Pm kisan e kyc Online Registration ? जानें घर बैठे अपने मोबाइल से पूरा करने का तरीका

Pm kisan e kyc Online Registration 2022 – अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो आपको पीएम किसान ई केवाईसी ऑनलाइन अपडेट करवाना होगा। अगर आप अपनी ई – केवाईसी अपडेट नहीं करवाते हैं, तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के लिए अपात्र माने जायेंगे।

आज के आर्टिकल में हम – Pm kisan e kyc Online Registration2022 | पीएम किसान ई केवाईसी अपने मोबाइल फोन से कैसे करें ? Pm kisan ekyc Portal, Pm Kisan Yojana Details, Pm kisan verification Process, Pm kisan ekyc official Websiteपीएम किसान ई केवाईसी Update Last Date क्या है के बारे जानने वाले है।

Pm Kisan ekyc kya hai | पीएम किसान ई केवाईसी

भारत में, Pm Kisan एक केंद्रीय सरकारी योजना है, जिसके माध्यम से भारत सरकार किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करवाती है, इस योजना के तहत, सभी लघु भूमि मालिक किसान परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक आय सहायता मिलती है।

Pm kisan e kyc Online Registration
Pm kisan e kyc Online Registration

जिसका भुगतान 2000 रुपये हर चार महीने में तीन समान किस्तों में किया जाता है। इस योजना के लिए पात्र सभी किसानों को तुरंत उनके बैंक खातों में धन राशि प्राप्त होती हैं।

Pm Kisan Yojana Details

योजना का पूरा नाम  – PM Kisan Samman Nidhi Yojana List (PMKISAN)

Yojana Launched – केंद्रीय सरकार द्वारा देश के छोटे और सीमांत किसान को लाभ देने के लिए

धन राशि का वितरण – साल के 6 हजार रुपए 3 किस्तों में प्रत्येक किस्त में 2 हजार रूपये

Pm kisan ekyc official website •> https://pmkisan.gov.in/

Pm kisan e kyc Online Registration 2022 कैसे करे ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 में मोदी प्रशासन के दौरान महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इनके तहत ई-केवाईसी पूरा करने पर ही किसान अपने अगले भुगतान के लिए पात्र होंगे।

जब तक Pm kisan e kyc Online Registration नहीं हो जाता तब तक उनको आने वाली किश्त नहीं दी जायेगी। यह योजना किसानों की मदद के लिए बनाया गई है, वह जो भी किसान इस योजना के तहत नामांकित हुए हैं, उन सभी किसानों को पीएम किसान योजना तहत किश्त का भुगतान किया जा रहा है।

अब केंद्र सरकार Pm Kisan Online eKyc Registration के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहती है की वह इस योजना के तहत किसी अपात्र को तो इस योजना का लाभ तो नही दे रही है।

ताकि पीएम किसान योजना का पैसा बर्बाद न हो या गलत हाथों में न जाए, इसीलिए केंद्र सरकार ने EKYC (Pm kisan e kyc Online Registration) को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है।

जिसका अर्थ है यह कि यदि आप पीएम किसान के एक लाभार्थी है, और आप पीएम किसान योजना के तहत किस्त प्राप्त करने के लिए पात्र माने गए हैं, और आप लगातार भुगतान चाहते हैं, तो आपको Pm kisan e kyc Online Registration करना होगा।

Pm kisan e kyc Online Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऑनलाइन Ekyc पूरा करने के लिए किसान के पास अपना वैध Aadhar Card होना चाहिए। ओर उस आधार कार्ड में उसका मोबाइल नंबर अवश्य जुड़ा होना चाहिए है। ताकि वह ओटीपी के माध्यम से अपनी Pm Kisan e kyc aadhaar Update कर सके।

पीएम किसान योजना के लाभ

PM KISAN Yojana देश भर के लगभग 12 करोड़ किसानों की सहायता करती है। इस योजना के लाभ कुछ इस प्रकार हैं:

पीएम किसान योजना किसानों के लिए एक वित्तीय सहायता कार्यक्रम है। जिसमें पूरे देश के इस योजना के पात्र किसान लाभान्वित होते हैं,

जिससे उन्हें 6,000 रुपये तक की आवश्यक आय की सहायता मिलती है। वह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

जिन किसानों को पहले से ही आठ से नौ के किस्तों का भुगतान मिल चुके हैं, उन्हें अगली किस्त के लिए नए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको अपनी ई केवाईसी जरूर पूर्ण करनी है।

Pm Kisan e kyc Mobile Se Kaise Kare

Pm kisan e kyc Online Registration ? जानें घर बैठे अपने मोबाइल से पूरा करने का तरीका – अब आप पीएम किसान ई केवाईसी अपने घर बैठें मोबाइल फोन से आप स्वयं पूरा कर सकते हैं। आप अपनी ई केवाईसी Pm Kisan App या Pm Kisan Portal पर जाकर Complete कर सकते है।

आइए दोस्तों जानते है, की आप अपनी Pm Kisan e kyc Mobile Phone Se Kaise kare – बस आप नीचे बताए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करें।

