Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 : 24 अप्रेल से शुरू होंगे, पात्र लोगों को योजनाओं का मिलेगा लाभ?

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 : राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेशवासियों को देश में बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने व विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर देने के लिए 24 अप्रेल से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंप आयोजित करवा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि ये महंगाई राहत कैम्प प्रदेश की जनता व वंचित वर्गों को महंगाई की मार से निकलने में कारगर साबित होंगे।

ये महंगाई राहत कैंप 30 जून 2023 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत व शहरी वार्ड में 2 दिवसीय कैंप लगाये जाएंगे। इन कैंपों में प्रदेश की जनता को राजस्थान की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। प्रदेश के सभी पात्र परिवार अपनी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाकर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इन महंगाई राहत शिविरों का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक किया जायेगा।

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प का उद्देश्य क्या है?

गहलोत सरकार ने बचत, बढत, राहत वाले अपने बजट में प्रदेश के लोगों को राहत देने के उद्देश्य से बहुत से योजनाओं की घोषणा की थी जिनका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिले, लेकिन
जागरूकता के अभाव में इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंच ही नहीं पाता है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैम्पों की घोषणा कर सरकार की 10 बडी योजनाओं का लाभ प्रदेश की आम जनता तक पहुंचाने की योजना बनाई है।

महंगाई राहत कैम्प का मुख्य उद्देश्य है यहीं है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने जिन योजनाओं व कार्यक्रमों की बजट में घोषणाएं की हैं उनका लाभ प्रदेश की आम जनता को निश्चित समय सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ मिले…!

वहीं प्रदेश के कई परिवार योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान एक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के पात्र होते हैं लेकिन वे योजनाओं की जानकारी के अभाव में वह योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं ले पाते है।

इसी लिए सरकार ने प्रदेश की आम जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए बजट में बहुत से प्रावधान किये गये हैं। कई ऐसी योजनाएं भी हैं जिनकी राशि बढाई गई है वहीं कुछ योजनाएं नई शुरू की गई हैं। इनका लाभ प्रदेश की आम जनता तक पहुंचाने के लिए राजस्थान के 11 हजार 283 ग्राम पंचायतों व 750 शहरी वार्डाें में ये महंगाई राहत कैम्प लगाये जा रहे हैं। जिनमें प्रदेश का हर एक पात्र परिवार या व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है….!

अगर आसान शब्दों में तो आम लोगों को उनके अधिकारों व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की पात्रता एवं लाभ आदि की पूरी जानकारी देना, उन्हें जागरूक कर सशक्त बनाना महंगाई राहत कैंपों का मुख्य उद्देश्य है।

महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ #MehngaiRaahatCamp

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 : महंगाई राहत कैंप की प्रमुख योजनाएं

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023
महंगाई राहत कैंप 10 योजनाएं नाम

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में प्रमुख योजनाओं में पहली योजना है गैस सिलेंडर योजना है, जिसमें प्रदेश के पात्र परिवार को भरा हुआ रसोई गैस का सिलेंडर 500 रूपये में मिलने लगेगा, वहीं मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, के तहत इसमें प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली हर महीने निशुल्क दी जायेगी।

इसी तरह मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना प्रदेश के काश्तकारों के लिए वरदान साबित होगी। कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट बिजली हर महीने निःशुल्क दी जायेगी, इस योजना के लाभ के लिए अपने बिजली बिल में दर्ज Bill Numbar / Connection Number नंबर कैम्प में दर्ज करवाने के बाद आपको योजना का लाभ मिलेगा।

इसी तरह अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में वे लोग लाभान्वित होंगे जिनके नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जुडे हुए हैं। ऐसे लोग अपना जन-आधार कार्ड नंबर ले जाकर कैम्प में अपना नाम लिखवाने पर, उन्हें हर महीने अन्नपूर्णा फूड पैकेट फ्री मिलना शुरू हो जाएगा।

