Naveen ul haq Biography In Hindi | क्रिकेटर नवीन उल हक जीवन परिचय

Naveen ul haq Biography In Hindi:- नवीन उल हक वैसे तो ये क्रिकेट खिलाड़ी पिछले 7 सालों से अफगानिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन आईपीएल 2023 मे सोमवार, 1 मई खेले गए बैंगलोर वर्सेज लखनऊ के मैच के बाद से वह काफ़ी चर्चा रहे है, चर्चा में रहने के पीछे की दो वजह रही हैं, पहली वजह मैच में उनके द्वारा किया गया प्रर्दशन और मैच के दौरान विराट कोहली से हुआ उनका झगड़ा।

नवीन उल हक ने इस मुकाबले में अपने 4 ऑवरों में 30 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये थे. वहीं जब वो बल्लेबाजी करने आये तो वह कोहली व मोहम्मद सिराज से मैदान पर ही उनकी तीखी नोंक झोंक हुई. कोहली से नवीन उल हक भिड़ंत एक बार नहीं बल्कि मैच खत्म होने के बाद भी दिखने को मिली।

पहली बार मैच के 17वें ऑवर में कहीं दूसरी बार मैच समाप्त होने के बाद. विराट कोहली के साथ उनके हाथ के झटका-झटकी वाले वीडियो काफी वायरल हुए. तो आइए दोस्तों जानते आज के लेख में अफगानिस्तान क्रिकेटर नवीन उल हक जीवन परिचय के बारे में, बचपन में भारतीय टीम के जबरा-फैन रहने वाले नवीन उल कौन हैं और उनका आईपीएल तक का सफर कैसा रहा. आइये जानते है नवीन उल हक की पूरी कहानी विस्तार से।

क्रिकेटर नवीन उल हक व्यक्तिगत जानकारी 

नाम - नवीन-उल-हक
जन्म - Sep 23, 1999
उम्र - 24 साल
जन्म स्थान - काबुल
रोल - बॉलर
बैटिंग स्टाइल राइट हैंडेड
बॉलिंग स्टाइल - राइट आर्म फास्ट सीम
Naveen ul haq Biography In Hindi
Naveen ul haq Biography In Hindi

Naveen ul haq Biography In Hindi | नवीन उल हक जीवन परिचय

नवीन उल हक का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में 23 सितंबर 1999 हुआ. किंतु जब वो करीब 2 से 3 साल के थे तब उनके परिवार को अपना देश छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ा. लेकिन उनका परिवार साल 2010 में वापिस अफगानिस्तान लौटा. जिस ,के बाद नवीन उल हक ने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

नवीन उल हक़ ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह बचपन के दिनों में अपने बड़े भाई के साथ टेप-बॉल से क्रिकेट खेला करते थे. किंतु उनकेे पापा को उनका क्रिकेट खेलना अच्छा नहीं लगता था. वो उनको अपनी तरह एक डॉक्टर बनाना चाहते थे।

ऐसे में नवीन के बड़े भाई अपने पिता को समझाया कि वह अच्छा क्रिकेट खेल सकता हैं. उसमे काबिलियत है जिसके बाद उनके वह राजी हुये. और नेशनल क्रिकेट अकैडमी, काबुल दाखिला दिलाया।

ऐसे में नवीन उल हक हर रोज स्कूल खत्म होने के बाद अभ्यास के लिए क्रिकेट एकेडमी में जाने लगे. ओर कुछ समय बाद उनका चयन अफगानिस्तान की अंडर-16 टीम में हुआ. और वह “ACC अंडर-16 चैलेंज कप” खेलने के लिए अपनी टीम के साथ मलेशिया गए. उस समय नवीन उल हक़ की उम्र सिर्फ 11 वर्ष थी. हालांकि उनका इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रह पाया।

जिसके बाद वह अपने देश लौटकर टेप-बॉल से काफी अभ्यास किया, ओर कुछ समय के बाद एक बार फिर उनका चयन इसी टूर्नामेंट के लिए हुआ. जहां उन्होंने इस बार शानदार प्रदर्शन किया पूरे टूर्नामेंट के में सिर्फ 69 रन देकर 15 विकेट प्राप्त किये।

