Jan Samarth Portal – जानिए क्या है जन समर्थ पोर्टल, कैसे मिलेगा फायदा ?

Jan Samarth Portal – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 6 जून 2022 को क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए ”Jan Samarth Portal” लॉन्च किया हैं। इस पोर्टल से सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना आसान हो जायेगा।

वह इस पोर्टल से 13 Government Scheme के तहत loan लेने के लिए Online आवेदन किए जा सकेंगे। फिलहाल, इस पोर्टल पर चार श्रेणी के loan के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है, जो की कुछ इस प्रकार है – शिक्षा | कृषि | इन्फ्रास्ट्रक्चर | कारोबार शुरुआत एवं जीवनयापन 

लोन के आवेदन से लेकर उसकी मंजूरी देने तक, सभी कार्य Jan Samarth Portal से ऑनलाइन ही होंगे।

वह इस पोर्टल में लोन के लिए आवेदन करने वाला अपनी Loan की स्थिति भी देख सकते है। वह किसी आवेदक को यदि लोन नहीं मिल रहा है, तो वह उसकी शिकायत जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकता है|

Jan Samarth Portal

आइए दोस्तों जानते है – Jan Samarth Portal के बारें ओर अधिक जानकारियां की – Jan Samarth Portal kya hai यह पोर्टल आपके लिए कैसे होगा फायदेमंद व इसमें क्या अन्य सुविधाएं दी गई है |

जन समर्थ पोर्टल क्या है ? (Jan Samarth Portal Kya hai)

जन समर्थ एक डिजिटल पोर्टल है, जो की एक ही मंच पर loan के लिए आवेदन, मंजूरी और वितरण की सुविधा देता है। प्रारंभिक चरण में स्टैंड अप इंडिया, MUDRA ऋण और पीएम स्वनिधि सहित 13 योजनाओं के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है

जो भी इस पोर्टल से लाभ प्राप्त करना चाहते है वह बस कुछ ही सरल चरणों में ऑनलाइन रूप से पात्रता की जांच कर सकते हैं, वह योजना के लिए जो भी पात्र वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और वह डिजिटल मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं।

जन समर्थ योजना के लिए आवेदन (Jan Samarth Scheme ke liye Apply Kaise Kare)

जन समर्थ योजना के लिए वर्तमान में, 4 ऋण श्रेणियां शामिल की गई हैं, व हर ऋण श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न योजनाएं को शामिल किया गया हैं।

अपनी पसंदीदा ऋण श्रेणी के लिए, आपको पहले कुछ सरल प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जिससे की आप अपनी पात्रता की जांच करने कर सकेंगे | अगर आप एक बार किसी भी योजना के तहत पात्र हो जाते हैं, तो आप डिजिटल अनुमोदन प्राप्त करने के लिए Online आवेदन करने के लिए आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं |

जन समर्थ लोन आवेदन के लिए दस्तावेज (Documents Requirement Jan Samarth)

जन समर्थ पोर्टल कीवप्रत्येक योजना में अलग अलग दस्तावेज की आवश्यकताएँ होती हैं। वह इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आवश्यक मूल दस्तावेज के नाम कुछ इस प्रकार है – आधार कार्ड | मतदाता पहचान पत्र | पैन कार्ड | अपने बैंक का विवरण । वह आवेदन करने वालो को इस पोर्टल पर कुछ बेसिक विवरण भी देने होंगे |

क्या कोई भी Jan Samarth loan ke liye Apply कर सकता है ?

हां, कोई भी व्यक्ति Jan Samarth loan के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले, पोर्टल पर अपनी आवश्यक loan श्रेणी के तहत पात्रता की जांच करने की आवश्यकता है और यदि आप पात्र हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के माध्यम से loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Berojgari Bhatta latest News – अब एक सप्ताह में 20 घंटे कर सकेंगे इंटर्नशिप

कोई अपना आवेदन कैसे देख सकता हैं ?

आवेदन करने वाला Jan Samarth Portal पर अपने loan के आवेदन की स्थिति देख सकता है। इसके लिए Registration Credentials के साथ साइन-इन करें, स्थिति की जांच करने के लिए Dashboard पर My Application टैब पर क्लिक करें |

Jan Samarth Helpline Number (जन समर्थ हेल्पलाइन नंबर)

जन समर्थ पोर्टल पर यदि आपको कोई कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Jan Samarth Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं !

जन समर्थ के उधरकर्ताओ की सहायता के लिए 

ईमेल आईडी – [email protected]

मोबाइल नंबर – 917969076111

बैंक व अन्य सहायता के लिए संपर्क करें ?

ईमेल आईडी – [email protected]

मोबाइल नंबर – 917969076123

Jan Samrth Portal Official Website Link 

https://www.jansamarth.in/home

उम्मीद है दोस्तों की आपको Jan Samarth Portal – जानिए क्या है जन समर्थ पोर्टल और आपके लिए कैसे होगा फायदेमंद ? की जानकारी अच्छी लगी होगी |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page