IPL 2023 Gujarat Titans Team Performance : गुजरात टाइटन्स टीम परफॉर्मेंस

IPL 2023 Gujarat Titans Team Performance And Players List |गुजरात टाइटन्स टीम परफॉर्मेंस:- आईपीएल के पिछले सीजन की विजेता टीम गुजरात टाइटंस मंगलवार 23 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल-2023 का क्वालिफायर-1 खेलने जा रही है। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जायेगा। वहीं इस मैच में हार्दिक पंड्या के सामने अपने गुरु एमएस धोनी को मात देने की चुनौती होगी। अगर आज गुजरात की टीम चेन्नई को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम लगातार दूसरे साल भी आईपीएल फाइनल में जगह बना लेगी।

आइए दोस्तों जानते है आज के लेख में गुजरात टीम का मौजूदा आईपीएल सीजन का सफर, वहीं गुजरात के टॉप स्कोरर व टॉप विकेट टेकर के बारे में जानेंगे। साथ ही टीम की पॉसिबल प्लेइंग 11 के बारें में भी जानेंगे…

IPL 2023 Gujarat Titans Team Performance : गुजरात टाइटन्स टीम परफॉर्मेंस

गुजरात कि टीम आईपीएल के पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रही। अब तक गुजरात ने आईपीएल के इन 14 मैचों में से 10 मैच जीते वहीं 4 मैच हारें। वहीं की गुजरात टीम ने अपने घर में खेले गए 3 मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा, टीम को सिर्फ मुंबई के ही घर में खेले गए मैच में जीत नहीं मिल सकी।

शुभमन गिल लगातार 2 शतक जमा चुके हैं, 5 अन्य बल्लेबाज़ों के भी 200 से अधिक रन

आईपीएल 2023 में गुजरात के पास शीर्ष क्रम के बल्लेबजों में गिल, ऋद्धिमान साहा व विजय शंकर जैसे बल्लेबाज हैं, जो अच्छे की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साथ ही टीम कप्तान हार्दिक पंड्या, राहुल तेवटिया, डेविड मिलर व राशिद खान जैसे खिलाड़ी मध्यम क्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं।

गुजरात टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप के टॉप स्कोरर शुभमन गिल है जो की लगातार 2 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने अभी तक 680 रन बनाए हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन 2023 के टॉप रन स्कोरर में अभी शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं। अगर प्लेऑफ की टीमों की बात करें तो शूभमन गिल ही टॉपर हैं।

टीम के बाकी बल्लेबाजों में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 289 रन, विजय शंकर ने 287 रन, ऋद्धिमान साहा ने 287 रन, डेविड मिलर ने 255 रन ओर साई सुदर्शन ने 223 रन बनाए है। ऐसे में गुजरात की बल्लेबाजी लाइन अप किसी भी टीम के बॉलिंग यूनिट के सामने विस्फोटक बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखती है।

आईपीएल 2023 में गुजरात की टॉप स्कोरर

• शुभमन गिल 680 रन 14 मैच
• हार्दिक पांड्या 289 रन 13 मैच
• विजय शंकर 287 रन 11 मैच

मोहम्मद शमी और राशिदखान आईपीएल 2023 के टॉप विकेट टेकर

गुजरात के पास शमी व मोहित शर्मा जैसे पेसर के साथ – साथ राशिद और नूर अहमद जैसे अच्छे स्पिनर भी हैं। वहीं यश दयाल के रूप में लेफ्ट आर्म पेसर की वैरायटी भी उपलब्ध है। इनके अलावा टीम में हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, राहुल तेवटिया दासुन शनाका के रूप 4 अलग बॉलिंग ऑप्शन भी हैं, जिन्हें गुजरात ने अभी इन्हें कम ही मौकों पर आजमाया है।

मोहम्मद शमी व राशिद खान आईपीएल सीजन 2023 के टॉप विकेट टेकर हैं। दोनों ने अभी तक 24-24 विकेट लिये हैं। वहीं शमी ने इस आईपीएल पावरप्ले में सबसे अधिक 15 विकेट लिये हैं। वहीं राशिद खान को इतने ही विकेट 7 से 15 ऑवरों के बीच मिले है। मोहित शर्मा को 17 विकेट और नूर अहमद को अभी तक 13 विकेट मिले हैं।

आईपीएल 2023 में गुजरात की टॉप विकेट टेकर

• मोहम्मद शमी 24 विकेट, 14 मैच, 11/4 बेस्ट
• राशिद खान 24 विकेट, 14 मैच, 30/4 बेस्ट
• मोहित शर्मा 17 विकेट, 11 मैच, 28/4 बेस्ट

