Pathaan Film Review in Hindi : जानें कैसी है शाहरुख खान की फिल्म पठान ?

Pathaan Film Review in Hindi:- आज शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर शुरू से ही फैंस में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर हम एडवांस बुकिंग के मामले में भी पठान फिल्म की बात करे तो इसनेे KGF-2 के 5 लाख टिकट बुकिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं, दूसरी तरफ पठान फिल्म का विरोध अब भी जारी है। आप आज का हमारा लेख पढ़ कर Pathaan Film Review जान सकते है की पठान फिल्म कैसी है, नीचे लेख में कहानी से लेकर स्टार्स की एक्टिंग खूबियां या खामियां के बारे चर्चा की गई है।

Pathaan film review in Hindi
  • Film – पठान
  • Time- 146 मिनट
  • Director- सिद्धार्थ आनंद
  • Cast- शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा

Pathaan Film Story क्या हैं ?

Pathaan Film Story:- पठान फिल्म की कहानी है, एक एक्स इंडियन एजेंट जिम की, जिसके परिवार को उसी के सामने मार दिया गया था क्योंकि भारत ने उन्हें छुड़ाने के लिए मुआवजा नहीं दिया था। जिम को मरा हुआ समझकर भारत सरकार ने उसे वीर पुरस्कार दिया, लेकिन जिम बच गया। कुछ समय बाद जिम ने भारत से अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के साथ हाथ मिला लिया ओर एक बायोलॉजिकल हथियार तैयार किया।

Pathaan film review in Hindi

जिम को रोकने के लिए भारत की तरफ से पठान व उसकी टीम को तैयार किया गया। इस मिशन के दौरान पठान की मुलाकात एक डॉक्टर से होती है, जिसका नाम रुबीना खान होता है यह पठान का मिशन और भी मुश्किल कर देती हैं। अब पठान कैसे ताकतवर जिम को रोकता यह आपको पठान फिल्म देखकर ही जानना चाहिए।

Pathaan Film में शाहरुख खान की एक्टिंग कैसी है ?

पठान फिल्म में शाहरुख खान पठान के रोल कर रहे है वह इसमें अच्छे लगे हैं। पठान फिल्म में एक्टिंग में उनका कोई तोड़ नहीं है। वह एक्शन सीन से भी शाहरुख खान ने सभी इंप्रेस किया। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण की स्क्रीन प्रेजेंस भी अच्छी है,किंतु उनके खाते में अच्छे डायलॉग्स नहीं आये हैं। उन्हें इस फिल्म में पाकिस्तानी डॉक्टर से आई.एस.आई. एजेंट बनने का किरदार दिया गया है, लेकिन फिल्म में वह जिस बोल्डनेस से नजर आईं हैं, उसमें पाकिस्तानी झलक नहीं मिली।

वहीं फिल्म में डिंपल कपाड़िया व आशुतोष राणा ने भी सीनियर ऑफिसर्स के रोल में फिल्म में एक अच्छी परफॉर्मेंस दी है। वहीं पठान फिल्म में सबसे अच्छा रोल जॉन अब्राहम का है। उनका इंटेंस लुक व दमदार डायलॉग-बाजी फिल्म में देखने को मिली। जॉन का किरदार जब भी फिल्म में सामने आया है, वह शाहरुख खान पर भारी पड़ता है। उनका एक्शन शाहरुख खान को फेल सा करता दिखता है। पठान फिल्म में जॉन अब्राहम की डायलॉग डिलीवरी कमाल की है।

पठान फिल्म का संगीत कैसा है ?

पठान फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी फ्रेश है। इसमें किसी भी म्यूजिक को ओवरयूज नहीं किया गया है, जो की आप इसका प्लस पॉइंट कह सकते है। पठान के एंथम को भी कहीं-कहीं ही इस्तेमाल किया गया, व हर सीन का नया म्यूजिक दिया गया, जिससे हर सीन फ्रेश बनता है।

पठान फिल्म का VFX व स्पेशल इफैक्ट्स

पठान फिल्म के एक्शन सीन में हाई लेवल VFX आपको अपनी थियेटर सीट से हिलने नहीं देगा। आपको फिल्म में कहीं भी ऐसा नहीं लगेगा कि सीन नकली सा लग रहा हैं, जिसे आप फिल्म का प्लस पॉइंट भी कह सकते है। फिल्म के एक्शन सीन काफी स्मूद बनाए गए हैं।

आखरी शब्द : पठान फिल्म देखें या नहीं ?

पठान फिल्म की कहानी बहुत तेजी से आगे बढ़ती सी दिखाई गई है, इससे राइटर हर किरदार की पिछली स्टोरी नहीं दिखा सका। फिल्म में दीपिका पादुकोण के बचपन को कुछ सेकेंड में समेट दिया गया है, इसके बाद आपको खुद उनकी कहानी समझनी होगी। लेकिन पठान किरदार को थोड़ा डिटेल के साथ बनाया है, लेकिन उसमें भी राइटर गहराई तक नहीं जा पाए, क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री ही पिटते हुए दिखाई गई है, तो फिल्म के फैंस को तालियां बजाने का मौका नहीं मिलता है।

लेकिन जॉन अब्राहम की फिल्म में एंट्री सीन में की गई मेहनत साफ तौर पर देखी जा सकती है। वहीं फिल्म में सलमान खान चंद मिनट के कैमियो में नजर आयेंगे, जो की धीमी पड़ी फिल्म की रफ्तार को फिर तेज कर देते हैं।

Pathaan film review in Hindi

सलमान खान यहां टाइगर बनकर दोस्त पठान की मदद करते हैं, एक और यहां बात जो फिल्म में खलती है वो यह कि फिल्म की कहानी मिशन से शुरू होकर मिशन पर खत्म कर दी जाती है। फिल्म में रोमांस की एक कमी है, जो की आपको फिल्म देखने पर जरूर महसूस होगी। पठान फिल्म में सिर्फ एक गाना है और वो है बेशरम रंग। इसके बाद दूसरा गाना आपको फिल्म खत्म होने के बाद देखने को मिलेगा।

पठान फिल्म में विलेन बने जॉन अब्राहम को फाइल में कुछ ज्यादा ही ताकतवर बताया गया है, लेकिन आखिर में उसे यू हीं आसानी से गिरा दिया गया। विलेन का बार-बार अपने प्लान व उसे रोकने का तरीका खुद बताना भी आपको अटपटा सा लग सकता है।

पठान फिल्म से हटाया गया है विवादित सीन क्या है ?

पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने पर दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा बिकिनी पर खूब विवाद हुए था। लोगों ने # Boycott Pathaan ट्रेंड भी करवाया व फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग भी की। जब यह विवाद बढ़ाता गया इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया था। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म से भगवा बिकिनी तो नहीं हटाई गई, लेकिन भगवा बिकिनी पहनीं दीपिका और शाहरुख का एक बोल्ड सीन हटाया गया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page