Rajasthan Berojgari Bhatta latest News – अब एक सप्ताह में 20 घंटे कर सकेंगे इंटर्नशिप

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता लेटेस्ट न्यूज़ (Berojgari Bhatta New Update)

Berojgari Bhatta New Update – राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना को लेकर बेरोजगारों की नाराजगी झेल रही सरकार बैकफुट पर आ गई है। बेरोजगारी भत्ता लेने के नए प्रावधानों के तहत अब सरकारी कार्यालयों में रोज चार घंटे काम करने की बाध्यता को खत्म कर दिया है।

Rajasthan Berojgari Bhatta latest News – अब एक सप्ताह में 20 घंटे कर सकेंगे इंटर्नशिप – अब बेरोजगार सरकारी कार्य दिवस में सप्ताह में अपनी सुविधानुसार कभी भी 20 घंटे की इंटर्नशिप पूरी कर सकेंगे। इससे उन्हें इंटर्नशिप के साथ पढ़ाई करने का समय भी मिलेगा।

Rajasthan Berojgari Bhatta latest News
Rajasthan Berojgari Bhatta latest News (राजस्थान पत्रिका)

इसके अलावा पात्र अभ्यर्थी दूसरे शहरों में कोचिंग के साथ वहां के किसी भी सरकारी कार्यालय में इंटर्नशिप कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को कोचिंग की रसीद या सर्टिफिकेट देना होगा। पहले यह नियम गृह जिलों में ही इंटर्नशिप करने की बाध्यता का थी।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के नियम ( पहले के नियम )

Rajasthan Berojgari Bhatta Internship – शुरुआत में बेरोजगारों को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते के नियमों में राज्य सरकार ने बदलाव कर दिए था जिसके तहत सरकारी कार्यालयों में 4 घंटे इंटर्नशिप करने वालों को ही भत्ता मिलता था। इन्हें पूरा भत्ता लेने के लिए 2 साल तक इंटर्नशिप करनी होती है।

सरकार ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 में भत्ते में भी 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। अब जनवरी से पुरुषों को 4 हजार और महिला व विशेष योग्यजनों को 4500 रुपए भत्ता दिया जा रहा था । पहले 1.60 लाख युवाओं को भत्ता दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाते हुए सरकार ने 2 लाख युवाओं को भत्ता देने का निर्णय लिया था।

Rajasthan Berojgari Bhatta latest News

रोजाना 4 घंटे सरकारी दफ्तर में काम करो यानी की इंटर्नशिप करो, वह हर माह 4 हजार रुपए लो। बेरोजगारों को भत्ता देने के लिए राजस्थान सरकार यह नियम लाई थी, पर के रोजगार विभाग की उदासीनता के कारण मार्च तक 2 लाख आवेदकों में से 33,500 ही इंटर्नशिप के लिए उपस्थित हुए थे, जबकि 71,430 ने इंटर्नशिप की सहमति दी थी।

ऐसे में मार्च में 80 हजार युवा भत्ता पाने वालों की लिस्ट से ही बाहर हो गए। बेरोजगारों के अनुसार इसका कारण बताया जा रहा है की उनकी ऐसी ड्यूटी लगाई गई थी कि वे उसे कर ना सके।

Rajasthan Berojgari Bhatta latest News
Rajasthan Berojgari Bhatta latest News

यह भी जानिए ! राजस्थान बेरोजगारी भत्ता से संबंधित पूछे गए कुछ सवाल

सवाल.# बेरोजगारी भत्ते के लिए Berojagari bhatta Intership Certificate Download कहा से करें।

Rajasthan Berojgari Bhatta latest News – आपको अपना ज्वाइनिंग इंटर्नशिप सर्टिफिकेट फॉर्म अपनी Sso Id  में मिल जायेगा। वहां से अपा डाउनलोड कर सकते है

लेकिन आपको अपना इंटरशिप उपस्थिति प्रणाम पत्र इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा या आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना बेरोजगार भत्ता इंटरशिप उपस्थिति प्रणाम पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – राजस्थान बेरोजगारी भत्ता इंटरशिप प्रमाण पत्र डाउनलोड करें।

सवाल.# अपना Berojagari bhatta Intership Certificate कब अपलोड करें।

– आपको हर महीने की 1 तारीख से 5 तारीख तक  अपना इंटर्नशिप उपस्थिति सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।

सवाल.# अपने बेरोजगारी भत्ते के जॉइनिंग और उपस्थिति प्रमाण पत्र पर किसके हस्ताक्षर व मोहर लगवाए।

– आप जिस किसी भी सरकारी कार्यालय में अपनी इंटरशिप कर रहे हैं उसके हेड यानी कि उस कार्यालय के अध्यक्ष के हस्ताक्षर और मोहर लगवानी है जैसे की आप किसी स्कूल में तो उसके प्रधानाध्यापक की हस्ताक्षर होंगे।

वह यदि आप किसी ग्राम पंचायत में हैं तो उस पंचायत के सचिव यानी कि उस पंचायत के ग्राम सेवक के हस्ताक्षर व मोहर लगेगी ना की उस पंचायत के सरपंच की।

