Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023: 5 अगस्त से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन :- ग्रामीण ओलंपिक की सफलता व खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए राजस्थान सरकार एक बार फिर ग्रामीण खेलों के महाकुंभ का आयोजन शुरू किया। पूरे प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के साथ ही शहरी ओलम्पिक खेलों की शुरुआत 5 अगस्त 2023 से हुई।
इन खेलों में भाग लेने के लिए करीब 58 लाख 50 हजार लोगों ने पंजीकरण करवाया है, इनमे 24 लाख से अधिक महिलाएं शामिल है। इन खेलों में 10 से 82 साल की आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
खिलाड़ियों की संख्या के लिहाज से यह संभवतः ये देश का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर से राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक 2023 के खेलों का शुभारम्भ किया।
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ कार्यक्रम
• दिनांक – 5 अगस्त 2023 को प्रातः 10:00 बजे
• स्थान – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
• मुख्य अतिथि – श्री अशोक गहलोत माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार
• अध्यक्षता – श्री अशोक चांदना माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) युवा मामले एवं खेल विभाग
• विशिष्ट अतिथि- पदम श्री डॉ. कृष्णा पूनिया ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी, चैयरमेन, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद्
विजेता खिलाड़ियों को मिलेंगे अवॉर्ड और कई सुविधाएं
खिलाड़ियों की संख्या के लिहाज से संभवतः राजस्थान में इन खेलों के माध्यम से देश का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। गहलोत सरकार इन खेलों पर कुल 130 करोड़ रुपए खर्च कर खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।
• इन खेलों के माध्यम से सरकार का मुख्य उद्देश्य – ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों का वातावरण तैयार कर समस्त प्रदेशवासियों को खेलों से जोड़कर मैदान तक लाना है। और समस्त खिलाड़ियों के शारीरिक व मानसिक तनाव को दूर करना है। और सभी को फिट और हिट रखना है।
• खेलों में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को T- Shirt दी जायेगी।
• खेलों में जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रेक शूट (किट), मेडल एवं पारितोषिक दिए जायेगे।
• वहीं राज्य स्तर पर जो टीमें जीतेंगी, उनके गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से पचास-पचास लाख रुपये की लागत के खेल मैदान बनाये जायेंगे।
इसके साथ ही इन खेलों में मेडल जीतने वालों के लिए सरकारी कॉलेजों में एडमिशन और होम गार्ड, संविदा भर्तियों में प्राथमिकता देने का विचार गहलोत सरकार कर रही है।
• इसके अलावा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक व शहरी ओलंपिक खेलों में जीतने वाले खिलाड़यों के लिए बेहतर कोचिंग व ट्रेनिंग भी राज्य सरकार द्वारा दि जायेगी जिससे वो आगे चलकर एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर नाम रोशन कर सकें।
राजस्थान राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 – 2024
• राजस्थान मुख्यमंत्री ने 2023-24 बजट में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की घोषणा की थी।
• राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मांगें गए।
• राजस्थान में 5 अगस्त से शुरुआत हुई Rajeev Gandhi Gramin & Shahari Olympic khelo के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार तय किया गया हैं-
• ग्राम पंचायत पर खेल खेले जाएंगे – 5 अगस्त से 10 अगस्त तक।
• ब्लॉक स्तरीय पर खेल खेले जाएंगे – 17 से 22 अगस्त तक।
• जिला स्तरीय पर खेल खेले जाएंगे – 1 से 6 सितम्बर तक। • राज्य स्तरीय पर खेल खेले जाएंगे – 15 से 18 सितम्बर तक।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी शुरुआती खेल 5 से 10 अगस्त तक । जिला स्तरीय खेल 1 से 6 सितम्बर तक और राज्य स्तरीय खेल 15 से 18 सितम्बर तक खेलों का आयोजन होगा।

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक 2023 – 2024 में शामिल खेल सूची
ग्रामीण ओलंपिक में शामिल किए गए खेल :- ग्रामीण ओलम्पिक के दौरान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकशी (महिला वर्ग) खेल शामिल किए गए है।
• कब्बड्डी
• खो खो (महिला वर्ग)
• शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग)
• टेनिस बॉल क्रिकेट
• फुटबॉल
• वॉलीवॉल
• रस्साकशी (महिला वर्ग)
शहरी ओलंपिक में शामिल किए गए खेल :- शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरूष वर्ग), वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर)
खेल शामिल किए गए है।
• कब्बड्डी
• बास्केटबॉल
• टेनिसबॉल क्रिकेट
• खो खो (महिला वर्ग)
• फुटबॉल (पुरुष वर्ग)
• वॉलीबॉल
• एथलेटिक्स ( 100, 200, 400 मीटर)
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2022
सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक से देश में एक नया इतिहास रचा गया है। क्योंकि इसमें हर उम्र वर्ग के 30 लाख से भी ज्यादा ग्रामीणों ने मैदान में अपना दमखम दिखाया व करीब 10 लाख महिलाओं ने खेलों में हिस्सा लिया।
गत वर्ष राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान में 1 माह 22 दिन तक आयोजित किये गये थे वहीं इसमें 6 खेल (कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबाल, हॉकी खेलों को शामिल किए गए थे।
मुख्यमंत्री ने खेलों समापन समारोह में विजेता टीमों व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया था।
ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन के लीए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से सीएम अशोक गहलोत को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिये प्रमाण-पत्र भी सौंपा गया था। यह प्रमाण-पत्र उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने व एक साथ पूरे प्रदेश में खेल आयोजन के लिए दिया गया था।
ग्रामीण ओलंपिक के खेलों के समापन कार्यक्रम में राजस्थान के युवा मामले एवम खेल मंत्री अशोक-चांदना ने बताया कि राज्य में इन खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में आरक्षण व पदक विजेताओं की सम्मान राशि में बढ़ोतरी सहित अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं। जिससे की राजस्थान में खिलाड़ियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सके…!