IPL Schedule 2023 : जानें कौनसा मैच कब, कहां और किसके बीच होगा?

IPL Schedule 2023: आईपीएल के 16 वें सीजन का शेड्यूल 17 फरवरी को जारी कर दिया गया हैं। इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस वर्सेज चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जायेगा। आईपीएल का यह गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। वहीं 28 मई को फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान में होगा।

करीब 60 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जायेंगे। वहीं हर एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने घर में व 7 विपक्षी टीम के घर में मैच खेला जायेगा। दस टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच खेले जायेगा। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल अनुसार शीर्ष-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी।

आईपीएल 2023 के एक दिन में 2 मुकाबले

आईपीएल 2023 टूर्नामेंट में 18 डबल हेडर मैच होंगे, यानी की 18 बार एक दिन में 2 मुकाबले खेले जायेंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे वहीं दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। 31 मार्च को गुजरात वर्सेज चेन्नई के बीच पहले मुकाबले के बाद 1 व 2 अप्रैल को 2-2 मैच होंगे।

1 अप्रैल को पंजाब-कोलकाता के बीच पहला व लखनऊ-दिल्ली के बीच दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। वहीं, 2 अप्रैल कोt सनराइजर्स-राजस्थान के बीच पहला व बेंगलुरु-मुंबई के बीच दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। 8 अप्रैल ओर 6 मई को टूर्नामेंट की 2 सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जायेगा।

IPL 2023 Group Team list Name

IPL 2023 में 10 टीमों को 5-5 टीमों के दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है, ग्रुप-A में – मुंबई इंडियंस | कोलकाता नाइटराइडर्स | राजस्थान रॉयल्स |दिल्ली कैपिटल्स | लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को रखा गया हैं। ग्रुप-B में चेन्नई सुपरकिंग्स |रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | गुजरात टाइटंस | पंजाब किंग्स | सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को रखा गया हैं।

ग्रुप-A की 5 टीमें एक-दूसरे से 2-2 मैच खेलेंगी। वहीं, ग्रुप-B की किसी एक टीम से 2 व अन्य 4 टीमों से 1-1 मैच खेलेगी। ग्रुप-B की टीमें भी इसी तरह league Stage में अपने सभी 14 मैच खेलेगी।

IPL 2023 Group-B Team List 

मुंबई इंडियंस

कोलकाता नाइट राइडर्स

राजस्थान रॉयल्स

दिल्ली कैपिटल्स

लखनऊ सुपरजायंट्स

IPL 2023 Group-A Team list

चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

गुजरात टाइटंस

पंजाब किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद

प्लेऑफ मुकाबलें: IPL Schedule 2023

लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद प्लेऑफ के 4 मुकाबले खेले जायेंगे। आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। आईपीएल 2023 के 70 लीग स्टेज के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया। लेकिन अब तक प्लेऑफ का शेड्यूल जारी नहीं किया गया। लेकिन, बताया जा रहा है की 23 मई को Qualifier-1 खेले जाने की उम्मीद है। वहीं 24 मई को एलिमिनेटर मैच व 26 मई को Qualifier-2 खेला जा सकता है, वहीं आईपीएल 2023 के फाइनल मैच की तारीख 28 मई 2023 तय हो चुकी है।

आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2023 की शीर्ष-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 मैच खेला जायेगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। एलिमिनेटर मैच में पॉइंट्स टेबल की 3rd व और 4th नंबर की टीम की बीच मुकाबला होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 मैच में पहुंचेगी।

एलिमिनेटर की विजेता ओर क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-2 मैच खेला जायेगा। यह मैच जीतने वाली टीम 28 मई को क्वालिफायर-1 की विजेता टीम से आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

IPL Schedule 2023 : 12 शहरों में होंगे सभी मुकाबले

आईपीएल टूर्नामेंट के सभी 74 मैच भारत के 12 अलग-अलग शहरों में खेले जायेंगे। आईपीएल टीमों के दस शहरों के अलावा गुवाहाटी व धर्मशाला में भी आईपीएल के मैच खेले जायेंगे। वहीं गुवाहाटी का मैदान राजस्थान रॉयल्स टीम का व धर्मशाला का मैदान पंजाब टीम का Home Ground रहेगा। आईपीएल टीमों के दस शहरों के नाम कुछ इस प्रकार है:- मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, मोहाली ओर कोलकाता है।

यह भी पढ़ें – Shubman Gill Double Century – लगातार 3 छक्के लगाते हुए पूरा किया अपना दोहरा शतक

IPL Schedule 2023
IPl Schedule 2023

IPL Schedule 2023 : जानें कौनसा मैच कब, कहां और किसके बीच होगा?

