Rajasthan Gram Sevak Bharti Admit Card 2021

RSMSSB / RSSB । राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी । VDO । Rajasthan Gram Sevak Bharti Admit Card 2021 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) या Rajasthan Gram Sevak के रिक्त पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है।

नोट : Rajasthan Gram Sevak Bharti Admit Card 19 December 2921 को जारी कर दिए गए हैं ?

वे सभी उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं व सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए Online आवेदन कर सकते है Rajasthan Gram Sevak Bharti Admit Card 2021 RSMSSB VDO Admit Card 2021.

RSMSSB Gram Sevak Bharti Admit Card 2021 Name wise download Kaise Kare

RSMSSB Gram Sevak Bharti Admit Card 2021 Name wise download Kaise Kare

राजस्थान ग्राम सेवक प्री एग्जाम का आयोजन 27 व 28 December 2021 को किया जायेगा.

Rajasthan Gram Sevak Bharti Admit Card 2021
Rajasthan Gram Sevak Bharti Admit Card 2021

परीक्षा का आयोजन 27 और 28 December 2021 को दो-दो पारियों में होगा।

1st पारी का समय सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक

2nd पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक प्रत्येक पारी का समय 2 घंटे होगा।

तो आइए दोस्तों आज जानते है :- Gram Vikas Adhikari / Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के बारे में विस्तार से वह भी आसान भाषा में ।

संक्षिप्त परिचय : Rsmssb Gram Sevak Bharti Admit Card 2021

OrganizationRsmssb : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
Post Nameग्राम विकास अधिकारी
Postकुल पद :- 3896 Tsp&nonTsp
आवेदन प्रकिया शुरू10 सितंबर 2021 से
अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021
परीक्षा 27 – 28 December 2021
चयन प्रक्रिया
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
परीक्षाऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.rsmssb.rajasthan.gov.in

पदों की संख्या 

Rajasthan Staff Selection Board ने तीन हजार आठ सो छियानवे  पदों पर नई भर्ती के लिए Notification जारी किया है पदों की संख्या जो की इस प्रकार है।

गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए3222 पद
अनुसूचित क्षेत्र के लिए674 पद
कुल पद3896

आयु सीमा : Age limit 

Rajasthan Gram Sevak Bharti परीक्षा 2021 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष  रखी गई हैं आयु की गणना 1 January 2022 से की जाएगी।

सामान्य वर्ग18-40 वर्ष
SC/ST/OBC/MBC/EWS – पुरुष5 वर्ष की छूट
सामान्य वर्ग – महिला5 वर्ष की छूट
SC/ST/OBC/MBC/EWS महिला10 वर्ष की छूट

नोट :- Gram Sevak Bharti 2016 के बाद में आयोजन न होने के कारण “सभी वर्ग को आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान “ की जायेगी।

परीक्षा शुल्क : Application fees 

  • सामान्य / OBC व MBC (क्रीमीलेयर) :-  450 रूपए
  • OBC/MBC/EWS :- 350 रूपए
  • SC/ST व विशेष योग्यजन :- 250 रूपए

Qualification : शैक्षेणिक योग्यता

Gram Sevak Bharti 2021 के लिए शैक्षेणिक योग्यता स्नातक  रखी गई है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को Computer विषय का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है।

इसके लिए आवेदक के पास Rs-CIT का कोर्स या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से Computer की डिग्री होना आवश्यक है।

Gram Sevak Bharti Salection Proccess : चयन प्रक्रिया

Gram Sevak Bharti परीक्षा दो चरणों में आयोजित करवाई जायेगी।

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

प्रारंभिक परीक्षा : प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी यानी की आपको बस पास होना होगा।

मुख्य परीक्षा : मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली श्रेणी वार रिक्तियों की कुल संख्या का 15 गुना होगा।

Gram Sevek Bharti परीक्षा का आयोजन  

  • प्रारंभिक परीक्षा : सेवक प्री एग्जाम का आयोजन 27 व 28 December 2021 को किया जायेगा
  • मुख्य परीक्षा : ?????

ग्राम सेवक सैलरी 

Salary :- राजस्थान ग्राम सेवक पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का सलेक्शन होगा। उनको राज्य सरकार द्वारा सातवे पे आयोग के आधार पर हर महीने वेतन भुगतान किया जायेगा ।

Syllabus & Exam Pattern : परीक्षा का पाठ्यक्रम

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की स्कीम एवं विस्तृत पाठ्यक्रम ।

  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे
  • ऑफलाइन परीक्षाअभ्यर्थी को ओएमआर शीट में देनी होगी
  • Gram Sevak की प्रारम्भिक परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।

ग्राम सेवक nagetive markings

  •  न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा
  • इसके बाद Cutoff सूची जारी की जाएगी

पाठ्यक्रम ग्राम सेवक भर्ती : Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 

Gram sevak bharti syllabus
  • सामयिक विषय : राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
  • भूगोल और प्राकृतिक संसाधन : राजस्थान , भारत व विश्व का
Gram Vikas Adhikari vdo Syllabus
  • भारत व राजस्थान के कृषि व आर्थिक विकास
  • इतिहास और संस्कृति : राजस्थान & भारत
  • साधारण मानसिक योग्यता
  • तर्कशक्ति & विश्लेषणात्मक योग्यता
  • अंग्रेजी , हिन्दी & गणित
  • राजस्थान का प्रशासनिक ढांचा : राज्य , जिला , तहसील व पंचायत स्तर पर
  • Computer का बुनियादी ज्ञान

Gram Sevak Bharti के लिए अप्लाई कैसे करें ?

ग्राम सेवक भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकते है। इसके लिए आपके पास अपनी Sso id होना आवश्यक है।

फॉर्म भरने के लिए : अपनी SSO ID को Login करें। इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recuirtment पर संबंधित परीक्षा के Apply Now link पर क्लीक कर अपना आवेदन भरेगे।

आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application Preview Page खुलेगा। अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन को एक बार पुनः गहनता से जांच कर ले।

Submit & OK पर Click करने के बाद Pay Fee का Page खुलेगा। अभ्यर्थी को अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क देना होगा। आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।

Important link : Gram Sevak Bharti 2021

Dowanload Admit Cardक्लिक करें
Notification PdfDowanload
Official Websiteक्लिक करें

Gram Gram admit Card Dowanload कैसे करें ?

1st. सबसे पहले अपनी Sso id को login करें.

2nd. इसके बाद Recruitment Portal पर जाए.

3rd. अब Admit Card वाले Option पर क्लिक करें.

4th. अब आपकों यहां पर Gram Sevak bharti 2021 के आगे Admit Card Dowanload का ऑप्शन मिलेगा. तब क्लिक कर डाउनलोड करें.

5th. तब आपका Admit Card आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। अब इसका Print निकाल लें.

Leave a Comment

You cannot copy content of this page