Rajasthan Police Admit Card 2022 | रोल नंबर & परीक्षा केंद्र जानें ?

Rajasthan Police Admit Card – पुलिस मुख्यालय ने 13 से 16 मई 2022 तक होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारियां लगभग तय कर ली हैं। नकल व फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगेंगे। इससे पूरे राज्य में इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ेगा।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। वह बायोमीट्रिक सत्यापन फोटो के मिलान के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के पुलिस अधीक्षक डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि पेपर स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे, जहां पुलिस अधिकारी निगरानी रखेंगे।

आयोग जल्द ही परीक्षा के समय और स्थान के विवरण सहित राज पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एक पूरा कार्यक्रम जारी करेगा। Rajasthan Police Exam Date 2022 अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

2022 के लिए राजस्थान राज्य भर्ती पोर्टल पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है।

आज के लेख में हम, आपको Rajasthan Police Exam Date, Rajasthan Police Admit Card वह आगामी परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देने को कोशीश करेंगे।

Rajasthan Police Admit Card
Rajasthan Police Admit Card

Rajastahn Police Exam Date 2022

जैसा कि मीडिया में बताया गया है, राजस्थान पुलिस विभाग साल 2022 में 13, 14, 15 ओर 16 मई को कांस्टेबल के पद के लिए परीक्षा आयोजित करवाने वाला है। प्रतिदिन दो परीक्षण सत्र होंगे: एक सुबह वह दूसरा दोपहर में। वह कुल 8 पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए 4 हजार 5 सौ 88 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। वह विद्यार्थी परीक्षा की तारीख और समय का पता राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही लगा सकेंगे।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022

पद का नामसामान्य, दूरसंचार, बैंड, चालक
कुल पद4588 पोस्ट
आवेदन की अंतिम दिनांक3 दिसंबर 2021
परीक्षा का आयोजन13 से 16 मई 2022 तक ( प्रतिदिन 2 व कुल 8 पारियों में)
Rajasthan Police Admit Card Date4 मई को जारी किए गए

राजस्थान पुलिस चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक परीक्षण
  • दस्तावेज़ीकरण

राजस्थान पुलिस कुल आवेदन और परीक्षा केंद्र

अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा वनपाल & वनरक्षक भर्ती है। इसमें 22,00,521 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी भर्ती राजस्थान पुलिस कांस्टेबलों की ही है, जिसमें 18 लाख 83 हजार 163 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहींं इसमें एक पद के लिए 410 अभ्यर्थी बताए जा रहे हैं।

वह इसकी हर पारी में 2.75 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। प्रवेश पत्र सप्ताह भर पहले जारी होंगे। परीक्षा में सहयोग के लिए पुलिस मुख्यालय ने रेलवे, परिवहन, चिकित्सा और डिस्कॉम प्रशासन को भी पत्र भेजे हैं।

यह भी पढ़ें – रीट भर्ती परीक्षा 2022

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में – 32 जिलों में 13 से 16 मई, प्रतिदिन 2 पारी परीक्षा केंद्र 32 जिलों में 470 परीक्षा केंद्रों पर करवाई जायेगी वही जयपुर में 183 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

एलएल लाठर जो की डीजीपी है उनका कहना है की एटीएस –  एसओजी, पुलिस अलर्ट है। माफिया पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं।

पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न

पेपर का डिज़ाइन कैसे बनाया जाए और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाए, इस पर पूर्ण निर्देश निम्नलिखित अनुभाग में शामिल हैं। इसके बारे में अधिक जानने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे सूचीबद्ध वेबसाइटों पर जा सकते हैं।

राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें •> https://www.police.rajasthan.gov.in/

Rajasthan-Police-Exam-Pattern

Rajasthan Police Admit Card Download 2022

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड या कॉल लेटर राजस्थान सरकार पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा और शारीरिक क्षमता परीक्षा में उपस्थित होने के लिए वितरित किया जाएगा।

लिखित और शारीरिक दोनों परीक्षाओं की परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले, राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड 2022 भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जायेंगे।

Rajasthan Police Admit 2022 कैसे डाउनलोड करें ?

आप अपना Rajasthan Police Admit Card अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। वह उसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

यदि आप कई प्रयासों के बावजूद अपने Rajasthan Police Admit Card का पता नहीं लगा पाए हैं, तो कृपया आगे के निर्देशों के लिए इसे जारी करने वाले प्राधिकरण से संपर्क करने में संकोच न करें।

# Download link Rajasthan Police Admit Card 2022

🔥 ब्रेकिंग न्यूज – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल Admit Card | Exam City Date ओर Shift जारी कर दी गई है |

आपका परीक्षा सेंटर कहां है कौनसी पारी में और किस दिन है अब आप अपने एप्लीकेशन नंबर व जन्म दिनांक के माध्यम से देख सकते हैं।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी डेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

# Download link Rajasthan Police Admit –

https://recruitment2.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet

Rajasthan Police Admit Card 2022

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए गए हैं | आप अपना एडमिट कार्ड नाम और रोल नंबर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं |

