ladu thekedar kalu Beti : मन में कामयाबी का संकल्प दृढ़ और गहरा हो तो मुश्किलें आपको डरा सकती नहीं क्योंकि आज तक हारा वही है जो लड़ा नहीं।
जी हां दोस्तों , आज हम बात करने वाले हैं ऐसी ही शख्सियत की जिसने अपने अंदर छिपे दिशाहीन हुनर को पहचान कर लोगों तक पहुंचाया और अति विश्वसनीय ख्याति प्राप्त कर दिखाई।
आज हम बात कर रहे हैं कॉमेडी जगत के उभरते सितारे kalu Beti की इनका “आशीष सैनी से कालू बेटी” तक का सफर बहुत ही संघर्षपूर्ण और विविधताओं से भरा हुआ था।

तो आइए दोस्तों आज जानते है : ladu thekedar Kalu Beti Biography विस्तार से वह भी बिल्कुल आसान भाषा में ।
Kalu Beti का शुरुवाती जीवन
Kalu Beti Biography : आशीष का जन्म जयपुर के महेश पुरा गांव में हुआ। आशीष सैनी के पिता पेशे से एक किसान व माता एक आदर्श ग्रहणी है।
कालू के सहपाठी बताया करते हैं कि : उसका रुझान बचपन से ही हास्य संवादों में व्यस्त रहा करता था घरवालो की खूब डांट फटकार के बाद भी मनचला कहां किसी की सुनने वाला था।
October 4 , 2021 : Monday
Can’t Believe that Ashish Bhai Hamare Beech Nhi Rhe.Whole Rajasthan Will Miss you alot dear.
एक बुरी खबर आशीष सैनी के चाहने वालो के लिए की आशीष सैनी यानी की कालू बेटी अब हमारे बीच नहीं रहे । यह एक चौका देनी वाली खबर है दोस्तो लेकिन यहीं सत्य है।
क्या हुआ था : बताया जा रहा है की कालू बेटी की मौत जहर दिए जाने से हुई है डॉक्टरों का भी यहीं कहना है की उनके शरीर में जहर पाया गया है।
जहर का कारण : बताया जा रहा हैं
- या तो कोई चीज उन्होंने ऐसी खा ली जिसका असर उनके शरीर पर उल्टा हो गया।
- या फिर किसी करीबी ने उनको कुछ गलत खिला दिया।
जहां तक पता चला है की कोई करीबी जो उनसे खुश नहीं थे उसने ही कालू बेटी को जहरीला पदार्थ खिला दिया था।
लेकिन अभी तक साफ तौर पर कालू बेटी की मौत का कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है ।
आशीष सैनी की मौत से उनके परिवार वालों , उनके फैंस व उनकी पूरी यूट्यूब टीम को मानसिक आघात पंहुचा हैं भगवान उन सब को इस दुःख के घड़ी से बाहर निकलने की हिम्मत दे ।
और आशीष भाई की मौत में भगवान के अलावा अगर कोई शामिल हो तो उसको सजा देवे ।
Family & Education : ashish Saini
Ashish के परिवार में इसके माता-पिता माया देवी व चंद्रप्रकाश सैनी व एक बड़ा भाई है।

आशीष सैनी की शुरुआती शिक्षा : स्थानीय विद्यालय से व उच्च शिक्षा कालाडेरा महाविद्यालय से होती है ।
प्रेरणा स्रोत रहें : आशीष सैनी के शुरुआती प्रेरणा स्रोत “अमित भडाणा ” हुआ करते थे मन में था कि उन जैसा बनू और अपनी हंसाने की कला को सब तक पहुंचा पाऊ लेकिन परिवार वालो व स्थानीय लोगो की नकारात्मक टिप्पणियां आशीष के लिए व्यंग का कारण तो बनी लेकिन वह उसे रोकने में असमर्थ साबित हुई।
यूट्यूब की शुरुआत
शुरूआत में आशीष के पास कोई स्मार्ट फोन न होने के कारण वह अन्य लोगों के पास ही Youtube Video देखा करता था साल 2017 में कालू ने अपने पिता से जिद्द करके एक Smartphone ले ही लिया। वह उसमे अमित भड़ाना की काफी वीडियो देखा करता था
उसे लगता था कि वह भी उसकी तरह कर सकता हैं & लोगों को हंसा सकता हैं।
पिता से जिद्द : आशीष ने अपने पिता से यूट्यूब वीडियो बनाने व एक कैमरे की जिद्द की लेकीन उसके पिता ने मना किया की क्यों फालतू के काम करना चाहते हो कुछ नहीं रखा इनमें ।
लेकिन अंत में आशीष की जिद्द मानी गई और उसे एक कैमरा दिलाया गया।
शुरुआती यूट्यूब विडियो : शुरुआत में aashish अपने दोस्तों के साथ कॉमेडी Video बनाया करता था लेकिन इन वीडियोज में कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला ।
Ladu thekedar & Kalu Beti की जोड़ी : ashish & Sudeep
ladu thekedar Kalu Beti : शुरुआती यूट्यूब वीडियो में आशीष सैनी को कुछ अच्छा रिस्पांस तो नहीं मिल पाया। लेकिन संघर्ष के इस सफर में अजीज दोस्त सुदीप चौधरी से उनकी मुलाकात एक नए और ऊर्जावान मनोबल को जन्म देती है।
आशीष सुदीप मुलाकात : आशीष सैनी से सुधीप की मुलाकात जयपुर के एक पार्क में हुई इसी मुलाकात में सुदीप ने आशीष के साथ काम करने की बात कही थी।