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ताकत

• गुजरात को चेज करना पसंद है:- गुजरात टाइटंस ने पिछले दो आईपीएल सीजन में 30 मुकाबले खेले, जिनमे से 22 में जीत मिली। इनमे 17 बार स्कोर को चेज किया जिनमें 14 मैच जीते और 3 मैचों में हार मिली है। यानी की गुजरात टीम ने चेज करते हुए 82.35 प्रतिशत मैच जीते। इस सीजन 2023 में भी गुजरात ने चेज करते हुए 6 मैच और पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 मैच जीते हैं।

• गुजरात का अटैकिंग बैटिंग ऑर्डर:- गुजरात टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद अटैकिंग रहा है। गिल, साहा व विजय शंकर के बाद पंड्या, मिलर, तेवटिया और राशिद खान मैच को फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं, ये किसी भी परिस्थिति में तेजी से रन बना सकते हैं। राशिद ने तो इस सीजन 237.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं।

• गुजरात के गेंदबाज स्पिन व तेज दोनों पिचों पर कारगर: मोहम्मद शमी नई गेंद से तो वहीं मोहित शर्मा व राशिद खान मिडिल व डेथ ऑवर्स में विकेट लेते हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद भी मिडिल ऑवर्स में विकेट निकाल देते हैं। इन चारों गेंदबाजों के अलावा गुजरात टीम में यश दयाल, हार्दिक पांड्या, शनाका, तेवटीया और विजय शंकर के रूप में कुल 9 बॉलिंग ऑप्शन उपलब्ध हैं।

आईपीएल 2023 में गुजरात की कमजोरी

गुजरात का डिफेंड करते हुए रिकॉर्ड अच्छा नहीं:– लक्ष्य हासिल करने में गुजरात बेस्ट है, लेकिन अब तक 30 मैचों में से 13 बार पहले बल्लेबाजी की है। और इनमे से 8 मैच जीते, जबकि 5 मैच हारें। ऐसे में लक्ष्य डिफेंड करते हुए गुजरात की जीत का प्रतिशत 61.53 है। ऐसे में चेन्नई की टीम का जीत का चांस गुजरात को पहले बल्लेबाजी करवाने के बाद ही ज्यादा हो सकता है।

गुजरात टीम में पावरप्ले में शमी का साथी नहीं:- मोहम्मद शमी ने अब तक पावरप्ले में 15 विकेट निकाले, लेकिन दूसरे और उनका साथ देने वाला कोई अटैकिंग पार्टनर नहीं मिला। गुजरात टीम ने मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल से लेकर स्पिनर राशिद खान तक को आजमाया, लेकिन नई गेंद से कोई भी गेंदबाज दूसरे एंड से पावर प्ले में दबाव नहीं बना पाया।

गुजरात को चेपॉक मैदान में खेलने का एक्पीरियंस नहीं: चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक में गुजरात पहली बार कोई मुकाबला खेलेगी। ऐसे में चेन्नई की टीम को अपनी घरेलू परिस्थितियों व फैंस दोनों का सपोर्ट मिलेगा। चेपॉक में इस साल स्पिन फ्रेंडली विकेट की जगह बल्लेबाजी पिचें बनाई गईं। ऐसें में गुजरात टीम के गेंदबाजों की यहां खूब पिटाई हो सकती है।

चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई मैच डिटेल

मैच : क्वालिफायर 1
तारीख : 23/05/2023
टाइम : शाम 7:30 बजे
मैदान : एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
लाइव मैच : स्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा पर

गुजरात टाइटन्स चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड

गुजरात टीम: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल, विजय शंकर, श्रीकर भरत, शिवम मावी , रविश्रीनिवासन साई किशोर, अभिनव मनोहर, दर्शन नालकंडे, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, जोश लिटिल।

चेन्नई टीम: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति। शैक रशीद, आकाश सिंह, निशांत सिंधु, ड्वेन प्रीटोरियस, सिसंडा मगाला, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, सिमरजीत सिंह

क्वालिफायर-1 मुकाबले में गुजरात की हार

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दसवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में चेन्नई का मुकाबला 26 मई को होगा। ये मैच अहमदाबाद में होने वाले Qualifier-2 की विजेता टीम से होगा। वहीं चेन्नई ने क्वालिफायर-1 में पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page