Mohammed Shami Wife :- भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां को हर माह गुजारा भत्ता देना का आदेश जारी हुआ है यह आदेश कोलकाता के लोअर कोर्ट ने सोमवार 23 जनवरी को दिया। गुजारे भत्ते की राशि 1 लाख 30 हजार रुपये तय की गई है। इन रुपयों में 50 हजार रुपए उनकी पत्नी के व 80 हजार रुपए उनकी बेटी के खर्चे के लिए शामिल किये गए हैं। आपको बता दे की मोहम्मद शमी व उनकी पत्नी साल 2018 से अलग-अलग रह रहे हैं।
क्या है पूरा मामला – Mohammed Shami Wife का
हसीन जहां की मोहम्मद शमी से मुलाकात साल 2011 में हुई थी। उस दौरान वह आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए चीयरलीडिंग करती थी। इसके बाद दोनों की शादी साल 2014 में हुई व हसीन जहां ने शादी के बाद मॉडलिंग व एक्टिंग छोड़ दी थी। लेकिन शादी के करीब 2 साल बाद शमी व उनकी पत्नी के बीच विवाद होने लगे थे।
Mohammed Shami Wife हसीन जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के व मैच फिक्सिंग सहित कई आरोप लगाये थे। उनकी पत्नी ने यहां तक कह दिया था कि मोहम्मद शमी का परिवार उन्हें जान से मारना चाहता है। मोहम्मद शमी पर उन्होंने दूसरी महिलाओं से अफेयर का आरोप भी लगाया था व कुछ चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।

हसीन जहां ने साल 2018 में 10 लाख रुपये हर महीने गुजारा भत्ता की मांग करते हुए अदालत में एक मुकदमा दायर करवाया था। इसमें 7 लाख रुपये उनका व्यक्तिगत गुजारा भत्ता के लिए व 3 लाख रूपये उनकी बेटी के भरण पोषण का खर्च बताया गया था। इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे और तभी से इनके बीच तलाक का केस चल रहा है। इस विवाद के बाद हसीन जहां ने फिर से मॉडलिंग व एक्टिंग में कदम रख लिए था

इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने भी मोहम्मद शमी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। लेकिन जांच पड़ताल में शमी निर्दोष पाये गये। इसके कुछ दिन बाद बोर्ड ने Contract Renew कर दिया था। ओर आज वह भारतीय टीम में खेल रहे है।
Mohammed Shami Wife गुजारा भत्ता
हसीन जहां की वकील मृगांका मिस्त्री ने अदालत को बताया कि साल 2020-21 में मोहम्मद शमी की सालाना आय 7 करोड़ रुपये थी। उसी के आधार 10 लाख रुपए महीने गुजारा भत्ता अनुचित नहीं है। इसके अपील मे मोहम्मद शमी के आयकर रिटर्न का हवाला भी दिया गया। इस पर शमी के वकील सेलिम रहमान ने दावा किया कि हसीन जहां खुद एक पेशेवर फैशन मॉडल हैं। वह खुद कमा रही हैं। इसलिए उनके लिए इतना गुजारा भत्ता ठीक नहीं है।

इसके बाद अब 23 जनवरी 2023 को कोलकाता के लोअर कोर्ट में फैसला सुनाए की मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को 1 लाख 30 हजार रूपए हर महीने गुजारे भत्ते के रूप में देने होंगे। इनमें 50 हजार रुपए उनकी पत्नी के व 80 हजार रुपए उनकी बेटी के खर्चे के लिए तय किये गए हैं।
Mohammed Shami Wife हसीन जहां का पहला पति
हसीन जहां मोहम्मद शमी की बेगम बनने से पहले साल 2002 में एक परचून की दुकान चलाने वाले शख्स से लव मैरिज की थी। हसीन जहां को 10वीं कक्षा में पढ़ते हुए शेख सैफुद्दीन से प्यार हो गया था। ओर 2002 में हसीन जहां ने शेख सैफुद्दीन से शादी कर ली, लेकिन इन दोनों का यह रिश्ता बहुत लंबा नहीं चल पाया।
शादी के 8 साल के बाद ही इन दोनों में दूरियों होने लगी और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। हसीन जहां के पहले पति शेख सैफुद्दीन से 2 बेटियां हैं।

शेख सैफुद्दीन का कहना हैं कि हसीन जहां हफ्ते में 2-3 बार फोन कर अपनी दोनों बेटियों से बात कर लेती हैं, लेकिन सैफुद्दीन का हसीन जहां से अब कोई ताल्लुकात नहीं है। इसके बाद मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी। तब तक हसीन की पहली शादी टूट चुकी थी ओर वह 2 बच्चियों की मां थीं। हसीन जहां की उम्र अब 42 साल हैं वहीं मोहम्मद शमी की उम्र 32 साल है।