Rishabh Pant Car Accident Video: बाल-बाल बचे पंत, जलती कार की खिड़की तोड़ बाहर निकले

Rishabh Pant Car Accident Video- इंडियन क्रिकेटर टीम के 25 वर्षीय स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार 30 दिसंबर सुबह 5.30 बजे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे के पास एक्सीडेंट हो गया। वह अपनी मर्सिडीज कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। यह हादसा रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर हुआ था, उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार पलट गई ओर में कार में आग लग गई।

Rishabh Pant Car Accident का कारण

ऋषभ पंत का कहना हैं,की वह सुबह अपने घर रुड़की पहुंच कर मां को सरप्राइज देना चाहते थे। इसीलिए वह देर रात को दिल्ली से अपनी कार लेकर रुड़की के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई, जिसके कारण वह अपनी कार पर से अपना कंट्रोल खो बैठे ओर कार रेलिंग जा टकराई।

Rishabh Pant car Accident Video
Rishabh Pant Car Accident Photo

इस कार एक्सीडेंट के समय ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार में अकेले थे। ऋषभ पंत को सिर, पीठ व पैर में चोटें आई हैं। पंत का इलाज करने वाले डॉ. के अनुसार पंत की कोई हड्डी नहीं टूटी है। लेकिन ऋषभ पंत के दायें घुटने के ligament टूटे हैं। इन लिगामेंट की रिकवरी में 2 से 6 महीने तक का समय लगने की संभावना है। ऋषभ पंत के माथे में 2 चोटें हैं। व इन चोटों पर टांके लगाए गए हैं।

सीट बेल्ट पहने होते तो कार में झुलस सकते थे पंत

Rishabh Pant Car Accident के बाद एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहीं इस हॉस्पिटल के चेयरमैन व ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुशील नागर ने मीडिया को बताया कि MRI के बाद ही पता चल पायेगा कि उनके घुटने में कौन सी हड्‌डी टूटी है। वहीं उनको ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है। उसके बाद ही पता चल पायेगा की वह कब क्रिकेट खेल पाएंगे।

rishabh pant car accident mercedes
ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के बाद

डॉ. ने यह भी बताया कि वह अपनी मां को Surprise देने के लिए जा रहे थे। वहीं ऋषभ पंत सीट बेल्ट नहीं पहने थे। इसी कारण वह सुरक्षित बाहर आ गये। अगर वह सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लगने के बाद वह झुलस सकते थे।

BCCI report on pant
BCCI ने कहा- माथे, घुटने और कलाई में चोटें

Rishabh Pant Car Accident kaise Huaa

Rishabh Pant Car Accident सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर हुआ। झपकी के बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। उस वक्त कार की स्पीड 150 Km/h बताई का रही हैं। वही इस एक्सीडेंट के बाद कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई थी। यह जगह उनके घर से 10Km दूर है।

ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट के बाद हरियाणा के पानीपत जिले की रोडवेज डिपो के ड्राइवर सुशील व कंडक्टर परमिंदरजीत सिंह ने ही ऋषभ पंत को जलती कार से बाहर निकाला था। इस समय उनकी बस हरिद्वार से पानीपत आ रही थी। उनका कहना है कि ऋषभ पंत की कार दूसरी साइड से उछलकर उनकी बस के आगे आ गई थी।

ड्राइवर सुशील ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने चाहे, लेकिन तब तक कार 3 से 4 पलटी खाकर कंडक्टर साइड आ गई थी। लेकिन अब कार सीधी खड़ी थी, तब आनन-फानन में ड्राइवर ने बस रोकी।

जिसके बाद दोनों नीचे उतरे तो तब तक पंत की कार की डिग्गी से आग लगना शुरू हो गई थी। दोनों ने बिना देरी किये, कार के ड्राइवर साइड पर बाहर की तरफ लटके हुए ऋषभ पंत को खींच कर बाहर निकाला था। ओर पंत के पीठ पर चोट के निशान देख कच्चे डिवाइडर पर पेट के बल लेटा दिया। इसके बाद उन्होंने पंत की गाड़ी को चारों तरफ से देखा कि कहीं उसके अंदर को ओर सवारी तो नहीं है।

हादसे के बाद रोडवेज ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर व कंडक्टर ने एंबुलेंस कंट्रोल रूम नंबर 108 पर कॉल की। इसके बाद करीब 15 मिनट के अंदर मौके पर एंबुलेंस पहुंची। वहीं ऋषभ पंत के कहने पर उन्होंने उनकी मां को भी फोन किया था लेकिन उनका मोबाइल उस समय Switch Off था।

रोडवेज ड्राइवर ने एंबुलेंस ड्राइवर को बताया की यह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत है, इन को किसी अच्छे अस्पताल में ले जाया जाये। लगभग 20 मिनट तक उस दुर्घटना स्थल पर रोडवेज ड्राइवर कंडक्टर समेत तमाम बस की सवारियां खड़ी रही थी। जब पंत को वहां से अस्पताल के लिए ले जाया गया, तब रोडवेज बस ड्राइवर भी अपनी बस व सवारियों को लेकर पानीपत की ओर रवाना हुये थे।

ऋषभ पंत की मदद करने वालों को सम्मानित किया गया :- रोडवेज ड्राइवर व कंडक्टर दोनों को इस काम के लिए पानीपत के रोडवेज डिपो में उन्हें सम्मानित किया गया।

Rishabh Pant Car Accident Video: बाल-बाल बचे पंत, जलती कार की खिड़की तोड़ बाहर निकले

पीएम मोदी ने कॉल कर पूछा हाल

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत को कॉल कर उनका हल जाना। इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई के सचिव जयशाह ने ऋषभ पंत के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है। भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी पंत की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Pm Modi Mother News: पीएम मोदी की मां हीराबा नहीं रहीं

Rishabh Pant Car Accident Video: पंत कार एक्सीडेंट वीडियो

आप नीचे दिये लिंक के माध्यम से आप Rishabh Pant Car Accident Video देख सकते है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है, यह लिंक हमारे टेलीग्राम चैनल का है जहां कुछ वीडियो और फोटोज अपलोड की गई है या फिर हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए टेलीग्राम पर सर्च करे- Onekhabari

Join Telegram

Leave a Comment

You cannot copy content of this page