Pan Card Kaise Banaye : नमस्कार दोस्तों, आज के लेख हम बात करने वाले की आप अपने घर बैठे बस कुछ ही समय अपना Pan Card बना सकते है, वह भी फ़्री में अपने Mobile Phone से, आप इस पैन कार्ड को Download कर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
Free Pan Card Banane के लिए आपको किसी भी ई मित्र या किसी कंप्यूटर की दुकान पर नहीं जाना होगा और ना ही ई मित्र वालों कोई भी शुल्क देना होगा।

आइए दोस्तों जानते हैं : Free Pan Card Kaise Banaye : अपने मोबाइल से फ्री में बनाये और आसानी से डाउनलोड करें, पूरी जानकारी के लिए आज का हमारा लेख शुरू से अंत तक जरूर पढ़े, आइए पहले जानते हैं पैन कार्ड से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारियां।
E-PAN Card : ई-पैन कार्ड क्या है ?
Pan Card – पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक Permanent Account Number होता है, जो की 10 संख्याओं का होता है यह एक अहम दतावेज माना जाता हैं।
भारत के नागरिक अपने पेन कार्ड का उपयोग भारत सरकार को अपना टैक्स पे करने, बैंक के कार्यों, ऑनलाइन आवेदन, आयकर विभाग आदि में या कई लोग इसका उपयोग आईडी प्रूफ के तौर पर भी करते रहते है ?
Instant E PAN Card क्या है (What is instant e Pan Card)
आयकर विभाग ने हाल ही में E-filing Portal पर एक नई सुविधा शुरू की है, यह सुविधा आपको अपने आधार नंबर से Pan Card आवंटित करता है, यह Instant E-PAN Card प्राप्त करने की एक आसान और कागज रहित प्रक्रिया हैं, लेकिन इसका उपयोग करने वालो के लिए कुछ शर्ते हैं। जी की आप नीचे दिये गए टेबल में पढ़ सकते है।
Instant E-PAN Card Rules |
* आपको पहले कभी भी पैनकार्ड आवंटित नहीं किया गया हो | |
* आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए | वह आपकी पूरी जन्मतिथि आधार कार्ड पर उपलब्ध हो | |
* आवेदक 18 साल से ऊपर होना चाहिए | |
अगर दोस्तों आप ऊपर बताई गई सभी शर्तो को पूरा करते है, तो आप Instant E PAN Card आसानी से बना सकते है, आइए दोस्तों अब जानते है की Pan Card Kaise Banaye Free Mobile Phone Se विस्तार से वह भी आसान भाषा में।
Pan Card Kaise Banaye – अपने मोबाइल से फ्री में
1st Step• Free Pan Card बनाने के लिए सबसे पहले गूगल पर सर्च करें – E Portal Income Tax India ओर इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट जाए या आप नीचे दी गईं एक लिंक पर क्लीक करके भी आप इस पोर्टल पर जा सकत है:-
Direct Link > E Portal Income Tax Department India
2nd Step• अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको Quik Links Categary में “Instant E-PAN” का ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
3rdStep• अब आपके सामने दो Option आयेंगे, इनमें“Get New E-PAN” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको 4 स्टेप से गुजरना होगा जो की कुछ इस प्रकार है – Enter Aadhar Numer | OTP Validation | Validate Aadhaar Details | Salect and Update Pan Details
4thStep• Enter Aadhar Numer : अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. I Confirm that – वाले बॉक्स पर tick कर, Continue पर क्लीक करें |
5thStep• OTP Validation : अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा | याद रहें की यह मोबाइल नंबर आपके आधार से link होना चाहिए ! अब ओटीपी दर्ज करें I Agree पर tick करें और आगे बढ़े !
6thStep• Validate Aadhaar Details : इसमें आपको अपनी Personal Details बताई जायेगी जो की आपके आधार कार्ड में दर्ज होगी |
जैसे की आपकी फोटो, नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व आपका पता ! सब डिटेल्स Match करें I
ओर फिर Accept That बॉक्स को tick करें और Continue पर क्लीक करें ?
नोट : याद रखें दोस्तों इसमें अपना ईमेल आईडी भी जरूर दर्ज करें और ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई कर आगे बढ़े |
7thStep• ईमेल आईडी वेरिफाई के बाद Continue पर क्लीक करते ही आपका Pan Card आवेदन Successfully Submit कर लिया जायेगा। इसका आपको एक मैसेज भी दिखाई देगा !
इसमें आपको Acknowledgment Number भी दिया होगा जिससे आप अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते है ! इसे सेव करें ! यह नंबर आपको आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भी भेज दिया जायेगा !
8thStep• आप अपना Pan Card Banane की स्थिति अपने आधार कार्ड नम्बर से भी चेक कर सकते है।
नोट : Pan Card Apply के बाद आपको अपना Pen Card Download करने में 20 से 30 मिनट का समय लग सकता है | इसलिए फ्री पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद थोड़ा इंतजार करें।
Pan Card Downlaod Kaise Kare – पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
Free Pan Card Download: आप अपने Free Pan Card Apply की स्थिति चेक कर सकते हैं, या फिर आपको आपके मोबाइल या ईमेल द्वारा सूचित कर दिया जायेगा, की अब आप अपना Pan Card Download कर सकते है।
आइए दोस्तों जानते की आप अपना Instant E PAN Card – Pan Card Apply Free Download kaise Kare ?
1st Step• आपको Income Tax Department के उसी पोर्टल पर जाना है ओर Instant E – PAN वाले Option पर क्लीक करें।
Free Pan Card Download link 👇
Direct link : Check Status & Download Pan Card
2ndStep• आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे इनमें से क्लीक करें : Check Status/ Download PAN पर
अब आपको 3 Step से गुजरना होगा !
- Enter Aadhaar Number : अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- OTP Validation : कृपया अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त आधार ओटीपी दर्ज करें।
- Check Status/Download PAN Card : अब आपके सामने View E-Pan और Download E-PAN के दो ऑप्शन आयेंगे ! अब Download E-PAN पर क्लीक करें और अपना पैन कार्ड डाउनलोड करें।
आपको अपना पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा। इसका आप प्रिंट भी निकलवा सकते है और इसका उपयोग आसनी से कर सकते है।
नोट : अगर आप अपने Free Pan Card ka Print को Nsdl की ऑफिशियल वेबसाइट से मंगाते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 108 रूपये का शुल्क देना होगा।
याद रखें की आपको Nsdl Pan Card Print में हस्ताक्षर के लिए एक सफेद पट्टी वह आपके पिताजी का नाम देखने को मिलेगा जो कि आप किसी आई मित्र पर अपना पैन कार्ड प्रिंट करवाते है तो नही मिलेगा। लेकिन आपका Pan Card नंबर ओर अन्य समान रहेगी !
आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते है की आपको Pan Card कैसा मिलेगा !

उम्मीद हैं दोस्तों की आपको आज का हमारा लेख Pan Card Kaise Banaye Mobile Se पसंद आया होगा ओर आपने अपना फ्री पैन कार्ड बनाना और डाउनलोड करना सीख लिया होगा।
अगर फिर भी आपको अपना Pan Card Banane में या डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो हमे नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताएं। अगर हमारी आज की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।