Rajasthan Bijli Bill Online कैसे जमा कराए ?

Rajasthan Bijli Bill Online : नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम आपकों बताने वाले है, की आप अपना Bijli Bill Online kaise जमा करवा सकते है, वह भी अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बस कुछ ही मिनटों अब आपको बिजली के बिल के लिए विद्युत उप – केंद्रों या ई-मित्रपर जाने की आवश्यकता नहीं है।

आप अपने घर बैठे पता कर सकते है की इस महीने का कितना बिजली का बिल आया है ओर उसे Online जमा भी करवा सकते है।

Rajasthan Bijli Bill Online

तो आइए दोस्तों जानते है एक आसान सी प्रक्रिया वह भी आसान से शब्दों में की Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Jama Karaye अपने मोबाइल फोन से ।

Bijali Bill Online कैसे जमा कराए

राजस्थान बिजली का बिल आप विधुत विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट या पेटीएम । गूगल पे | फोन पे | भारत बिल पे या अन्य ऐप्स के द्वारा भी आप अपना Bijali Bill Online जमा करवा सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा Bijli Bill Online Kaise Jama Karaye

Rajasthan Bijli Bill Online Kaise Jama Karaye : इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले अपने विद्युत प्रोवाइडर निगम को Salect करें यानी की आपके पास कोनसे विद्युत वितरण निगम से बिजली आ रही है जयपुर, जोधपुर या Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL) से फिर किसी अन्य विद्युत् वितरण निगम से.

1st• हमारे यहां अजमेर से विधुत वितरण होता है तो में अजमेर विधुत विभाग की वेबसाइट पर जाऊंगा।

2nd• वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना k Number डालना होगा जो की आपके बिल पर लिखा रहता है यह 12 नंबरों का होगा।

Bijali ka Bill Online jama Karaye

3rd• इसके बाद अपना जीमेल एकाउंट दर्ज करें इस पर आपके बिल की Receipt भेजी जायेगी आपका बिल जमा होने के बाद।

4th• अब आप Submit पर क्लीक करें

5th• इसके बाद आपको अपने बिल की सारी Details बताई जायेगी जैसे की आपका नाम , आपके पिता का नाम आपके k नंबर व बिल नंबर , आपका कितना बिल आया व उसको जमा करवाने की तारीख आदिबिजली का बिल ऑनलाइन जमा कराए

6th• इन सब जानकारियों से आप Confirm कर सकते हैं कि यह बिल आपका है या नहीं।

7th• इसके बाद बिल जमा करने के लिए Pay पर क्लीक करें। और अपना ऑनलाइन भुगतान करें। भुगतान का माध्यम आप चुन सकते है •> Credit Card | Debit Card | Internet Banking | Wallet / Cash Cards | UPI | G Pay या PhonePe

8th• इसके बाद आपके इमेल पर आपके बिल जमा होने की Receipt भेज दी जाएगी ?

राजस्थान विधुत वितरण निगम लिमिटेड Bijali Bill Online जमा कराने के लिए नीचे दिए गए link पर जाए।

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL) ke लिए बिजली का बिल पता करें या जमा कराए •> Click करें

• Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL) ke लिए बिजली का बिल पता करें या जमा कराए •> Click करें 

Google Pe | Phone Pay | Paytm App से Bijli Ka Bill Kaise Jama Karaye

1st. Paytm | Google Pay | Phone Pay ऐप से Bijali ka Bill जमा या चेक किया जा सकता है।

2nd. इसके लिए यहां Electrcity & Pay Bills का Option दिखाई देगा उस पर Click करें.

Paytm se Bijali Bill Kaise jama Karaye

3rd. इसके बाद आपको App के होमपेज पर Electricity का ऑप्शन नजर आएगा। अब इस पर क्लिक करें.

4th. इसके बाद आपको अपना State व Select Board का चयन करें ( विधुत वितरण निगम लिमिटेड का )

5th.अब अपना K Number डालें. ओर Procced पर Click करें.

Ajmer Bijali विभाग में अपना ऑनलाइन जमा कैसे कराए

6th. इसके बाद आपको आपके बिल की वर्तमान स्थिति दिखाई जाएगी. जिसमें आपकी सारी details बताई जायेगी व आपको भुगतान किए जाने वाली राशि भी।

7th. अब इसके बाद आपको अपने Bill का भुगतान करें ओर अपनी Receipt प्राप्त करें।

तो उम्मीद हैं दोस्तों की आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी Rajasthan Bijli Ka Bill Online Kaise Jama Karaye अच्छी लगी होगी। कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे.

Leave a Comment

You cannot copy content of this page