Rituraj 7 Sixes Video : ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़े: ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Vijay Hazare Trophy: Rituraj 7 Sixes Video in One Over : भारतीय युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने सोमवार 28 नवंबर 2022 को इतिहास रच दिया। ऋतुराज गायकवाड ने Vijay Hazare Trophy में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुये उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गये मैच में एक ओवर में 7 छक्के लगा दिये। इस कारनामे के बाद गायकवाड limited Overs Cricket में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

Rituraj 7 Sixes Video
Rituraj 7 Sixes Video : Twitter Screenshot

ऋतुराज गायकवाड ने यह कारनामा महाराष्ट्र की पारी के 49 वें ऑवर में किया। गायकवाड ने शिवा सिंह के इस ऑवर में एक गेंद नो बॉल थी। इस तरह यह ऑवर 7 गेंदों का हुआ और गायकवाड ने सभी 7 गेंद पर छक्के लगा दिये।

Rituraj 7 Sixes Video
Rituraj 7 Sixes Video : Screenshort

इस प्रकार गायकवाड ने शिवा सिंह के इस ओवर वर में कुल 43 रन बनाये। वहीं ऋतुराज गायकवाड ने इस पारी में 159 गेंदों पर कुल 220 रन बनाये। इस पारी में गायकवाड ने 10 चौके व 16 छक्के लगाये।

देखिए वीडियो : Rituraj 7 Sixes Video in One Over

आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके Rituraj 7 Sixes Video in One Over का वीडियो देख सकते है :- क्लिक करें

Rituraj 7 Sixes Video link : क्लिक करें

ट्विटर पर बीसीसीआई द्वारा गायकवाड के लगाए गए छक्कों  पर जारी किया गया एक वीडियो : क्लिक करें

Vijay Hazare Trophy 2022 : Maharashtra Vs Uttar Pradesh

ऋतुराज गायकवाड की इस शानदार पारी के साथ महाराष्ट्र ने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 330 रन बनाये। ऋतुराज गायकवाड की इस पारी में महाराष्ट्र की ओर से ओपनिंग की थी। गायकवाड के अलावा महाराष्ट्र का कोई भी अन्य बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतक भी नहीं लगा सका। केवल अंकित बावने व अजीम काजी ने 37-37 रन की छोटी सी पारी खेली। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने इस मैच में 66 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये।

Rituraj 7 Sixes Video
महाराष्ट्र टीम स्कोरबोर्ड

वहीं उत्तर प्रदश के बल्लेबाज Aryan Juyal की एक बढ़िया पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश 47.4 ओवरों में अपने 10 विकेट गंवाकर 272 रन ही बना सकी। इस प्रकार यह मैच महाराष्ट्र ने 58 रनों से जीता।Rituraj 7 Sixes Vijay Hazare Trophy

उत्तर प्रदेश टीम में IPL खेल चुके 4 गेंदबाज

ऐसा नहीं है कि ऋतुराज गायकवाड ने किसी हल्की गेंदबाजी टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में उतरी उत्तर प्रदेश की टीम में आईपीएल खेल चुके 4 गेंदबाज मौजूद थे। इनमें Ankit Rajput, Shivam Mavi, Karthik Tyagi & Karan Sharma शामिल हैं।

list A cricket में दूसरी बार एक ओवर में 43 रन बने

list A cricket में यह अब तक का दूसरा ऐसा मौका है, जब एक ओवर में 43 रन बने हैं। इससे पहले साल 2018-19 में न्यूजीलैंड की Domestic Cricket में ऐसा हुआ था। तब सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाज Willem ludic ने एक ओवर में 43 रन दिए थे। उस ओवर में लुडिक ने 2 नो-बॉल फेंके थे ओर नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के 2 बल्लेबाजों ने जो Carter & Brett Hampton ने मिलकर 6 छक्के लगाये थे। ओर उस ओवर में 1 चौका व 1 सिंगल भी बना था।

आप नीचे एक सूची देख सकते है जिसमें उन गेंदबाजों व बल्लेबाजों की नाम बताए गए है जब एक ओवर में 36 से ज्यादा रन बने हैं।

रन गेंदबाज बल्लेबाज टूर्नामेंट
43विलेम लुडिककार्टर, हैम्पटनNZC
43शिवा सिंहगायकवाड़विजय हजारे
39अलाउद्दीन बाबूई चिगुंबुराढाका लीग
38जेम्स फुलरस्कॉट स्टायरिसकाउंटी क्रिकेट
37हर्षल पटेलरवींद्र जडेजाआईपीएल
37पी परमेश्वरनक्रिस गेलआईपीएल
37एडी लेईजेपी डुमनीमोमेंटम कप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page