Rajasthan Teacher Bharti 2022 : राजस्थान में टीचर्स के 48,000 पदों पर निकली वैकेंसी ?

Rajasthan Teacher Bharti 2022 : राजस्थान में टीचर्स के 48,000 पदों पर निकली वैकेंसी :- राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है अब शिक्षकों के लिए 48000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए REET पास कर चुके अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की आधाकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Teacher Bharti 2022

वहीं इसके बाद 25 से 28 फरवरी 2022 तक Subject के आधार पर Written Test का आयोजन किया जायेगा। जिस में Salectiom होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर Posting दी जायेगी। वहीं शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लागू न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी।

Rajasthan Teacher Bharti 2022 : शिक्षक थर्ड ग्रेड वैकेंसी डिटेल्स

• प्राइमरी शिक्षक लेवल-1 के लिए पद- 21000

• उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक लेवल-2 के लिए पद- 27000

Rajasthan Teacher Bharti 3rd Grade 2022

योग्यता

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduate पास होना अनिवार्य है। इसके साथ साथ ही उनका राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित REET परीक्षा पास होना भी अनिवार्य है।

Age Limit

राजस्थान टीचर भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है। लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार Reserve Category के सभी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जायेगी।

आवेदन शुल्क

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थीयों को 450 रुपये, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थीयों को 350 रुपये, एससी व एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थीयों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी।

राजस्थान 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में यह अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

  • सामान्य-अनारक्षित यानी की जनरल वाले :- 60 प्रतिशत (TSP & NON TSP)
  • अनुसूचित जनजाति यानी की एसटी वाले :- 55 प्रतिशत (NON TSP वाले, 36 प्रतिशत TSP वाले)
  • अनुसूचित जाति यानी की एससी वाले, ओबीसी वाले, एमबीसी वाले व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले :- 55 प्रतिशत 
  • समस्त श्रेणी की विधवा व परित्यक्ता महिलाएं ओर भूतपूर्व सैनिक :- 50 प्रतिशत
  • दिव्यांग वर्ग :- 40 प्रतिशत
  • सहरिया जनजाति : 36 प्रतिशत

Rajasthan Teacher Bharti 2022 ke Liye Form Apply Kaise Kare

• ऐसे करें आवेदन :- सबसे पहले अभ्यर्थी अपने डिवाइस से अपनी Sso Id खोल लें- sso.rajasthan.gov.in

• अब RECRUITMENT PORTAL पर क्लिक करें, वह अब आपको Ongoing Recruitment वाले सेक्शन में प्राइमरी व अपर प्राइमरी रिक्रूटमेंट लिंक पर टैप करें ।

• अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो अब आपको Registration करना होगा।

• अब नाम, पता व योग्यता आदि विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें, अपना प्रमाण-पत्र अपलोड करें और फिर विवरण सत्यापित करें।

• इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट करें और फिर अपने नेट बैंकिंग या किसी यूपीआई या किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

• वहीं सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट डाउनलोड जरूर करें।

What Cibil Score is Good – लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना बेहतर रखना जरूरी ?

FAQs : Third Grade Rajasthan Teacher Bharti 2022

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 के लिए में 21,000 पद व लेवल-2 के लिए के 27,000 पद शामिल हैं।

लेवल-1 व लेवल-2 के लिए 2 चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जायेगा। इसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के Salection के लिए किया जायेगा।

वही 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का परिणाम 29 सितंबर 2022 को जारी किया जा चुका है।

वहीं 29 सितंबर 2022 को पास किए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन के लिए 25 से 28 फरवरी 2023 तक एक ओर भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जायेगा। यह परीक्षा Subject के आधार पर होगी।

वहीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो 19 जनवरी 2023 तक चलेगी। इसमें REET परीक्षा पास कर चुके सभी कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते है।

8 लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे राजस्थान शिक्षक मुख्य परीक्षा में शामिल

23-24 जुलाई को हुई रीट-2022 के परिणाम के अनुसार, लेवल-2 की परीक्षा में 6,03,228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किये गये हैं, वहीं रीट लेवल-1 की परीक्षा में 2,03,609 अभ्यर्थी पात्र घोषित किये गये। ऐसे में 3rd Grade Rajasthan Teacher Bharti 2022 के 1 पद के लिए 603 उम्मीदवार होंगे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page