Rajasthan Home Guard Bharti 2021 | आवेदन करें 135 पदों के लिए ?

Rajasthan Home Guard Bharti 2021 :  राज – स्थान होमगार्ड भर्ती परीक्षा 2021 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है, राजस्थान गृह विभाग राजस्थान होम गार्ड के लिए 135 पदों पर भर्ती का आयोजन करवाएगा.

ये भर्ती होम गार्ड कॉन्स्टेबल. आरक्षी बिगुलर, ड्रममैन व ड्राइवर के पदों के लिए हैं जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2021 से कर सकते है.

वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2021 तय की गई है इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवदेन कर सकते है तो आइए दोस्तों जानते कुछ जानकारी Rajasthan Home Guard Bharti 2021 बारे में.

Home Guard Admit Card Download – होम गार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए आप अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | Home Guard Admit Card Link •> https://sso.rajasthan.gov.in/signin

कुल पोस्ट राजस्थान होम गार्ड के लिए 135 पद

कांस्टेबल के लिए : 111 पद

कांस्टेबल ड्राइवर के लिए : 20 पद 

बिगुलर & ड्रममैन के लिए : 4 पद

Rajasthan home guard Bharti Details

आयु सीमा : Age Limit

राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 24 साल तक तय की गई है. इसके अलावा सभी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जायेगी ओर आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जायेगी.Age limit for Home guard Bharti 2021 Rajasthan

आवेदन शुल्क : Rajasthan Home Guard Bharti 2021 

• आवेदन फीस राजस्थान के सामान्य वर्ग / ओबीसी व एमबीसी वर्ग जो की क्रिमिलियर श्रेणी में ही / व अन्य राज्य के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए : 500 ₹

• OBC , EWS , SC और ST उम्मीदवारों के लिए व ऐसे उम्मीदवार जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम उनके लिए : 400 ₹

शैक्षणिक योग्यता

Rajasthan Home Guard Bharti ke कांस्टेबल पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए।

वहीं Home Guard Bharti कांस्टेबल Driver पद के लिए आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ साथ कम से कम 3 साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए.

यह भर्ती राजस्थान के अलग-अलग जिलों, यूनिट और बटालियन के लिए होगी। और बताया जा रहा है की होम गार्ड की परीक्षा फरवरी 2022 में ऑफलाइन आयोजित करवाई जायेगी।

Important Dates & link : Rajasthan Home Guard Bharti ke liye

आवेदन प्रक्रिया शुरू 24 नवंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख15 दिसंबर 2021
परीक्षा की तारीखसंभवतः मई 2022 
NotificationDownload 1

Download 2

Websitehome.rajasthan.gov.in

चयन प्रक्रिया : Salection Process

Rajasthan Home Guard Bharti में उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा | शारीरिक दक्षता परीक्षा | तकनीकी योग्यता व विशेष योग्यता (एन.सी.सी., होम गार्ड, कम्प्यूटर योग्यता) प्रमाण पत्र के आधार पर किया जायेगा। 

लिखित परीक्षा

होम गार्ड लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र 75 अंकों का होगा, जिसमे Objective type के 75 प्रश्न होंगे तथा इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घन्टे का समय होगा।

प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1अंक देय होंगा और गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का एक चौथाई अंक काटा जायेगा। यह परीक्षा ऑफलाइन तथा ओ.एम.आर. शीट पर आधारित होगी ।

  • विवेचना एवम तार्किक योग्यता
  • सामान्य ज्ञान | सामान्य विज्ञान | सम-सामयिक विषय
  • राजस्थान हिस्ट्री, कला, संस्कृति, भूगोल, ओर राजनीति आर्थिक स्थिति इत्यादि

आवदेन प्रक्रिया : Rajasthan Home Guard Bharti 2021 form apply

Rajasthan Home Guard Bharti 2021 ke liye form kaise bhare : सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले भर्ती परीक्षा का ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े.

1st Step : सभी आवेदन Online लिये जाएंगे इसके लिए सभी उम्मीदवार के पास SSO ID होनी चाहिए. अगर किसी आवेदक के नहीं है, तो वह वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर अपनी SSO ID बना सकता है ।

2nd Step : Sso id में लॉगिन आईडी में लॉगिन के बाद अभ्यार्थी को रिक्वायरमेंट पोर्टल में Ongoing Recruitment पर जाना होगा और Apply फॉर होमगार्ड भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा.

Recruitment portal sso id

Home guard form Apply

3rd Step : उसके बाद अभ्यार्थी को अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की – Basic Details / Personal Details / Qualifications & Experience Details / Photo & Signature.

Rajasthan Home Guard Bharti 2021 | आवेदन करें 135 पदों के लिए ?

4th Step : Photo & Signature: अभ्यर्थी Online आवेदन पत्र में फोटो अपलोड करने के लिए अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो के जिसकी साईज 50 kb से 100 kb ke बीच हो ओर 

5th Step : उस फोटो पर विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक या उसके बाद की दिनांक DD / MM / YY फॉर्मेट में अंकित होनी चाहिए व अपने हस्ताक्षर कीसाईज 20 kb 50 के बीच होनी चाहिए ।

6th Step : इसके बाद अपना आवेदन सबमिट करें ओर एक बार फिर अपनी द्वारा भरी डिटेल्स को जांच ले ओर उसके बाद ही अपना आवेदन शुल्क जमा करवाए ओर अंत में अपने फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकालें .

Leave a Comment

You cannot copy content of this page