Jio 5G Services in India : जानिए 5G शहरों की सूची, 5G डाउनलोड स्पीड, प्लान व सर्विस कैसे सक्रिय करें

Jio 5G Services in India :- रिलायंस जियो ने अपनी 5G सर्विस इस साल अक्टूबर महीने में लॉन्च की थी, यह सर्विस अब दिल्ली – एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोच्चि, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, तिरुमाला व गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में Jio Welcome Offer के साथ उपलब्ध है। वहीं रिलायंस जियो ने नए साल के मौके पर 28 दिसंबर 2022 को भारत के 11 ओर शहरों में अपनी Jio 5G Services लॉन्च की है।

रिलायंस जियो ने भारत के जिन शहरों में अपनी हाल ही में 5जी सर्विस लॉन्च की है उनके नाम हैं- 5G शहरों की सूची:- लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार व डेराबस्सी है।

Jio 5G Services in India : भारत में जियो 5G सर्विस

रिलायंस जियो कंपनी का कहना हैं, की वह शहर-दर-शहर Jio 5G Services लगातार बढ़ा रहे हैं। वह दिसंबर 2023 तक वह अपने देश के हर कस्बे, हर तालुका व हर तहसील में Jio True 5G Services की डिलीवरी कर देंगे। वह सबको हर कस्बे /शहर में जियो 5जी सर्विस लॉन्च की तारीखों के बारे में सूचित करते रहेंगे।

कंपनी का कहना है कि “Jio 5G Services – Jio True 5G सेवाएं उनके लिए सबसे बड़े लॉन्च में से एक है, क्योंकि इससे जियो यूजर को न केवल एक अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा बल्कि ईगवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी व SMEs के क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी मिलेंगे।

जियो 5G नेटवर्क पर जियो यूजर्स को 4G नेटवर्क के मुकाबले 100 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी, लेकिन कंपनी ने अभी तक Jio 5G Recharge Plan का ऐलान नहीं किया है. लेकिन वह जियो 5G सर्विस के उपयोग करने के लिए जियो कंज्यूमर्स को जियो वेलकम ऑफर दे रही है. कंपनी यह ऑफर जियो के चुनिंदा यूजर्स को ही दे रही है. इस ऑफर के तहत Jio User Unlimited 5G डेटा का उपयोग कर सकेंगे।

Jio Welcome Offer कैसे मिलेगा ?

Jio Welcome Offer के लिए आपको My Jio App में जाना होगा. यहां आपको होमपेज पर एक बैनर मिलेगा, जिसमें Jio 5G का Ad दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आपको I’m Interested का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप Jio Welcome Offer के लिए Register कर सकते हैं. इसके बाद जियो कंपनी आपको आगे की जानकारी देगी।

Jio 5g Services in India

सभी Jio True 5G ग्राहक जिन्हें जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया गया है, वह 1 Gbps तक की गति के साथ असीमित 5G Data का आनंद ले सकते हैं।

जियो वेलकम ऑफर का लाभ प्राप्त करने व इसे जारी रखने के लिए, जियो यूजर के पास कोई सक्रिय पोस्टपेड कनेक्शन या 239 रुपये का या अधिक की वैध सक्रिय प्रीपेड प्लान होना चाहिए।

What Cibil Score is Good – लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना बेहतर रखना जरूरी ?

4G 5G Network Diffrence : 4g 5g नेटवर्क का अंतर

स्पीड

4G फिलहाल 100 Mbps तक की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। रियल वर्ल्ड परफॉमेंस आमतौर पर 35 Mbps से ज्यादा नहीं होता। वहीं 5G में 4G की तुलना में 100 गुना स्पीड होने की क्षमता। व इसकी टॉप थ्योरिटकल स्पीड 20 Gbps व रियल वर्ल्ड परफॉमेंस में 50 Mbps से 3 Gbps तक।

लेटेंसी

इंफॉर्मेशन के पैकेट को एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक ट्रैवल करने में जितना समय लगता है उसे लेटेंसी कहते हैं। 4G नेटवर्क में लेटेंसी वर्तमान में लगभग 50 मिलीसेकंड है, जबकि 5G में 1 मिलिसेकंड तक पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है।

कवरेज

4G के एक दशक के बाद भी, दुनिया भर में अभी भी दूरदराज व ग्रामीण इलाकों में 4G कवरेज खराब हैं, वहीं 5G को 4G के समान कवरेज तक पहुंचने में सालों लगेंगे।

डिवाइस कनेक्ट करने की क्षमता 

4G में एक ही लोकेशन पर कई डिवाइस को कनेक्ट में थोड़ी परेशान होती है। हममें से कुछ लोगों ने भीड़भाड़ जगहों पर या किसी इवेंट के दौरान अपने फोन का इस्तेमाल करते समय इस समस्या का अनुभव किया होगा। लेकिन 5G नेटवर्क में प्रति वर्ग किलोमीटर 10 लाख डिवाइस संभालने की क्षमता होगी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page