Pm Kisan e kyc Verification Process

Pm kisan e kyc Portal से अपनी ई केवाईसी पूरी करने के लिए गूगल पर सर्च करें – Pm Kisan इससे आपको सबसे ऊपर ऑफिशियल पोर्टल मिल जायेगा। उसे खोले। या ekyc Portal पर सीधे जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://pmkisan.gov.in/

अब आपको पीएम किसान पोर्टल के होमपेज पर स्क्रीन के दाईं ओर ‘Farmers Corner’ क्षेत्र की list में सबसे ऊपर वाले ऑप्शन ‘e KYC’ को चुनें। Direct जानें के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Pm Kisan ekyc New link •>

https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx

अब अगले पेज Aadhar OTP Ekyc पर आपको अपना ‘आधार नंबर दर्ज करना होगा। वह ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।

अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उसे दर्ज करें, वह Get Mobile Otp बटन पर क्लिक करें।

Get Aadhar Otp

अब आपके aadhar कार्ड में Registered Mobile  पर आए ओटीपी को दर्ज करें। व Submit For Auth पर Click करें। इसके बाद आपका ई केवाईसी सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया जायेगा।

वह इसके लिए आपको अपनी ई केवाईसी का सफलतापूर्वक अपडेट का एक मैसेज भी दिखाई देगा। – EKYC is Sucessfully Submitted

Pm kisan ekyc 2022 Update Process

  • Aadhaar No.
  • Aadhar Registered Mobile. 
  • Enter PMKISAN Mobile OTP
  • Aadhar Register Mobile OTP
  • Aadhar OTP
  • Submit For Auth

Pm kisan e kyc Online Registration Last Date

Pm Kisan Yojana में पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। इसलिए सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए ई केवाईसी के लिए 31 मार्च अंतिम तारीख रखी गई थी लेकिन अब इस बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है।

Pm Kisan e kyc Status कैसे चेक करें ?

अगर दोस्तों आपने अपनी Pm kisan e kyc Online Registration 2022 की प्रोसेस पूरी की हो और आपको अभी तक यह पता नही चल पाया हो की आपकी ई केवाईसी Complete हुई है या नहीं। तो आप इसका पता लगाने के लिए आपको पुनः इसी पोर्टल पर जाना होगा।

वह अपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अगर इस दौरान आपको Mobile Number Already Exits का मैसेज दिखाई दे रहा हो तो आपके इस नंबर से पीएम किसान ई केवाईसी पूर्ण कर दी गई है।

या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना अपना आधार नंबर दर्ज करें Search बटन पर क्लिक कर पता करे की आपकी Ekyc Complete हो चुकी हैं या नही !

https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx

एक मोबाइल नंबर अन्य आधार में जुड़ा होने पर ?

अगर आपके घर में एक ही मोबाइल नंबर है ओर वह आपके परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड में भी जुड़ा हुआ है तो आपको पीएम किसान ई केवाईसी करने में जरूर दिक्कत आ रही होगी।

इसमें आपको Mobile Number Already Exits का मैसेज दिखाई दे रहा होगा। अगर आपको भी इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो नीचे बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो कर इस समस्या से समाधान पा सकते हैं।

Mobile Number Already Exits Problem

अगर आपको पीएम किसान ई केवाईसी  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर Mobile Number Already Exits की समस्या आ रही है, तो आपको यह प्रक्रिया अपनानी चाहिए।

पीएम किसान पोर्टल पर जाए वह उस किसान के आधार नंबर दर्ज करें, जिसकी आप ई – केवाईसी करना चाहते हैं।

लेकिन अब इसके लिए आपको एक अन्य मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी, जिसका आप ओटीपी प्राप्त कर सकें। यह नंबर आपके परिवार के अन्य सदस्यों का या अपके दोस्तों का भी हो सकता।

वह नंबर दर्ज करें, वह उस मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर सबमिट करें।

अब आपको उस आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर सबमिट कर अपनी पीएम किसान ई केवाईसी को पूरा करें।

एक मोबाइल नंबर एक ई केवाईसी

याद रखें – आप अपने मोबाइल नंबर में जुड़े सभी आधार कार्ड सदस्यों की e kyc Update कर सकते यदि वो पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं।

लेकिन आप पीएम किसान ई केवाईसी के लिए जो सबसे पहले नंबर डालते हैं, उस एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक किसान की ई केवाईसी की जा सकती है।

Pm Kisan Customer Care

अगर आपको Pm kisan e kyc Online Registration करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Pm Kisan Customer Care से संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करके आप अपनी समस्या से समाधान पा सकते है •> PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606

हमें उम्मीद हैं दोस्तों की आज के हमारे आर्टिकल जो की Pm kisan e kyc Online Registration ? जानें घर बैठे अपने मोबाइल से पूरा करने का तरीका पर था, इससे आपने हमारे द्वारा बताए गए तरीके  से अपनी पीएम किसान ई केवाईसी करना सीख लिया होगा।

अगर इसके बाद भी आपको Pm kisan e kyc Online Registration करने में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स या हमारी ईमेल आईडी से हम से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – पीएम किसान योजना की अगली किस्त का स्टेस्टस चेक करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page