सवाल.# अपना इंटर्नशिप प्रणाम पत्र कितनी बार अपलोड करें

– आपको अपना जॉइनिंग प्रमाण पत्र केवल एक बार अपलोड करना होगा वहीं आपको अपनी उपस्थिति प्रणाम पत्र आपको हर महीने अपलोड करना होगा।

नोट : अगर आपके द्वारा अपलोड किए गए प्रमाण पत्र में कोई गलती पाई जाती है तभी आप को दोबारा अपलोड करने के लिए बोला जाएगा।

सवाल.# क्या आप अपने इंटर्नशिप प्रमाण पत्र स्वयं अपलोड कर सकते हैं।

– जी हां, दोस्तों आप अपने इंटर्नशिप प्रणाम पत्र स्वयं अपलोड कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन से लेकिन याद रखें यह प्रमाण पत्र एक पीडीएफ के रूप में अपलोड होते हैं। बस अपने मोबाइल फोन से पीडीएफ बनाए और अपलोड करें।

न्यू अपडेट – Rajasthan Berojgari Bhatta latest News

सवाल.# राजस्थान बेरोजगारी भत्ते के इंटर्नशिप फॉर्म के लिए क्रमांक या डिस्पैच नंबर कहां से प्राप्त करें।

– क्रमांक या डिस्पैच नंबर आपको उसी सरकारी कार्यालय से प्राप्त होंगे जिसमें आप इंटर्नशिप कर रहे हैं या आपको स्वयं नहीं भरने हैं।

सवाल.# क्या आप अपना बेरोजगारी भत्ते के लिए इंटरशिप कार्यालय बदलाव आ सकते हैं।

– जी हां, दोस्तों आप अपने बेरोजगारी भत्ते के लिए इंटरशिप कार्यालय बलवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क करना होगा और उनको अपनी समस्या बतानी होगी।

सवाल.# बेरोजगारी भत्ते के लिए हफ्ते में 20 घंटे की इंटर्नशिप का दायरा क्या हैं ?

– अब आप हफ्ते में 20 घंटे की इंटर्नशिप एक दिन या 5 दिन में कर सकते हैं। वह गर्भवती महिलाओ को 6 माह की छूट मिलेगी, इन्हे इस अवधि का पूरा भत्ता मिलेगा। वह इंटर्नशिप बोर्ड/निगम/ जिला परिषद में भी होगी।

सवाल.# क्या आप पता कर सकते हैं कि आपके गांव या शहर में राजस्थान बेरोजगारी भत्ता कितने लोगों को मिल रहा है।

– जी हां, दोस्तों आप पता कर सकते हैं कि आपके क्षेत्र में कितने लोगों को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता मिल रहा हैं। इसके लिए आपको राजस्थान सरकार के जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा।

इसके लिए गूगल पर सर्च करें Jan Soochna Portal , पोर्टल को ओपन करें वह – चयन करें / Click Here ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको राजस्थान सरकार की बहुत सारी योजनाएं वह डिपार्टमेंट की लिस्ट नजर आएगी।

इसमें आपको Department of Skills, Employment and Entrepreneurship वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं क्लिक करते ही आपके पास 2 ऑप्शन आयेंगे उसमें से Unemployment Allowance Application Status Area Wise वाले ऑप्शन का चयन करें।

इसके बाद आपको अपने क्षेत्र की कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करें जैसे की आपके गांव या शहर का नाम, आपके जिले का नाम, आपकी पंचायत समिति का नाम वह अपनी ग्राम पंचायत या गांव का नाम।

इसके बाद जो रिजल्ट प्राप्त होगा उस से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके गांव में कितने लोगों को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है या किन लोगों को मिल चुका है आप इसमें सभी लोगों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने राजस्थान बेरोजगारी भत्ते के लिए अप्लाई किया था।

आपकी बारी !

आपको Rajasthan Berojgari Bhatta latest News की जानकारी हमारी ब्लॉग पर मिलती रहेगी। इसलिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें।

वह आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता इंटर्नशिप में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे कॉमेंट या हमारी ईमेल आईडी से हमसे जरूर संपर्क करें। हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल Rajasthan Berojgari Bhatta latest News अच्छा लगा हो तो नीचे जरूर कॉमेंट करें, धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “Rajasthan Berojgari Bhatta latest News – अब एक सप्ताह में 20 घंटे कर सकेंगे इंटर्नशिप”

  1. बेरोज़गारी भत्ते में ग़लत मोहर और साइन वाली पीडीएफ़ अपलोड हो जाये तो क्या करें और इससे क्या नुक़सान हो सकता है ?

    Reply
    • गलत पीडीएफ अपलोड होने पर आपको Send Back दे दिया जायेगा, इसके बाद आप उस महीने का नया उपस्थिति प्रमाण पत्र बनाकर अपलोड कर सकते है।

      Reply
  2. मैंने अपना उपस्थिति प्रमाण 4 तारीख को अपलोड कर दिया था लेकिन उसका पेमेंट अभी तक नहीं मिला ।

    Reply

Leave a Comment

You cannot copy content of this page