Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023-24 : राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून से

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 – 2024 – राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून से :– ग्रामीण ओलंपिक की सफलता व खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए राजस्थान सरकार एक बार फिर ग्रामीण खेलों के महाकुंभ का आयोजन शुरू करने जा रही है। पूरे प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के साथ ही शहरी ओलम्पिक खेलों का शुरुआत 23 जून 2023 से होने जा रही है।

साल 2022 में ग्रामीण ओलम्पिक की सफलता व खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए इस बार ग्रामीण व शहरी खेलों का आयोजन एक साथ करवाया जायेगा। बताया जा रहा है की इस आयोजन में करीब 130 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने खेलों के आयोजनों के विषय में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

राजस्थान राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 – 2024

• राजस्थान मुख्यमंत्री ने 2023-24 बजट में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की घोषणा की थी।

• राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से जल्द ऑनलाइन आवेदन मांगें जायेंगे।

• राजस्थान में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 23 जून से होगा।

• वहीं इस बार खेलों का राज्य स्तरीय आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को तय किया गया है।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 - 2024
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 – 2024

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 2023 – 2024 में शामिल खेल सूची

ग्रामीण ओलंपिक में शामिल किए गए खेल :- ग्रामीण ओलम्पिक के दौरान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकशी (महिला वर्ग) खेल शामिल किए गए है।

• कब्बड्डी
• खो खो (महिला वर्ग)
• शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग)
• टेनिस बॉल क्रिकेट
• फुटबॉल
• वॉलीवॉल
• रस्साकशी (महिला वर्ग)

शहरी ओलंपिक में शामिल किए गए खेल :- शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरूष वर्ग), वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर)
खेल शामिल किए गए है।

• कब्बड्डी
• बास्केटबॉल
• टेनिसबॉल क्रिकेट
• खो खो (महिला वर्ग)
• फुटबॉल (पुरुष वर्ग)
• वॉलीबॉल
• एथलेटिक्स ( 100, 200, 400 मीटर)

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्देश्य

राजस्थान ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य ये है को वह ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों का वातावरण तैयार कर समस्त प्रदेशवासियों को खेलों से जोड़कर मैदान तक लाना है। व समस्त खिलाड़ियों के शारीरिक व मानसिक तनाव को दूर करना है..!

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2022

सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक से देश में एक नया इतिहास रचा गया है। क्योंकि इसमें हर उम्र वर्ग के 30 लाख से भी ज्यादा ग्रामीणों ने मैदान में अपना दमखम दिखाया व करीब 10 लाख महिलाओं ने खेलों में हिस्सा लिया।

गत वर्ष राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान में 1 माह 22 दिन तक आयोजित किये गये थे वहीं इसमें 6 खेल (कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबाल, हॉकी खेलों को शामिल किए गए थे।

मुख्यमंत्री ने खेलों समापन समारोह में विजेता टीमों व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया था।

ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन के लीए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से सीएम अशोक गहलोत को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिये प्रमाण-पत्र भी सौंपा गया था। यह प्रमाण-पत्र उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने व एक साथ पूरे प्रदेश में खेल आयोजन के लिए दिया गया था।

ग्रामीण ओलंपिक के खेलों के समापन कार्यक्रम में राजस्थान के युवा मामले एवम खेल मंत्री अशोक-चांदना ने बताया कि राज्य में इन खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में आरक्षण व पदक विजेताओं की सम्मान राशि में बढ़ोतरी सहित अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं। जिससे की राजस्थान में खिलाड़ियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सके…!

Leave a Comment