IPl 2023 Orange Cap And Purple Cap Winner : आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता?

IPl 2023 Orange Cap And Purple Cap Winner Player : आईपीएल सीजन 2023 के सभी लीग मैच समाप्त हो, आखिरी लीग स्टेज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के साथ ही गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल के पर्पल कैप जीतने के चांस अब और भी बढ़ गए है।

Purple Cap की रेस में अभी भी सबसे ऊपर नाम बेंगलूर के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का नाम है। दूसरे नंबर पर शुभमल गिल व तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम हैं, लेकिन अब जब बैंगलोर प्लेऑफ से बाहर हो गया है, तो विराट कोहली व फाफ डु प्लेसिस के नाम अब एक भी रन नहीं जुड़ पायेगा। वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल के पास इस आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पर पहुंचने का एक सुनहरा मौका है।

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक 14 पारियों में 2 शतकों की मदद से 56.67 की औसत से 680 रन बनाये हैं। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 14 पारियों में 730 रन बनाए हैं। यानी की अब सिर्फ 51 रन बनाते ही शुभमन गिल फाड़ डु प्लेसिस से रनों के मामले में आगे निकल जाएंगे।

वहीं विराट कोहली के नाम भी 14 पारियों में 639 रन हैं और वह तीसरे नंबर बनें हुए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के ऑपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 14 परियों में 625 रन बनाए हैं, लेकिन अब उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर है।

5वें नंबर पर चेन्नई के डेवॉन कॉन्वे हैं, जिनके नाम अब तक 585 रन बनाए हैं। हालांकि, टॉप रनों पर शीर्ष पर पहुंचने के जितने नजदीक शुभमन गिल हैं उतने डेविड कॉन्वे नहीं हैं।

गुजरात की टीम चेन्नई से क्वालीफायर 1 व मुंबई से क्वालीफायर 2 खेलने के बाद शुभमन गिल अब आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है

IPl 2023 Orange Cap Winner : आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने लेने वाले खिलाड़ियों के नाम

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप विजेता

• Shubman Gill गुजरात 890 रन 17 मैच मैच

• Faf Du Plessis बेंगलुरु 730 रन 14 मैच

• Virat Kohli बेंगलुरु 639 रन 14 मैच

• Yash Jaiswal राजस्थान 625 रन 14 मैच

• Devon Conway चेन्नई 585 रन 14 मैच

IPL 2023 Purple Cap Winner | आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के नाम

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के बाद 16 मैचों में 28 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी पर्पल कैप की दौड़ में फिलहाल सबसे आगे हैं। वहीं उनके बाद दूसरे स्थान पर गुजरात के राशिद खान हैं, जिनके पास भी 27 विकेट हैं। वहीं तीसरे स्थान पर भी गुजरात के मोहित शर्मा आ गए है उन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं और मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला चौथे स्थान पर और युजवेंद्र चहल पांचवें स्थान पर हैं – उन दोनों के पास क्रमशः 22 और 21 विकेट हैं।

आईपीएल 2023 पर्पल कैप विजेता

1st Rank: मोहम्मद शमी 28 विकेट 17 मैच
2nd Rank:राशिद खान 27 विकेट 16 मैच
3rd Rank: मोहित शर्मा 24 विकेट 16 मैच
4th Rank: पीयूष चावला 22 विकेट 16 मैच
5th Rank: युजवेंद्र चहल 21 विकेट 14 मैच

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page