Rajasthan University Student leader Viral Video News: सोशल मीडिया पर 1st India News एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि वह इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इस खबर के बाद फर्स्ट इंडिया न्यूज को सोशल मीडिया यूजर द्वारा काफी ट्रोल किया गया।
आप नीचे देख सकते है फर्स्ट इंडिया न्यूज ने क्या लिखा की जिसके बाद उसकी काफी आलोचना गई…. और सोशल मीडिया से खबर डिलीट करनी पड़ी….
Rajasthan University Student leader Viral Video News
सारा शहर हो रहा बैचेन !
इस Sex Video को देखने के लिए बैचेन, दर्जनों व सैकड़ों फोन आ रहे फर्स्ट इंडिया न्यूज के पास, हर कोई देखना चाह रहा एक युवा छात्र नेता व छात्रा का अश्लील वीडियो, इस हैंडसम छात्र नेता ने उतार रखी है कमीज, और इसी तरह युवती ने भी उतार फेंकी कमीज, इसलिए हर कोई और खास तौर पर यूनिवर्सिटी कैम्पस के नौजवान हो रहे बैचेन, इस दुर्लभ वीडियो को देखने के लिए हो रहे उत्सुक और बैचेन, लेकिन मार्केट में नहीं उपलब्ध हो पा रहा यह वीडियो, इसलिए लोगों की ज्यादा बढ़ रही उत्सुकता.....!

वहीं दूसरी एक वायरल पोस्ट में लिखा….
Jaipur: अब छात्र राजनीति में एक अश्लील वीडियो की चर्चा...!
एक छात्र नेता और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने की चर्चा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़ा बताया जा रहा वीडियो, हालांकि फर्स्ट इंडिया नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि.....!

यह भी पढ़ें:-Nirmal Choudhary : राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल को महासचिव ने मारा थप्पड़
इस खबर के बाद फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की सोशल मीडिया पर ने जमकर आलोचना की गई…
• एक यूजर ने लिखा… इस ख़बर के लेखक को संयुक्त राष्ट्र संघ में निजी तौर पर बुलाकर पुरुस्कृत किया जाना चाहिए।
• एक अन्य यूजर ने लिखा… वर्तमान में राजनीति के गिरते हुए स्तर के साथ ही मिडिया का भी गिरता हुआ स्तर…
• वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा…. लगता है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ डगमगाने लगा है, जिस खबर की पुष्टि नहीं तो विश्वविद्यालय का नाम लिखकर उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाना निंदनीय है
#Shame_1st_india_news
• वहीं एक यूजर ने लिखा की……जिस खबर की पुष्टि नहीं तो हमारे #राजस्थान_विश्वविद्यालय का नाम लिखकर उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाना निंदनीय ! @1stIndiaNews
#Shame_1st_india_news
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा… मेरी उम्र भी करीब 30 साल की हो गई है, मुझे राजनीति, सामाजिक, और मीडिया जगत में काफी रुचि है 2006 यानी 17 साल से सोशल मीडिया पर सक्रिय हूं आज तक ऐसी खबर जीवन में कभी नही देखी बहुत ही शर्मनाक अपने आप में चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया जगत के लिए शर्म से सिर झुकाने वाली खबर भगवान इनको शुद्धबुद्धि प्रदान करें। 🙏
मीडिया का स्तर वाकई गिरता जा रहा है। इस तरह के चैनलों ने पत्रकारिता में आमजनता के विश्वास को डगमगा दिया है। यह काफी गंभीर विषय है।