अफगानिस्तान टीम ने यह को टूर्नामेंट जीता और इस टूर्नामेंट का बेस्ट गेंदबाज चुना गया. वहीं इसके बाद साल 2014 में एसीसी अंडर -19 चैलेंज कप में उन्होंने 16 विकेट लेकर अफगानिस्तान को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस टूर्नामेंट में उन्होंने राशिद खान से भी अधिक विकेट प्राप्त किये। और इसके साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया।

जब क्रिकेट छोड़ने का मन बना

World Cup शुरू होने से पहले अफगानिस्तान ने एक बार फिर Under- 19 Challenge Cup का खिताब जीता. लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट में 5 में से 3 मैच ही खेलने का मौका मिला. और वहीं Under-19 World Cup में नवीन उलहक़ को डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिल पाया तब कहा जाता है की इसके बाद नवीन उलहक ने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था। एक इंटरव्यू में कहीं बातें:-

“मैं अपने परिवार के साथ बैठा, उन्हें बताया कि मैं क्रिकेट को सिर्फ एक साल ओर देने जा रहा हु. ओर मैदान के अंदर व बाहर अपना 110% देने कि कोशीश करूंगा. अगर मैं अच्छा कर पाता हूं तो क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा लेकीन अगर में ऐसा नहीं कर पाता तो मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा”

इसके बाद अफगानिस्तान खिलाड़ी नवीन उल हक अच्छा प्रदर्शन किया और उनका अफगानिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ. नवीन उल हक 25 सितंबर 2016 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला. वहीं इसके 3 साल बाद नवीन उल हक ने 21 सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ही अंतराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी में अपना पहला मैच खेला।

यह भी पढ़ें:- Rashid Khan : जानिए राशिद खान उम्र वाइफ फैमिली का जीवन परिचय

नवीन उल हक का क्रिकेट करियर

नवीन उल हक अब तक अफगानिस्तान के लिए 7 वनडे व 27 अंतराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच खेल चुके हैं. अब तक वनडे में उनके नाम 14 विकेट व अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में उनके नाम 34 विकेट प्राप्त किए हैं. वहीं उन्होने इंग्लैंड में खेले जाने वाले Vitality Blast 2021 वाले सीज़न में कुल 26 विकेट लेकर पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे.

इसकें अगले सीज़न में भी नवीन उल हक ने काफ़ी अच्छा प्रदर्षन किया उन्होने कुल 24 विकेट लेकर वह टूर्नामेंट में दूसरे स्थान प्राप्त किया. आईपीएल 2023 के मिनी-ऑक्शन में लखनऊ ने उनको 50 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. नवीन उल हक ने आईपीएल का अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. इस मैच में वह विकेट प्राप्त नहीं कर पाए लेकीन उन्होंने किफायती बॉलिंग की उन्होने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन दिये. इस प्रकार टीम को ये मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय क्रिकेट टीम के फैन रहे हैं नवीन उल हक

नवीन उल हक भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े फैन रहे हैं. वो बचपन के दिनों में सौरव गांगुली के बड़े प्रशंसक हुआ करते थे. उन्होंने ये बात मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई।

” नवीन उल हक का कहना है की जब उसने करीब 2005-06 में क्रिकेट देखना शुरू किया, तब अफगानिस्तान क्रिकेट नहीं खेल रहा था. उस समय वह इंडियन क्रिकेट टीम का मैच देखा करते थे. वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बहुत बड़े प्रशंसक रहे. उनका कहना है उसके लिए सबसे स्पेशल दिन वह रहा था।

जब भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वो क्षण वह इंडियन टीम के प्रशंसक के तौर पर सबसे दुखदायी पल वो रहा था. जब वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड-कप में भारत बाहर हो गया था. आज भी जब वह क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तो भारतीय टीम के मैच देखते रहते हैं. उनका कहना हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह उनके पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज हैं।

क्रिकेटर नवीन उल हक सोशल मीडिया अकाउंट- Naveen ul haq Twitter Instagram Accounts…!

ट्विटर – क्लिक करें

इंस्टाग्राम – क्लिक करें

Leave a Comment

You cannot copy content of this page