IPL Schedule 2023 – IPL 2023 Match Dates, Time And Ground
तारीखमैचमैदानसमय
31 मार्च गुजरात v/s चेन्नईअहमदाबाद7:30PM
1 अप्रैलपंजाब V/S कोलकातामोहाली 3:30PM
1 अप्रैललखनऊ V/S दिल्लीलखनऊ7:30PM
2 अप्रैलहैदराबाद v/s राजस्थानहैदराबाद3:30PM
2 अप्रैलबेंगलुरु v/s मुंबईबेंगलुरु7:30PM
3 अप्रैलचेन्नई v/s लखनऊचेन्नई7:30PM
4 अप्रैलदिल्ली v/s गुजरातदिल्ली7:30 PM
5 अप्रैल राजस्थान v/s पंजाबगुवाहाटी7:30PM 
6 अप्रैलकोलकाता v/s बेंगलुरुकोलकाता7:30PM
7 अप्रैललखनऊ v/s हैदराबादलखनऊ7:30PM
8 अप्रैलराजस्थान v/s दिल्लीगुवाहाटी3:30PM
8 अप्रैलमुंबई v/s चेन्नईमुंबई7:30PM 
9 अप्रैल गुजरात v/s कोलकाताअहमदाबाद3:30PM
9 अप्रैलहैदराबाद V/s पंजाबहैदराबाद 7:30PM
10 अप्रैल बेंगलुरु Vs लखनऊबेंगलुरु7:30PM
11 अप्रैल दिल्ली vs मुंबईदिल्ली 7:30PM
12 अप्रैल चेन्नई VS राजस्थानचेन्नई7:30PM
13 अप्रैल पंजाब VS गुजरातमोहाली7:30PM
14 अप्रैल कोलकाता Vs हैदराबादकोलकाता 7:30PM
15 अप्रैल बेंगलुरु Vs दिल्लीबेंगलूरु 3:30PM
15 अप्रैल लखनऊ Vs पंजाबलखनऊ 7:30PM
16 अप्रैल गुजरात vs राजस्थान अहमदाबाद 7:30PM
17 अप्रैल बेंगलुरु vs चेन्नईबेंगलुरु7:30PM
18 अप्रैल हैदराबाद vs मुंबईहैदराबाद7:30PM
19 अप्रैलराजस्थान vs लखनऊजयपुर7:30PM
20 अप्रैल पंजाब vs बेंगलुरुमोहाली3:30PM
20 अप्रैल दिल्ली vs कोलकातादिल्ली7:30PM
21 अप्रैल चेन्नई vs हैदराबाद चेन्नई 7:30PM
22 अप्रैल लखनऊ vs गुजरात लखनऊ 3:30PM
22 अप्रैल मुंबई vs पंजाबमुंबई 7:30PM
23 अप्रैल बेंगलुरु vs राजस्थान बेंगलुरु 3:30PM 
23 अप्रैल कोलकाता vs चेन्नई कोलकाता7:30PM 
24 अप्रैलहैदराबाद vs दिल्लीहैदराबाद7:30PM
25 अप्रैल गुजरात vs मुंबई अहमदाबाद 7:30PM
26 अप्रैलबेंगलुरु vs कोलकाता बेंगलुरु 7:30PM 
27 अप्रैल राजस्थान vs चेन्नईजयपुर 7:30PM
28 अप्रैलपंजाब vs लखनऊ मोहाली 7:30PM
29 अप्रैल कोलकाता vs गुजरात कोलकाता 3:30PM
29 अप्रैल दिल्ली vs हैदराबाद दिल्ली 7:30PM
30 अप्रैल चेन्नई vs पंजाब चेन्नई3:30PM
30 अप्रैल मुंबई vs राजस्थानमुंबई7:30PM
1 मई बेंगलुरु vs लखनऊ लखनऊ7:30PM
2 मई गुजरात vs दिल्लीअहमदाबाद7:30PM
3 मई पंजाब vs दिल्ली मोहाली7:30PM
4 मई लखनऊ vs चेन्नईलखनऊ3:30PM
4 मई कोलकाता vs हैदराबाद हैदराबाद 7:30PM 
5 मई राजस्थान vs गुजरातजयपुर 7:30PM
6 मई चेन्नई vs मुंबई चेन्नई 3:30PM 
6 मई दिल्ली vs बेंगलुरु दिल्ली7:30PM
7 मई गुजरात vs लखनऊ अहमदाबाद3:30PM
7 मई राजस्थान vs हैदराबादजयपुर7:30PM
8 मई कोलकाता vs पंजाब कोलकाता 7:30PM 
9 मई मुंबई vs बेंगलुरु मुंबई 7:30PM
10 मई चेन्नई vs दिल्ली चेन्नई 7:30PM
11 मई राजस्थान vs कोलकाताकोलकाता7:30PM
12 मई मुंबई vs गुजरात मुंबई 7:30PM
13 मई हैदराबाद vs लखनऊहैदराबाद 3:30PM
13 मई पंजाब vs दिल्ली दिल्ली7:30PM 
14 मई राजस्थान vs बेंगलुरुजयपुर 3:30PM
14 मई कोलकाता vs चेन्नई चेन्नई 7:30PM
15 मई गुजरात vs हैदराबाद अहमदाबाद 7:30PM 
16 मई लखनऊ vs मुंबईलखनऊ 7:30PM
17 मई दिल्ली vs पंजाब धर्मशाला 7:30PM
18 मईहैदराबाद vs बेंगलुरु हैदराबाद 7:30PM
 19 मईपंजाब vs राजस्थान धर्मशाला 7:30PM 
20 मई दिल्ली vs चेन्नई दिल्ली 3:30PM
20 मई कोलकाता vs लखनऊ कोलकाता 7:30PM
21 मई मुंबई vs हैदराबाद मुंबई 3:30PM
21 मई बेंगलुरु vs गुजरातबेंगलुरु 7:30PM