आपको बता दें कि यह वही सुदीप चौधरी है जो कि कालू बेटी के साथ लादू ठेकेदार का किरदार कर लोगों को हास्यता के पल प्रदान किए हैं।
आज दोनों की जोड़ी ने क्या खूब धमाल मचा रखा है इससे शायद ही कोई अपरिचित रहा होगा।
Kalu & Ladu all Youtube Video Delete
kalu & ladu की जोड़ी एक नया मोड़ लेती है जी हां दोस्तों , उनके शुरुआती Youtube Video Delete हो जाते हैं।
मेहनत का एक जरिया भी शेष नहीं रह जाता संघर्ष का यह सफर मानो वीरान सा हो जाता है “पर यह भी सच है कि मुश्किलें उनका रास्ता कभी नहीं रोक सकी , जो अपनी जिद्द के लिए दशरथ मांझी बनने का हौसला रखते हैं”
Kalu & ladu फिर से लग गए Youtube Video बनाने के लिए इसी उम्मीद में कि लोगों का जो पहले रिस्पांस मिलता था वह फिर से मिलेगा।
नये सफर की शुरुआत : ladu thekedar Kalu Beti
Kalu Beti Ladu Thekedar फिर से एक नए सफर की शुरुआत करते हैं अब कुछ अलग करने की सोच थी जिससे लोगों को वीडियो पसंद आए & उनका किरदार लोगों के दिल में बस जाए
Dada Beta ka Role : जब नए अवतार में पुनः यूट्यूब पर 1st Video बनाकर अपलोड किया गया तो उस पर छह लाख से अधिक व्यूज थे।
बड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ फिर से लोगों द्वारा खूब सारा स्नेह व रिस्पांस मिलना शुरू होता है।
इसी के साथ उनके ” Rajasthani Masti “ नामी Youtube Channel प्लेटफार्म पर सात लाख जैसी वैभवशाली सदस्यता हासिल होती है देखते ही देखते Kalu Beti और Ladu thekedar बन जाते हैं ” कॉमेडी जगत के मारवाड़ी स्टार “
Rajsthani Masti : Youtube Channel
राजस्थानी मस्ती यूट्यूब चैनल को अब तक 7 लाख 70 हजार से भी अधिक सब्सक्राइब मिल चुके है। इस यूट्यूब चैनल को 1 मई 2017 को बनाए गया था और अब तक इस चैनल पर 19 करोड़ 83 लाख 62v हजार से भी अधिक व्यूज आ चुके है।
YouTube Video type : आशीष का कहना है कि आज के समय में यूट्यूब पर Family Content मिलना बहुत ही मुश्किल है।
हमारे वीडियोस में हमने इसी बात पर अधिक ध्यान दिया कि हमें फैमिली कॉन्टेंट वाले ही विडियो बनाने है। जिससे कि लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देख सके।
Aashish Saini के माता-पिता ने कहा
आशीष के माता पिता का कहना है कि शुरुआत में आशीष बस फालतू ही घूमता फिरता रहता कोई खेत में कोई काम नही करवाता था इससे उसे खूब डांट फटकार पड़ती रहती थी और रिश्तेदार भी ताना मारते रहते थे। लेकिन अब हमारा आशीष को पूरा सपोर्ट है और आगे भी जिंदगी भर रहेगा।
अब हमे भी खुशी होती है जब आशीष से बहुत सारे लोग मिलने आते हैं और वह अब दो पैसे कमाने लगा है।
Social Media Accounts Name & links : kalu&ladu
Youtube | |
Youtubevlog kalu&ladu | |
Ladu tekadar ji sudip je me aapka fan hu mere bachhe aap milne ki ichha kar rahe apke mobil no send kar do hum apse kaha mile mere no h 9414882286
Hello
Mera naam Deepak kasana he or main aapka bahut bara fan hu
Main bhi aapki tarah Deepak kasana ki comedy YouTube channel chalata hu
Main aapse milna chahata hu
Please contact📞 your number
My contact📞 number 8560094792 he