Indian Air force Agniveer Bharti 2022 : Apply Online

Indian Air force Agniveer Bharti 2022 : अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की होने वाली भर्ती के लिए वायुसेना ने नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं। ऑनलाइन आवेदन की तारीख 23 जून से 5 जुलाई 2022 रखी गई है। वहीं परीक्षा की तारीख 24 जुलाई 2022 बताई गई है।

नोट: बताया जा रहा है, की इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए महिलाओं को भी आवेदन की स्वीकृति दे दी गई है।

इच्छुक अभ्यार्थी Indian Air force Agniveer Bharti 2022 के लिए आवेदन कर सकते है, जिनकी उम्र 17½ से 23 साल हो वह उन्होंने 10th & 12th पास की हो। तो आइए दोस्तों जानते भर्ती से जुड़ीं ओर जानकारियां विस्तार से।

Indian Air force bharti 2022

Indian Air force Agniveer Bharti 2022 Details

Department Nameभारतीय वायुसेना
Recruitment BoardIndian Air-Force
Scheme NameAgneepath Agniveer Recruitment Scheme
Post NameAgniveer
Age Limit17½ से 23 साल तक
Air Force Form Apply Date 13 जून से 5 जुलाई 2020
Exam Date 24 जुलाई 2022
Salary30 से 40 हजार रूपए
Job LevelNational Level
CategoryDefence Jobs
Application ProcessOnline Mode
Offline LanguageHindi
Job LocationAll India
Official Website

https://indianairforce.nic.in/

Indian Air force Agniveer Bharti 2022 Eligibility

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 के भारत के सभी वर्गों के लोग पात्र होंगे। जो कुछ निम्नलिखित योग्यताएं रखते हो।

Age Limit

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए आवेदन की उम्र 17½ से 23 साल के बीच रखी गई है। यानी की 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच जन्म लेने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

Application Fees

परीक्षा शुल्क: एयरफोर्स ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 250 / – रुपये रखा गया है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है।

Education Qualifications

एयरफोर्स अग्निवीर पद के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ Math, Physics & English विषयों के साथ 12वीं पास का Certificate होना चाहिए।

या फिर उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ निर्धारित Engineering Trade में Diploma होना चाहिए।

अथवा कैंडिडेट ने 50 प्रतिशत अंकों के साथ Physics, Maths And English में 2 साल का Vocational Course पास किया हो।

शारीरिक क्षमता : अभ्यर्थी की लंबाई 152.5 Cm और Chest Expansion की रेंज 5 Cm तक होनी चाहिए।

Agniveer Salary

अग्निवीर को प्रतिमाह 30,000 रूपये का वेतन दिया जायेगा। ओर वेतन में प्रतिवर्ष वृद्धि होती रहेगी। इसके अलावा, जोखिम और कठिनाई, पोशाक और यात्रा भत्ते का भी भुगतान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें – Agneepath Yojana – कैसे होगी भर्ती ? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी, पेंशन के बारें में

यह भी पढ़े – वापस नहीं होगी “अग्निपथ योजना” – जानिए क्या हैं अब तक के अपडेट्स ?

Indian Air force Agniveer Bharti 2022 : Banifits Details

  • नोटिफिकेशन पर अपलोड की जानकारी के अनुसार अग्निवीरों को सैलरी के साथ Hardship Allowance, Uniform Allowance, Canteen Facility and Medical Facility भी मिलेगी।
  • अग्निवीरों को सेवा काल के दौरान Travel Allowance भी मिलेगा। इसके अलावा एक Anginveer को साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। उनके लिए Medical leave की व्यवस्था अलग है।
  • अगर दुर्भाग्यवश किसी अग्निवीर की सर्विस के दौरान अगर मृत्यु होती है, तो उसके परिवार को Insurance Cover मिलेगा। इसके तहत उसके परिवार को लगभग 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।
  • वायुसेना ने कहा है, कि वायुसेना में इनकी भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी। वायुसेना में अग्निवीरों की एक अलग रैंक होगा जो मौजूदा रैंक से अलग रहेगी।
  • अग्निवीरों को Agneepath Sceame की सभी शर्तों को मानना होगा। जिन अग्निवीरों की वायुसेना में नियुक्ति के समय उम्र 18 साल से कम होगी। उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावक से अपने नियुक्ति पत्र पर Signature करवाने होंगे।
  • चार साल की सेवा के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को Regular Cadre में लिया जायेगा। इनका चयन 4 की सेवा काल में उनके Service Performance के आधार पर की जायेगी।
  • वायुसेना के अनुसार अग्निवीर सम्मान और अवॉर्ड के हकदार होंगे। अग्निवीरों को वायुसेना की गाइडलाइंस के अनुसार ऑनर्स और अवॉर्स दिया जायेगा।

Important Links

NotificationClick Here
Form Apply Date24 जून 2022
Form Last Date5 जुलाई 2022
Form Apply LinkClick Here
Official Website LinkClick Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page