India Vs Pakistan Match Live – फ्री में कहां और कैसे देख पायेंगे, यहां जानिए (Asia Cup 2022)

India Vs Pakistan Match Live : एशिया कप 2022 शुरु हों चुका है। वह भारत पाकिस्तान को पहला मैच हरा भी चुका है, अब रविवार 4 सितंबर को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा होने वाला है दोनों ही देशों के साथ साथ पूरी दुनिया भर के क्रिकेटफैंस इस मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे है।

4 साल बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें Ind vs Pak आठ दिन के अंदर एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आयेगी। साल 2018 में इससे पहले एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे व दोनों मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली थी।

आज होने वाले महामुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी भी इस मैच के लिए बिल्कुल तैयार है। लेकीन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो की India Vs Pakistan Match Live देखना तो चाहते हैं, लेकिन उनके पास कोई टीवी चैनल या Disney+ Hotstar ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं है।

India Vs Pakistan Match Live
India Vs Pakistan Match Live (Asia Cup 2022)

तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप फ्री में India Vs Pakistan Match Live कैसे देख सकते हैं। इसके अलावा आप आज के महामुकाबले की Pitch Condition, Records, Today India Vs Pakistan Match Playing 11 के बारे में भी जान सकते है…..

India Vs Pakistan Previous Match Details

रविवार 28 अगस्त को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच हुए लीग मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भुवनेश्वर कुमार व हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान टीम स्कोर – 147/10 | ओवर – 19.5
बैटरबॉलर
मोहम्मद रिजवान 43(42)भुवनेश्चवर कुमार 4/26
इफ्तिखार अहमद 28(22)हार्दिक पंड्या 3/25
भारतीय टीम स्कोर 148/5 | ओवर – 19.4
बैटरबॉलर
रवींद्र जडेजा 35(29)मोहम्मद नवाज 3/33
हार्दिक पंड्या* 33(17)नसीम शाह 2/27
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

भारतीय टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए पाकिस्तानी टीम का यह स्कोर आसान सा लग रहा था, लेकिन पाक गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके दिए। लेकीन, आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या व रवींद्र जडेजा की शानदार साझेदारी से भारत ने मैच जीत लिया।

Squid Game Season 2 की हुई घोषणा, फेमस वेब सीरीज स्क्विड गेम्स का दूसरा सीजन आने वाला है ?

India Vs Pakistan Match live Date & Time

आज का India Vs Pakistan Match सुपर 4 राउंड का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। आज का मैच भारतीय समय अनुनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

Matchएशिया कप क्रिकेट 2022 (ग्रुप A1 v A2)
Date & Time04 सितंबर 2022 | समय 07:30 बजे
Stadiumदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

वहीं, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टॉस मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले होगा। आप India Vs Pakistan live Match भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। वहीं

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंध‍ित अन्य अपडेट आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते है।

एशिया कप 2022 में दुबई की Pitch पर अभी तक खेले गए मुकाबलों के रिपोर्ट्स अनुसार शुरुआती ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल रहा है। वहीं, आखिरी के 5 से 6 ओवरों में छक्कों व चौकों  से अच्छे खासे रन आए है।

यहां की Pitch अधिकतर स्पिनर्स के अनुकूल ही रही है, लेकिन हाल ही के मैचों में इससे तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती नजर आई है, ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के बारे में सोच सकती है।

India Vs Pakistan Today Match Playing 11

पाकिस्तान व भारत दोनों टीमों को सुपर-4 के मुकाबलों से पहले कई बड़े झटके लगे हैं। टीम इंडिया से रवींद्र जडेजा एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये, वहीं आवेश खान का भी आज के मैच में खेलना मुश्किल बताया जा रहा है।

वहीं, पाकिस्तान टीम की बात करें तो उनकों भी मैच के एक दिन पहले शनिवार को बड़ा झटका लगा, तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण टीम से बाहर हो गये। उनसे पहले शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी इंजरी के कारण एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में आज के India Vs Pakistan मैच में दोनों टीमें प्लेइंग 11 में बदलाव करना तय है।

Ind Vs Pak Toss Update Asia Cup 2022 : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।

India Xi Vs Pakistan Xi t20 (Asia Cup 2022)
IndiaPakistan
Rohit Sharma (C)Babar Azam (C)
Kl RahulMohammad Rizwan
Virat KohliFakhar Zaman
Suryakumar YadavIftikhar Ahmed
Rishabh Pant (wk)Khushdil Shah
Hardik PandyaShadab Khan
Deepak HoodaAsif Ali
Bhuvneshwar KumarMohammad Nawaz
Ravi BishnoiMohammad Hasnain
Arshdeep SinghHaris Rauf
Yuzvendra ChahalNaseem Shah

India Vs Pakistan Match Live link 2022 | इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच लाइव

आज एशिया कप में India Vs Pakistan Match होने वाला है। इस मैच को मोबाइल पर देखने के लिए आपको Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। अन्यथा आप सिर्फ 5 मिनट ही फ़्री मैच देख सकते है।

अगर आप इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच फ्री में देखना चाहते है तो कुछ ऐप्स डाउनलोड या टेलीग्राम ज्वाइन करना होगा।

India vs Pakistan Match Live देखने के लिए आपको Pikashow apk – App Download करना होगा। यह ऐप आपको फ़्री लाइव मैच लिंक व प्रीमियम कंटेंट फ्री में उपलब्ध करवाता है।

लेकीन याद रखो दोस्तों, की यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। आपको इसे वेब ब्राउजर से डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का डाउनलोड वेबसाइट लिंक है: https://pikashows.com

आप इस वेबसाइट पर जाकर इस ऐप के बारे में जाने व फिर फिर डाउनलोड करें।

India Vs Pakistan Match Live Telegram Link – अगर आप टेलीग्राम पर Ind Vs Pak live Match देखना चाहते है, तो बहुत सारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है जो आपको free Live Match Link उपलब्ध करवाते है।

बस आप टेलीग्राम पर सर्च करें India Vs Pakistan Match Live Link ओर चैनल ज्वाइन करें। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर सकते वहां आपको Ind Vs Pak live Match link मैच शुरू होने से पहले उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

Join Telgram Link – क्लीक करें

India Vs Pakistan Live Score Today

पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर- 4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने Toss हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। Virat Kohli ने 60 रन की पारी खेली।

जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। Mohammad Rizwan ने 71 रनों की पारी खेली।

वहीं, Mohammad Nawaz ने 20 गेंद पर 42 रन बना दिये। उन्हें Player of the Match चुना गया।

Leave a Comment