Justice Uday Lalit Biography In Hindi | जस्टिस उदय उमेश ललित जीवन परिचय

Justice Uday Lalit Biography In Hindi : उदय उमेश ललित ने शनिवार को भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश रुप में शपथ ग्रहण कर ली है। क्योंकि N. V. रमन्ना शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हो गए। इस शपथ समारोह में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित रहे।

Justice Uday Lalit Biography In Hindi
जस्टिस उदय ललित बायोग्राफी

जस्टिस उदय ललित कौन है | Who is Justice Uday Lalit ?

Justice Uday Lalit Biography : जस्टिस उदय ललित का जन्म 9 नवंबर, 1957 को हुआ था। वह सोलापुर, महाराष्ट्र के रहने वाले है। उनका पूरा नाम उदय उमेश ललित है, उन्हें उनके निकनेम UU Lalit से काफी जाना पहचाना जाता है।

उन्होंने साल 1983 से 1985 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में एक वकील के रूप में वकालत की व साल 1986 मे दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस की थी। ओर अप्रैल 2004 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीनियर एडवोकेट के रूप में नियुक्त किये गए।

नामJustice UU Lalit | जस्टिस यूयू ललित
पूरा नामजस्टिस उदय उमेश ललित
जन्म दिनांक9 नवम्बर 1957
वर्तमान उम्र65 साल
जन्म स्थानसोलापुर, मुंबई, महाराष्ट्र
गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
स्कूलहरिभाई देवकरण हाई स्कूल & जूनियर कॉलेज, सोलापुर
विश्वविद्यालयगवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यताग्रेजुएशन इन गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई
धर्महिंदू धर्म
राष्ट्रीयताभारतीय

जस्टिस उदय ललित का परिवार

Justice Uday Lalit Family : जस्टिस उदय उमेश ललित के पिता का नाम उमेश रंगनाथ ललित है जो कि एक वकील है। इनके दादाजी भी सोलापुर, महाराष्ट्र में वकालत करते थे व इनके पिता ने भी यही से वकालत करना शुरू की थी। इन्होंने महाराष्ट्र & मुंबई में वकालत के क्षेत्र मेे काफी नाम कमाया था। जस्टिस उदय ललित की पत्नी का नाम अमिता उदय ललित हैं, वह दिल्ली नोएडा में स्कूल चलाती है।

जस्टिस उदय उमेश ललित के 2 बेटे है, बड़े बेटे का नाम श्रेयस उदय ललित है। जिसने आईआईटी गुवाहाटी से मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की थी वह इसके बाद वकालत की पढाई की थी, इनकी पत्नी का नाम रवीना है। जो की एक वकील है। जस्टिस उदय ललित का छोटा बेटा हर्षद उदय ललित जो की अपनी पत्नी राधिका के साथ अमेरिका में रहता है।

दादा जी का नामरंगनाथ ललित
पिता का नामउमेश रंगनाथ ललित
पत्नी का नामअमिता उदय ललित
बच्चों के नामश्रेयस & हर्षद

जस्टिस उदय ललित करियर & उल्लेखनीय निर्णय

जस्टिस उदय ललित एल सुप्रीम कोर्ट की बेंच में सीधे पदोन्नत होने वाले वह दूसरे मुख्य न्यायाधीश हैं। वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 13 अगस्त 2014 से 27 अगस्त 2022 तक रहे • वह भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश 27 अगस्त 2022 से 8 नवंबर 2022 तक रहेंगे।

जस्टिस उदय ललित तीन तलाक पर फैसला देने वाली पीठ का हिस्सा थे। यह फैसला देश की सामाजिक व्यवस्था पर बड़ा असर डालने वाले था इस पीठ ने तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित किया था।

इसी तरह जस्टिस उदय ललित पद्मनाभ स्वामी मंदिर के रखरखाव से जुड़े मामले में भी फैसला सुनाने वाली पीठ का हिस्सा रहे थे।

इसके अलावा वह POCSO Act को लेकर भी अहम फैसला सुनाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ का हिस्सा रहे थे।

FAQ

Q. भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश का क्या नाम है ?

जस्टिस उदय उमेश ललित | Justice Uday Umesh Lalit

Q. जस्टिस उदय ललित की उम्र कितनी है ?

जस्टिस उदय ललित की वर्तमान उम्र 64 साल 9 महीने है।

Q. जस्टिस उदय ललित सेवानिवृत्त कब होंगे ?

जस्टिस उदय ललित सिर्फ 74 दिनों के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश रहेंगे। वह 8 नवंबर 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।

जस्टिस ललित छठे ऐसे मुख्य न्यायाधीश होंगे जिनका कार्यकाल 100 दिनों से कम रहेगा। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 65 वर्ष की उम्र होने पर सेवानिवृत्त होते हैं, जबकि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र होने पर सेवानिवृत्त होते हैं।

Q.भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे ?

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते है, क्योंकि वह सुप्रीम कोर्ट में अगले सबसे वरिष्ठ जज हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page