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का Full Admit Card Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Link •>1 Download Rajasthan Police Admit Card

Link •>2 Click here to get your Admit card (Rajasthan Police Constable Recruitment 2021)

राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें – अपनी Sso I’d login kare. इसके बाद RECRUITMENT STACK 2 वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Admit Card पर क्लिक करें. ओर GET Admit Card पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें |

या अपना एप्लीकेशन नंबर • जन्म दिनांक व कैप्चा दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें |

याद रखें अपने एग्जाम से 1 या 2 दिन पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट कार्ड जरूर निकलवा ले |

Important Guidelines for Rajasthan Police Constable Bharti 2022

1.# कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों का आवश्यक रूप से पालना करना होगा |

2.# परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है। बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

3.# मूल प्रवेश पत्र एवं चुनाव आयोग द्वारा मान्य फोटो युक्त जैसे की – पैन कार्ड | पासपोर्ट | आधार कार्ड | ड्राईविंग लाईसेंस | वोटर आई.डी. कार्ड, बैक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक (6 माह के स्टेटमेन्ट सहित) या राज्य/केन्द्र सरकार की सेवा का परिचय पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र के आधार पर पूर्ण तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा |

4.# ओ. एम. आर. (OMR) को भरने व उत्तर को गोला करने के लिए नीली/काली स्याही के पारदर्शी दो बाल पैन स्वयं को लाना होगा अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अन्य किसी प्रकार का पैन/पैन्सिल, पट्टिका, बॉक्स आदि लाने की अनुमति नहीं है।

5.# परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण, घडी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लाकिट, जेवरात, पर्स, हैण्डबैग, डायरी, वेषभूषा में बड़ा बटन, ब्रौंच (जड़ाउ पिन), बैज, फूल इत्यादि लाना व पहनना बिल्कुल मना है|

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का सामान लाने की अनुमति नहीं होगी तथा सामान की जिम्मेवारी स्वयं की होगी। मास्क में किसी भी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु जैसे मेटल, तार इत्यादी नहीं होनी चाहिए।

6.# परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर अवश्य उपस्थित हो जाए। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा।

परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के दौरान अगर अपने किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार दुराचरण की श्रेणी में माना जायेगा ओर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

7.# परीक्षा अवधि में किसी भी अभ्यर्थी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी। वह परीक्षा समाप्त होने पर अपनी ओ. एम. आर. शीट को सौंपने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जायेगी |

8.# पुरूष या महिला अभ्यर्थी आधी आस्तीन की टीशर्ट/शर्ट, शूट/साडी, आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, पेन्ट, हवाई चप्पल/स्लीपर व बालों में साधारण रबर बैण्ड लगाकर आयेगें|

वह चप्पल परीक्षा कक्ष से बाहर खुलवाये जायेगें। पूरी या मुडी आस्तीन पहनकर आने की अनुमति नहीं हैं |

9.# Admit Card में पुलिस विभाग की प्रति में दिये गये स्थान पर अपना नवीनतम 3 cmx4cm साईज का रंगीन फोटो चिपका कर लाना होगा तथा हस्ताक्षर व बांये हाथ के अंगूठे का निशान परीक्षा केन्द्र पर अभिजागर के सामने देना होगा |

10.# प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की विसंगति के मामले में Helpline Number 7340557555/9352323625 पर सम्पर्क करें |

11.# पुलिस विभाग के द्वारा समस्त परीक्षा केन्द्र का नाम पता सही प्रदान करने की पूर्ण कोशिश की गई है फिर भी जिस किसी परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केन्द्र का नाम व पता की स्थिति की सही जानकारी नहीं है, वो परीक्षार्थी असुविधा से बचने के लिए परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र की स्थिति जान ले |

12.# परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थी को ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक की प्रथम एवं द्वितीय प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका को कक्ष निरीक्षक के पास जमा करना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी केवल ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक की तृतीय प्रति अपने साथ ले जायेगा। जमा की गयी ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक की मूल प्रति व कोषागार प्रति को परीक्षा कक्ष में ही कक्ष निरीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में दो अलग-अलग लिफाफे में सील किया जायेगा।

13.# यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा हेतु अनुचित साधनों को उपयोग करते हुए पाया जाता हैं तो उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी |

ओएमआर शीट में उत्तर भरने के निर्देश

प्रत्येक प्रश्न का एक सही उत्तर है, एक बार उत्तर को भरने के पश्चात बदला नहीं जा सकता है। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक का प्रावधान है। वह वृताकार आकृति पूर्ण रूप से भरी होनी चाहिए।

नोट : अगर आपके पास अपने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फॉर्म के एप्लीकेशन नंबर नहीं तो आप इसे अपनी sso id से प्राप्त कर सकते है। लेकिन याद रखें यह एसएसओ आईडी वहीं होने चाहिए जिससे आपने राजस्थान पुलिस का फॉर्म अप्लाई किया था।

अगर इसके बाद भी आपको अपना राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का Admit Card | Exam City Date | Shift | Exam Centre  देखने में दिक्कत आ रही हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए !

Leave a Comment

You cannot copy content of this page