस मैदान पर एक बड़ा स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। पिछले 2 टी-ट्वेंटी में भारत ने 190 से अधिक रन बनाकर जीत हासिल की थी।

Ind Vs Nz 2nd T20 Match 2023 – प्लेइंग-11 टीम

दूसरे टी20 मैच – भारत की प्लेइंग-11 टीम

  1. शुभमन गिल
  2. इशान किशन (Wk)
  3. राहुल त्रिपाठी
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. हार्दिक पांड्या (C)
  6. वाशिंगटन सुंदर
  7. दीपक हुड्डा
  8. शिवम मावी
  9. कुलदीप यादव
  10. अर्शदीप सिंह
  11. युजवेंद्र चहल

दूसरे टी20 मैच – न्यूजीलैंड प्लेइंग-11 टीम

  1. फिन एलेन
  2. डेवोन कॉनवे (Wk)
  3. मार्क चैपमैन
  4. ग्लेन फिलिप्स
  5. डेरिल मिशेल
  6. माइकल ब्रेसवेल
  7. मिशेल सेंटनर (C)
  8. ईश सोढ़ी
  9. लॉकी फर्ग्यूसन
  10. जैकब डफी
  11. ब्लेयर टिकनर

Ind Vs Nz 2nd T20 Highlights 2023

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 

New Zealand Total Score – 99/8 (20)

पहला विकेट : 4.3 – फिल एलेन बोल्ड आउट युजवेंद्र चहल द्वारा

दूसरा विकेट : 5.4 – कॉन्वे कैच आउट  वाशिंगटन सुंदर ने ईशान किशन को कैच करवाया।

तीसरा विकेट : 6.4 – ग्लेन फिलिप्स बोल्ड आउट दीपक हुडा ने किया।

चौथा विकेट : 10.6 – डेरिल मिचेल को बोल्ड कुलदीप यादव द्वारा।

पांचवां विकेट : 12.4 – मार्क चैंपमैन रन आउट ईशान किशन/कुलदीप यादव द्वारा

छठा विकेट : 17.6 – माइकल ब्रेसबेल आउट हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप कैच करवाया।

सातवां विकेट : 18 वें ओवर में ईश सोढ़ी आउट अर्शदीप ने पंड्या के हाथों कैच कराया।

आठवां विकेट : 18 वें ओवर में फर्ग्युसन आउट अर्शदीप ने सुंदर के हाथों कैच करवाया।

न्यूज़ीलैंड 20 ओवर में 99-8 रन बना सकी, भारत को सीरीज जीतने और बराबरी करने के लिए 100 रनों की जरूरत है।

मिचेल सैंटनर – 20* (23) |  मार्क चैपमैन – 14 (21)
अर्शदीप सिंह – 7/2 |  युजवेंद्र चहल – 4/1

India Total Score – 101/4 (19.5)  भारत ने 6 विकेट से मैच जीता । श्रृंखला 1-1 से बराबर

सूर्यकुमार यादव 26* (31) |  अर्शदीप सिंह 2/7 (2)
मिचेल सेंटनर 19* (23) |  माइकल ब्रेसवेल 1/13 (4)

पहला विकेट: शुभमन गिल आउट माइकल ब्रेसवेल ने फिन एलेन को कैच आउट करवाया।

दूसरा विकेट: ईशान किशन रन आउट फिलिप्स/सेंटनार द्वारा

तीसरा विकेट : राहुल त्रिपाठी कैच आउट ईशा सोढ़ी ने फिलिप्स को करवाया।

चौथा विकेट: वाशिंगटन सुंदर रन आउट  टिकनर द्वारा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page