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में जिन लोगों के जॉब-कार्ड बने हुये हैं, वह अपना नरेगा जॉब-कार्ड लेकर राहत कैम्प में जाएं, अपना नाम लिखवाएं तो उन्हें एक साल में 100 दिन के रोजगार के बजाय 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। इसी तरह इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में शहरी क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार लोग अपना जनाधार नंबर कार्ड लेकर जाएं, और शिविरों में नाम दर्ज करवाएं।

प्रदेश के ऐसे लोग जिनका नाम राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जुडा हुआ है और उन्हें सरकार द्वारा बढी हुई राशि यानी 1000 रूपए महीने के पेंशन नहीं मिल रहा है, ऐसे पात्र व्यक्ति अपना जानाधार – कार्ड लेकर मंहगाई राहत शिविर में जाएं व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, में 750 से बढाकर 1000 रूपये की पेंशन राशि प्राप्त करने का लाभ उठा सकेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में भी बीमा राशि 10 लाख रूपये से बढा कर अब 25 लाख कर दी गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ भी प्रदेश के पात्र व्यक्ति ले सकते हैं जिसमें दुर्घटना बीमा राशि को 5 लाख से बढाकर 10 लाख रुपए करवा गई है।

इसी प्रकार कामधेनु पशु बीमा योजना है जिसमें घर के 2 दुधारू पशुओं के लिए 40 हजार का बीमा निःशुल्क दिया जायेगा। इसके अंतर्गत दुधारू पशु की असमय मौत हो जाती है तो यह राशि दूसरा पशु खरीदने के काम आ जायेगी।

यह भी पढ़ें:- Aarogya Mela Jaipur 2023 : चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन – जयपुर में 20 से 23 अप्रेल तक?

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 से लाभ लेने के लिए प्रत्येक पात्र परिवार पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। जिनसे की वह संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकें..!

• मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना के लिए:- बिल पर अंकित बिल नंबर/बिजली कनेक्शन नंबर

• गैस-सिलेंडर योजना के लिए – गैस कनेक्शन नंबर व गैस एजेंसी का नाम

• मननरेगा योजना के लिए – जॉब-कार्ड नंबर

• अन्य समस्त योजनाओं के लिए- जन-आधार नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक-पासबुक, राशन-कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र

• राजस्थान चिरंजीवी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन दस्तावेज जरूरी होगा।

इन दस्तावेज के माध्यम से राजस्थान में रहने वाला हर एक पात्र व्यक्ति अपने दस्तावेज, आधार एवं जनाधार के माध्यम में प्रदेश में लगने वाले किसी भी शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। परिवार का कोई भी सदस्य, जिसका नाम जनआधार काड में दर्ज है, वह रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह पूरी तरह निशुल्क है वहीं पात्र परिवार व लाभार्थियों को कलैण्डर में दी गई तारीख से लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा?

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023

प्रदेश के आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैंप 2023 के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टर को निर्देशित किया गए है कि वे अपनी निगरानी में जिले में 2000 स्थाई कैम्प लगाएंगे। यह शिविर राजकीय अस्पताल, गैस एजेंसी, बस स्टेण्ड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग माल्स, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्टर कार्यालय, पंचायत समिति व नगरपालिका तथा अन्य राजकीय कार्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शिविर/कैम्प आयोजित किये जायेंगे।

आप अपने क्षेत्र के नजदीकी महंगाई राहत कैंप के बारे में पता लगा सकते है इसके लिए आप नीचे दिए वेबसाइट पर जाकर कैम्प की जानकारी प्राप्त कर सकते है, वेबसाइट का पता है :-  mrc.rajasthan.gov.in  आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है:- Link

प्रत्येक शिविर में 2 काउंटर होंगे, जिनमें पहले पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन व दूसरा महंगाई राहत कैम्प में सम्मिलित योजनाओं के लाभ वितरण के लिए होगा। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें इसकी सूचना उनके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा दी जायेगी।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 तारीख व समय

राजस्थान मंहगाई राहत कैम्प की तारीख – 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक तय की गई है वह समय कैंप का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रखा गया है…!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page