India Vs Nz 3rd T20 Match Highlights : इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड थर्ड T20 हाईलाइट

India Vs Nz 3rd T20 Match Highlights : भारत वर्सेज न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा टी-20 मैच आज बुधवार 1 फरवरी को गुजरात के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला आज का यह दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आज जो जीतेगा वह India Vs New Zealand T20 Series 2023 जीत लेगा।

अगर भारतीय टीम यह आज का मुकाबला जीत लेती है, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथी बार सीरीज जीत लेगी। वहीं भारतीय टीम ओवर-ऑल लगतार 8वीं बार सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम पिछली 11 सीरीज से अजेय है। बीच में भारत वर्सेज साउथ अफ्रीका से घर में ड्रॉ सीरीज खेली थी।

India Vs Nz 3rd T20 Match 2023

India Vs Nz 3rd T20 Match Highlights & Live Score

भारत वर्सेज न्यूजीलैंड टी-ट्वेंटी सीरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

IND – 234/4 (20 ऑवर)

शुभमन गिल – 126* (63) | राहुल त्रिपाठी – 44 रन
डेरिल मिशेल – 1/6 | माइकल ब्रेसवेल – 1/8

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट – पहला विकेट: दूसरे ओवर की सेकंड बॉल पर ब्रेसवेल ने ईशान किशन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। दूसरा विकेट : ईश साेढ़ी ने राहुल त्रिपाठी को 8वें ओवर की सेकंड बॉल पर पर लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच करवाया।
तीसरा विकेट : 13वें ओवर की थर्ड बॉल पर टिकनर ने सूर्या को ब्रेसवेल के हाथों कैच करवाया। चौथा विकेट: हार्दिक पांड्या मिचेल ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच करवाया।

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच सारांश: भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया और श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की...!

भारतीय टीम ने तीसरे टी-ट्वेंटी मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाये थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में सिर्फ 66 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई।

कप्तान हार्दिक पंड्या ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हार्दिक ने ब्लेयर टिकनर को 1 रन, लोकी फर्ग्युसन को 0 पर, ग्लेन फिलिप्स को 2 रन पर व फिन एलेन 3 रन पर आउट किया।

शुभमन गिल 126* रन | हार्दिक पंड्या 4 विकेट
डेरिल मिशेल 35 रन 1 विकेट | राहुल त्रिपाठी 44 रन

आज के लेख में आप जानेंगे इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड हेड टु हेड, वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट, टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 के बारे में….!

India Vs New Zealand T20 Series 2023 रिजल्ट्स

पहला – न्यूजीलैंड ने 21 रनों से यह मैच जीता।
दूसरा – इंडिया ने 6 विकटों से यह मैच जीता।
तीसरा – इंडिया ने 168 रनों से यह मैच जीता।

इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड : टी20 हेड टु हेड मैच

भारत वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच हेड टु हेड मैच में भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है। अब तक खेले गए कुल 24 मैचों में से 11 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। जबकि 10 जीत न्यूजीलैंडने जीत दर्ज की है, वहीं 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।

अगर आज के में खेले जा रहे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर भारत वर्सेज न्यूजीलैंड टी-ट्वेंटी में पहली बार मैच होगा।

भारत ने यहां अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उसे 4 में जीत मिली हैं। जबकि 2 मैचों में हर का सामना करना पड़ा है। लेकिन पिछले 2 मैच भारत के नाम रहे हैं।

आज का टी ट्वेंटी मैच : वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट

आज अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं हैं, वहीं तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। और अहमदाबाद ग्राउंड पर हाई स्कोरिंग मैच रहने की उम्मीद है। यहां पिछले 5 में से 3 मुकाबलों में 160 से अधिक रन बने हैं।

पृथ्वी शॉ को नही मिला मौका

ईशान किशन व शुभमन गिल की जोड़ी टी-ट्वेंटी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। श्रीलंका के खिलाफ भी खेले गए तीनों टी-ट्वेंटी मे भी यह जोड़ी एक अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई। इस सीरीज भी पहले 2 मैचों में यही स्थिति रही है। वहीं राहुल त्रिपाठी भी पिछले 4 मैचों में सिर्फ एक दमदार पारी खेल पाये हैं। इससे तीसरे टी-ट्वेंटी मैच में पृथ्वी-शॉ को प्लेइंग XI में मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी ? लेकिन ऐसा नही हो सका ईशान किशन और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की।

India Vs Nz 3rd T20 Match Playing – XI

इंडिया प्लेइंग XI: शुभमन गिल, इशान किशन (wk), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (c), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (wk), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (c), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर

Leave a Comment

You cannot copy content of this page