Nirmal Choudhary Video: जयपुर महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में एक बड़ा बवाल हो गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने अचानक पीछे से आकर चांटा मार दिया। इसके बाद मंच पर ही दोनों के समर्थक आपस में भीड़ गये। यह घटना 23 जनवरी दोपहर है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान इस मंच पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह भी मौके पर उपस्थित थे।
घटना के बाद अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा की- यहां आज खुले – आम गुंडागर्दी की गई। लेकिन इससे मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं कोई गुंडा या बदमाश नहीं हूं। जब तक मेरे शरीर में सांस चलेगी छात्रों के हितों के लिए काम करता रहूंगा। में थप्पड़ मारने से रुकने वाला नहीं हूं। थप्पड़ तो केजरीवाल को भी मारा गया था। लेकिन आज वह मुख्यमंत्री है।
Telegram channel | Join |

Nirmal Choudhary Thappad Video 2023
जयपुर के महारानी कॉलेज में छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में लात-घूंसे और जमकर हुड़दंग #Jaipur
क्या था महारानी कॉलेज कार्यक्रम विवाद का कारण
महासचिव अरविंद जाजड़ा का कहना है कि मंच पर जो कुछ भी हुआ, वह एकदम से हुआ, उसकी कोई प्री-प्लानिंग नहीं थी, किंतु अध्यक्ष निर्मल व उसके समर्थकों द्वारा लगातार उकसाया जा रहा था। उन्होंने मेरे समर्थकों से मारपीट भी की, मेरे कार्यालय पर तोड़फोड़ कर चोरी भी की। हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जब मीडिया ने अध्यक्ष निर्मल चौधरी पर हाथ उठाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि: दरअसल उस दिन निर्मल उस कार्यक्रम में इनवाइट ही नहीं किया गया था। जब मैं अतिथियों का सम्मान कर मंच से नीचे आने ही वाला था। तब अध्यक्ष निर्मल आ गए, उसे मंच से अपने नाम पुकारे जाने का इंतजार करना चाहिए था, और समर्थकों व अपने लड़कों को मंच पर चढ़ने का क्या मतलब था?
वह काले कपडे़ व काली स्याही किस मकसद से लाये थे, लेकिन जब मैंने उन्हें रोकना चाहा तो उसके साथ आये कुछ लड़कों ने गालियां दीं ओर बस अगले ही पल मैंने अपना आपा खो दिया।
अध्यक्ष निर्मल चौधरी का क्या कहा इस विवाद पर ?
अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि घटना को लेकर मैंने मामला दर्ज करवा दिया है। अब कानून अपना काम करेगी। लेकिन जो भी इस घटना के लिए दोषी हो, उसे जल्द से जल्द सजा दी जाये।
निर्मल ने कहा कि महासचिव के आरोपों पर मुझे कुछ नहीं कहना है, अगर किसी के साथ कुछ गलत हुआ था तो उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते कानून अपने आप दोषी को सजा देता।
अध्यक्ष निर्मल का कहना है कि छात्र हितों के लिए काम करने का जो मेरा मकसद है, उसे में पूरा करने में लगा हूं। महासचिव व उनके समर्थकों को भी यह बात समझनी चाहिए कि छोटी सोच रख कर ऐसी घटना को अंजाम देने से कुछ नहीं होने वाला है।आपको भी छात्र शक्ति ने एक अहम जिम्मेदारी दी गई है। अतः छात्रों की उम्मीद व आशाओं को पूरा करते हुए छात्र हित में काम करें। गुंडा-बदमाश बनने से किसी का भला नहीं होगा।
अध्यक्ष निर्मल ने आगे यह भी कहा कि वह अब इस मामले पर में ज्यादा बात नहीं करना चाहते है। कानूनी कार्रवाई कर दी गई है, जो भी होगा, वह मंजूर होगा और समर्थकों से भी शांत रहने व उसे ज्यादा भाव नहीं देने की बात कही है। निर्मल का कहना है कि छात्र हितों के लिए संघर्ष करते-करते यहां तक पहुंचा है और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
महारानी कॉलेज कार्यक्रम 2023 मुख्य अतिथि
महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया था। इस दौरान RSS के जयपुर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र कुमार मुख्य अतिथि थे। वहीं सिंगर अखिल इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के लिए परफॉर्म करने वाले थे।

आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी-महासचिव अरविंद जाजड़ा सुलह
राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी व महासचिव अरविंद जाजड़ा के बीच हुए थप्पड़कांड के बाद अब सुलह हो गई। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया व गले भी लगे। शनिवार 4 जनवरी 2023 को जाट समाज के लोगों ने दोनों के बीच विवाद को खत्म कराया।
1 thought on “Nirmal Choudhary : राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल को महासचिव ने मारा थप्पड़”