Kl Rahul Wedding Photos Videos – केएल राहुल की शादी की तस्वीरें ओर वीडियो

Kl Rahul Wedding Photos Videos:- भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल व बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी 2023 यानी की आज शादी के बंधन में बंध गये हैं। दोनों की शादी खंडाला में हुई, मीडिया रिपोर्ट अनुसार इस शादी में उनके फैमिली मेंबर्स व बॉलीवुड की व देश की बड़ी हस्तियां समेत करीब 100 लोग ही शामिल हुए।

अथिया शेट्टी व केएल राहुल की शादी में सभी क्रिकेटर्स शामिल नहीं हो पाये है, क्योंकि इस समय भारत बनाम न्यूजीलैंड ओडीआई क्रिकेट सीरीज में व्यस्त हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि सभी क्रिकेटर्स के लिए आईपीएल के खत्म होने के बाद मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जायेगा। शादी से पहले दोनों ने करीब 3 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को राज रखने की तमाम कोशिशें की थीं।

लेकिन दोनों की लगातार एक जैसी जगह से तस्वीरें सामने आती रहीं, वह वेकेशन पर एक साथ स्पॉट हुए। पहले सिर्फ दोनों के लव रिलेशनशिप की अफवाहें थीं, लेकिन जब क्रिकेटर केएल राहुल ने बीसीसीआई के डॉक्यूमेंट में पार्टनर की जगह अथिया शेट्टी का नाम लिखा था तब दोनों के रिश्तों के बारे में सबको पता चला। यह खबर सुर्खियों में बनी।

Telegram channelJoin
Kl Rahul Wedding Photos Videos

KL Rahul & Athiya Shetty Relationship

केएल राहुल व अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी ओर तब बातचीत का सिलसिला चल पड़ा ओर दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। ओर इसके साथ साथ ही दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हुई ओर सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। लेकिन करीब 1½ साल तक दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा।

Kl Rahul Wedding Photos Videos

Kl Rahul Wedding Photos Videos

देखिए केएल राहुल की शादी की तस्वीरें ओर वीडियो…..!

Kl Rahul Wedding Photos Videos

Kl Rahul Wedding Photos Videos

Kl Rahul Wedding Photos Videos

अथिया शेट्टी अपनी शादी के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह एक-दूसरे का हाथ थामकर सात फेरे लेते नजर आ रहे है। उन्होंने ने लिखा है, ‘तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा है।’

Kl Rahul Wedding Photos Videos
केएल राहुल की शादी की तस्वीरें

Kl Rahul Wedding Photos Videos Kl Rahul Wedding Photos Videos - केएल राहुल की शादी की तस्वीरें ओर वीडियो

Kl Rahul Wedding Photos Videos Kl Rahul Wedding Photos Videos - केएल राहुल की शादी की तस्वीरें ओर वीडियो

अथिया शेट्टी व केएल राहुल के 7 फेरे होने के बाद सुनील शेट्‌टी ने वेन्यू के बाहर खड़े मीडिया-कर्मियों को मिठाई बांटी। उनके साथ सफेद शेरवानी में उनके बेटे अहान शेट्‌टी भी नजर आए।

3 thoughts on “Kl Rahul Wedding Photos Videos – केएल राहुल की शादी की तस्वीरें ओर वीडियो”

Leave a Reply

error: Content is protected !!