यह भी पढ़ें:- IPL 2023 Playoffs Team : आईपीएल 2023 की प्लेऑफ क्वालिफाई टीमें?

Last Year IPL Champion

पिछले साल यानी की साल 2022 के आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस व लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पहली बार शामिल हुई थी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले मेंराजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर IPL 2022 का खिताब अपने नाम किया था, गुजरात डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है, इससे पहले साल 2008 में डेब्यू करने वाली राजस्थान की टीम चैंपियन बनी थी।

आईपीएल की सबसे सफल टीमें

मुंबई इंडियंस को आप आईपीएल की सबसे सफल टीम कह सकते है। इस टीम ने आईपीएल के 5 खिताब अपने नाम किए हैं। वहीं, धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स 4 आईपीएल टाइटल अपने नाम किए हैं। इसके अलावा कोलकाता ने 2 बार, हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात व डेक्कन चार्जर्स ने 1-1 बार आईपीएल का खिताब जीता है।

FAQs : About IPl 2023

सवाल : आईपीएल 2023 कब से शुरू हो रहा है?
जवाब- आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च 2023 को खेला जायेगा।

सवाल: आईपीएल 2023 में कितनी टीमें होंगी?
जवाब : आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में 10 टीमें खेल रही हैं, यानी की 5-5 टीमों की 2 ग्रुप रहेगा।
सवाल: फ्री में आईपीएल 2023 कहा देखें?
जवाब: आप आईपीएल 2023 के सभी मैच Jio Cinema ऐप पर 4K में स्ट्रीम पर देख सकते है, यूज़र्स बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के 4K क्वालिटी में देख आईपीएल के सभी मैच देख पाएंगे।  
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page